https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

नगर में यातायात व्यवस्था की बैठक में पुलिस एवं प्रशासन ने लिए गये कई निर्णय

अनूपपुर। जिला मुख्यालय में यातायात व्यवास्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं अव्यवस्था को दूर करने की दिशा में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देश पर यातायात जागरूकता हेतु बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, तहसीलदार भगीरथ लहरे, थाना प्रभारी कोतवाली खेमसिंह पेंद्रो,व्यापारी वर्ग, जनप्रतिनिधि सहित अन्य जन उपस्थित रहे। बैठक में यातायात की अव्यवस्थाओं को दूर करने के संबंध में सुझावों में मुख्य रूप पार्किंग की समस्या,ऑटो स्टैण्ड व पार्किंग की समस्या दूर करने हेतु पार्किंग के लिए ऑटो स्टैण्ड, ऑटों किराया की दर एवं वर्दी निर्धारण, प्रीपेड पार्किंग की व्यवस्था, रेस्टहाउस के सामने अतिक्रमण मुक्त कर हॉकर जोन बनाने,बैंको व अन्य संस्थाओं के सामने अव्यवस्थित पार्किंग कों व्यवस्थित करनें पर चर्चा की गई। चेतना नगर के शंकर मंदिर तिराहा एवं सेन्ट्रल बैंक तिराहे के पास टैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है। जहॉ यातायात पुलिस की तैनाती कराने को लेकर अपने विचार रखें। बिना नम्बर के वाहनों पर चलानी कार्यवाई के पूर्व नम्बर प्लेट पर मौके पर लिखवाया जाए एवं हेलमेट चालान के स्थान पर दसी राशि से हेलमेट देने का नवाचार के सुझाव मिले। बैठक में सुझावो पर पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऑटो पार्किंग एवं प्रीपेड पार्किंग व्यवस्था को लेकर पुलिस, राजस्व एवं नगर पालिका की एक संयुक्त टीम क्षेत्र का भ्रमण कर स्थान चिन्हित करेगी। पार्किंग एवं अतिक्रमण समस्या को दूर करने के लिए पुलिस पहले लोगों को समझाईश देगी, तत्पश्चात उनके विरुद्ध नियम का पालन न करने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में पीली लाइन व सफेद लाइन का भी पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिससे वाहन पार्किंग व्यवस्था बनी रहे। यातायात से संबंधित नवीन नवाचार कराये जाएगें। ट्रैफिक जाम वाले स्थान को चिन्हित कर यातायात पुलिस यातायात पुलिस की तैनाती एवं संस्थागत संस्थानों एवं बैंके के कारण पार्किंग की समस्या के संबंध में शीघ्र बैठक कर समस्या के निदान की बात कहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...