https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

लक्ष्य पाने रात के अंधेरे में टॉर्च जलाकर किया टीकाकरण, फिर भी लक्ष्य से रहें दूर

टीकाकरण केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं पर चुप्पी, रात में महिला कर्मियों की सुरक्षा पर नही ध्यान अनूपपुर। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े-बड़े दावे किए किन्तु सोमवार को शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य का पाने में सफल नहीं हो सकें। किन्तु इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को अव्यवस्थाओं के बीच द्वारा अंधेरे में मोबाईल की रोशनी में देर रात तक टीका लगाया गया। जानकारी अनुसार 27 सितम्बर को टीकाकरण महा अभियान 4.0 के तहत कोतमा वार्ड क्रमांक 1 चौपाटी में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में अंधेरा होते हुए रात लगभग 8.30 बजे तक मोबाइल की रोशनी में स्वास्थ्य कर्मी लोगो को कोरोना टीकाकरण लगाते देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हुआ। टीकाकरण केन्द्र में प्रशासन द्वारा न तो विद्युत की व्यवस्था की गई और न ही टीका लगवाने आने वाले लोगो के लिए बैठाने के साथ पेयजल की व्यवस्था नही की गई। वहीं प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य को पाने के लिए लगातार टीकाकरण के लिए दवाब देते हुए रात तक कार्य करवाकर खुद की वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया। वहीं सुबह से टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों जिनमें वेरीफायर, एएनएम, सुपरवाईजर एवं आशा कार्यकर्ता व सहायिका रात 9 बजे तक लगातार 200 लोगो का टीकाकरण किए। अंधेरे में भी हुआ वैक्सीनेशन, प्रशासन उदासीन टीकाकरण केन्द्र में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नगर पालिका सीएमओं, जनपद सीईओ एवं बीएमओं की रही है। लेकिन उनकी उदासीनता के कारण इस सेंटर में किसी तरह की व्यवस्थाओं पर ध्यान नही दिया गया, जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मी रात के अंधेरे में बिना बिजली के भी लोगो को कोविड़ का टीकाकरण लगाते हुए देखे गए। वहीं टीकाकरण के बाद लोगो के बैठने व्यवस्था तो दूर स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए अंधेरा में ही कार्य करने छोड़ दिया गया। इतना ही नही सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगातार कार्य करने के बाद महिला कर्मियों को सुरक्षित घर तक छोड़ा नहीं गया। इनका कहना है नपा सीएमओं, जनपद सीईओ एवं मेरे द्वारा टीकाकरण केन्द्र का चयन किया गया था, वार्ड क्रमांक 1 कोतमा में बनाए गए सेंटर पर व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नपा की थी। लेकिन नपा कोतमा द्वारा व्यवस्था नही की गई और स्वास्थ्य कर्मियों को अंधेरे में टीकाकरण करना पड़ा। डॉ.के.एल. दीवान, बीएमओं कोतमा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...