https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 20 सितंबर 2021

मुख्यमंत्री ने अनूपपुर पुलिस के कार्यो की प्रंशसा,कहा कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया

16 को सूदखोरो के विरूध 20 प्रकरण हुए थे दर्ज अनूपपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 20 सितम्बर को कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस के पूर्व में अनूपपुर जिले में सूदखोरों के विरुद्घ की गई प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सूदखोर रैकेट का भंडाफोड़ करने की कार्यवाही उल्लेखनीय है। मुख्यमंत्री ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया है। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी सूदखोरों एवं अपराध माफिया के विरुद्घ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि जिले के कोयलाचंल क्षेत्र कोतमा, भालूमाड़ा एवं बिजुरी में सूदखोरी के विरूध 24 अगस्त को एक ही समय पर 10 ठीकानों पर दबिश देते 10 प्रकरण में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 500 से अधिक परिवारों के लगभग 55 लाख रूपए नगद, 160 चेकबुक, 710 ब्लैंक चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पेनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र, 80 अंकसूची, 25 ऋण पुस्तिका सहित सैकड़ों कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज, कोरे नोटराईज्ड दस्तावेज एवं अन्य दस्तावेज जप्त किये गए है। दूसरी कार्यवाई 11 सितम्बर को 10 प्रकरण में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया जिनसे 115 पासबुक, 147 हस्ताक्षर युक्त खालीचेक, 377 एलआईसी बांड, 47 चेकबुक, 68 शपथ पत्र, 51 आधार कार्ड, 30 खालीचेक, 28 एटीएम कार्ड, 22 पेनकार्ड, 12 स्टांप, 14 इकरार नामा एवं कई अंक सूची, ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज जिनमें रजिस्ट्रिी एवं सैकड़ो कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज जप्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...