https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 सितंबर 2021

अनूपपुर: पूर्व विधायक की चेतवनी कर असर, शुरू हुआ रेल्वे फ्लाईओवर का कार्य

सडक़ पर दिखे अधिकारी और ठेकेदार के लोग अनूपपुर। पूर्व विधायक अनूपपुर के पूर्व विधायक, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामलाल रौतेल ने अनिश्चितकालीन उपवास की चेतवनी के बाद 8 सितम्बर को पुल निगम शहडोल का अमला सडक़ पर उतरते हुए फाटक के दोनों छोर खड़े किए जाने वाले खभ्भों के लिए स्थानों को चिह्नित करते हुए सडक़ की चौड़ाई का परिमाप किया है। पुल निगम के के साथ ठेकेदार के कर्मचारियों परिमाप किया। जिसमे खभ्भे के लिए अनुमानित स्थल पर निशान लगाए, जहां अब पिलर की खुदाई का काम किया जाएगा। फाटक के दोनों ओर 10 खभ्भे होगे। कोतवाली थाना की ओर से ६ पिलर, जबकि जिला अस्पताल की दिशा से 4 पिलर को खड़ा किया जाएगा। वहीं दोनों छोर पर 50-50 मीटर ल बी बीबीसी का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 3-3 मीटर की चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इससे पूर्व पुल निगम द्वारा ओवरब्रिज निर्माण के लिए दो बार स्वाइल टेस्टिंग का कार्य पूरा कराया जा चुका है। लेकिन रेलवे द्वारा तीसरी लाइन की कार्ययोजनाओं में स्पॉन निर्माण की डिजाइन में बार बार बदले गए डिजाइन से निर्माण कार्य ल बे समय तक अटका रहा। लेकिन अब रेलवे के साथ शासन की हरी झंडी के बाद पुल निगम द्वारा कार्य आर भ कर दिया गया है। जिसमें बिजुरी की कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 12.01 करोड़ की लागत से लगभग 519.44 मीटर ल बी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। ज्ञात हो कि रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी से नाराज पूर्व विधायक अनूपपुर के पूर्व विधायक, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामलाल रौतेल ने अनिश्चितकालीन उपवास की बात कहीं थी। जिसमें उन्होंने ओव्हर ब्रिज स्वीकृत और राशि आवंटित, वर्षों पहले लोगों को करोड़ो रुपये मुआवजा वितरण, टेंडर स्वीकृत होने के बावजूद ब्रिज आज तक कार्य शुरु ना होने से 13 सितंबर से अनिश्चित कालीन उपवास पर बैठेंने की चेतवनी के बाद का असर दिखा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...