https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 22 सितंबर 2021

जिले में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य को प्राप्त करने मे 21 हजार कदम शेष

अब तक 5 लाख 32 हजार से अधिक व्यक्तियों ने लगवाया कोविड टीका अनूपपुर। जिले में कोरोना टीकाकरण की कुल लक्ष्य में 20 हजार 901 लोगो को लगना शेष हैं। इसमें 18 से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुवती महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। जिसमे 5 लाख 53 हजार 48 लोगों को लगाने का लक्ष्य रखा गया। जहां अब तक 5 लाख 32 हजार 147 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 4 लाख 47 हजार 14 व्यक्तियों ने प्रथम व 85 हजार 133 व्यक्तियों ने द्वितीय डोज लगवाई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 514 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 3 हजार 509 हेल्थ को द्वितीय, 2 हजार 734 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम डोज व 2 हजार 66 को द्वितीय, 18 से 44 वर्ष के 2 लाख 80 हजार 363 व्यक्तियों को प्रथम तथा 33 हजार 517 व्यक्तियों को द्वितीय, 45 से 59 वर्ष के 1 लाख 6 हजार 843 व्यक्तियों को प्रथम व 29 हजार 780 व्यक्तियों को द्वितीय, 60 वर्ष से अधिक आयु के 48 हजार 764 व्यक्तियों को प्रथम और 15 हजार 944 व्यक्तियों को द्वितीय, 2 हजार 903 गर्भवती महिलाओं को प्रथम एवं 290 गर्भवती महिलाओं को द्वितीय, 893 शिशुवती महिलाओं को प्रथम एवं 27 शिशुवती महिलाओं को कोविड-19 का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...