https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 सितंबर 2021

आजीविका मिशन के नाम ठगी कर निकाला 4 लाख का लोन पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

एसपी ने सुनी शिकायतें निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को दिए निर्देश अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की सक्रियता एवं जिले में अवैध कार्यो सहित अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने पर कई फरियादी अब जिले के थानों व चौकी को छोडक़र सीधे पुलिस अधीक्षक से अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे है। 27 सितम्बर को जिले में कई आवेदको ने अपनी शिकायत दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आवेदको की समस्याओं प्रमुखता के सुनते हुए तत्काल आवेदको की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को कार्यवाही के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। शिकायतों में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की संगठन के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हस्ताक्षर करा लेने एवं धोखाधड़ी करते हुए समूह की राशि को फर्जी तरीके से आहरित किए जाने, सेंदुरी रेत खदान से नगदहा रेत स्टॉक में लगी गाडिय़ों व डीजल प्रदाय का भुगतान कराए जाने, धोखाधड़ी कर राशि आहरण किए जाने के साथ मारपीट करने पर रामनगर थाने में पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किए जाने के आवेदन शामिल रहे। संकल्प ग्राम संगठन की अध्यक्ष भागवती केवट पति रतन केवट ग्राम रेउंदा थाना रामनगर एवं अन्य महिला सदस्यों ने शिकायत देते हुए बताया कि लगभग 2 वर्ष पहले सुलोचना अहिरवार जो अपने आप को मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की नोडल अधिकारी बताते हुए गांव की 14 महिलाओं को एकत्र कर समूह बनवाते हुए हम लोगो का अंगूठा व हस्ताक्षर करवाते हुए ग्रामीण बैंक आमाडांड में खाता खुलवाया गया, जिसके बाद वर्ष 2020 में उनके द्वारा एक मशीन देकर चली गई, बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। जब बैंक के अधिकारियों द्वारा लोन चुकाने की बात कही तो पता चला कि हमारे नाम 4 लाख के लोन हैं, जिस पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कहीं। इसी तरह मोहन राठौर, मो. सिराज सहित अन्य आधा दर्जन से अधिक लोगो ने के.जी. डेवल्पर्स कंपनी द्वारा उनके गाडिय़ों को भाड़े में लगाकर 9 लाख 99 हजार 200 रूपए का बकाया बिल नही दिए जाने जिसमें संतोष सिंह (पेट्रोल पंप आस्था फिलिंग स्टेशन जैतहरी) की राशि 6 लाख 11 हजार, मो. सिराज का 1 लाख 2 हजार, मोहन सिंह राठौर का 60 हजार, आकाश तिवारी का 49 हजार 200, प्रफुल्ल कुमार मेहता का 12 हजार, बिजेन्द्र राय का 30 हजार, कमलेश जायसवाल का 1 लाख 8 हजार एवं अजीत दुबे का 27 हजार रूपए नही दिए जाने की शिकायत, भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दैखल के जय सिंह पिता स्व. सोनसाय सिंह ने मनधारी सहीस पिता रूपदास सहीस निवासी दैखल द्वारा धोखाधड़ी कर स्टेट बैंक शाखा जमुना कोतमा से 5 सितम्बर 2019 से 5 फरवरी 2020 तक अनवरत राशि का आहरण किया गया, जानकारी होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर 5 लाख का चेक दिया गया जिसमें राशि नही थी जिस पर कार्यवाही किए जाने तथा ललिता केवट पति संतोष केवट निवासी ग्राम पिपरहा तहसील कोतमा द्वारा 26 सितम्बर की दोपहर को मूलचंद केवट द्वारा पुराने जमीनी विवाद को लेकर डंडा से मारपीट करते हुए अश्लील शब्दो का प्रयोग करने एवं शिकायत थाना रामनगर में दर्ज कराने के बाद भी कार्यवाही नही किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...