https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 22 सितंबर 2021

अनूपपुर: गया जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 6 गभ्भीर 28 घायल

बैहार घाट के मोड़ में बाईक सवार को बचाने हुआ हादसा अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहार घाट में बिलासपुर से पितरों के तर्पण के लिए बिहार के गया जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस 22 सितम्बर की दोपहर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार लगभग 28 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार जैतहरी व राजेन्द्रग्राम,आरटीओ पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जिसमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उनका प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के भेजा गया। जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर को बस क्रमांक सीजी 11 डीबी 1822 जो की बिलासपुर से गया के लिए निकली थी, 22 सितम्बर की सुबह अमरकंटक में सभी तीर्थयात्रियों सहित मैहर के लिए रवाना हुई। तभी बैहरघाट के पास मोड़ से नीचे उतरने के दौरान सामने से आ रही बाइक को बचाने में बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, तेज रफ्तार से दौड़ रही बस अचानक बीच सडक़ पर पलट गई। इस घटना में बाइक सवार तो बाल-बाल बच गया, लेकिन बस में सवार २८ से अधिक तीर्थयात्री घायल हो गए। इसमें चालक को भी चोंटे आई, जबकि खलासी बाल बाल बच गया। बस के पलटते ही अंदर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार बस के सामने और खिडक़ी का कांच तोड़ते हुए घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान बस पलटने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जैतहरी पुलिस थाना सहित राजेन्द्रग्राम और एसडीएम को दी गई। जिसमे गंभीर घायलो में 55 वर्षीय भूरी बाई यादव पति झिंगुर यादव निवासी बम्हनीडीह, 85 वर्षीय नारद प्रसाद पिता भैयाराम कश्यप निवासी बेलरा थाना बेलरा जिला जांजगीर चापा, 41 वर्षीय घनश्याम मरावी पिता रणवीर सिंह मरावी निवासी कोटेतारा, 50 वर्षीय सुरवारी बाई पति नोहर सिंह पटेल निवासी दिमानी, 61 वर्षीय रामेश्वरी मरावी पति गेंद सिंह निवासी कोटेतरा, 65 वर्षीय गेंद सिंह मरावी पिता स्व. नटवर सिंह मरावी निवासी कोटेतरा एवं 35 वर्षीय कौशिल्या मरावी पति घनश्याम सिंह मरावी वर्ष को गंभीर चोटे आई है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग के किरर घाट में भूस्खलन होने के कारण पूर्णत: बंद कर दिया गया है तथा वैकल्पिक व्यवस्था में जैतहरी के बैहार घाट होकर अमरकंटक जाना पड़ रहा है। पूर्व में भी बैहरघाट मार्ग से बहाल किए गए यातायात व्यवस्था में 22 सितम्बर को जैतहरी के बैहरघाट पर दूसरी बार बस पलटने की घटना घटी। जिसमें कई यात्री गंभीर घायल हुए थे साथ ही बस का कंडेक्टर की बस में दबकर मौत हो गई थी। बस पलटने की सूचना पर दोनों थाना क्षेत्रों के साथ पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी,जैतहरी विजय डेहरिया,तहसीलदार टीआर नाग, जैतहरी भावना डेहरिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं जैतहरी थाना प्रभारी केके त्रिपाठी ने बस पलटने की सूचना पर तत्काल मोजरबियर पावर प्लांट जैतहरी की एम्बुलेंस वाहन सहित सीएचसी जैतहरी की एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस वाहन को मौके पर भेजा। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा निजी वाहनों की भी सहायता लेते हुए सभी घायल को सीएचसी जैतहरी में भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...