https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 18 सितंबर 2021

सभ्भागीय प्रभारी के आश्वाशन बाद उपूर्व विधायक का उपवास कार्यक्रम स्थगित

फ्लाईओवर निर्माण को लेकर 5 दिनों हो रहा था उपवास, कार्य का हुआ श्रीगणेश अनूपपुर। कार्य की मंजूरी के बाद भी फ्लाईओवर निर्माण न होने को लेकर नाराज पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल द्वारा 13 सितम्बर से प्रारभ्भ किया गया अनिश्चितकालीन उपवार 17 सितम्बर की रात समाप्त हो गया। वहीं 18 सितम्बर को विभाग ने कार्य प्रारभ्भ करा दिया। अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रभारी व पूर्व अनूपपुर विधायक के पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे होने की सूचना और सत्ता व प्रशासन के खिलाफ विरोध की सभ्भावना को देखते हुए 17 सितम्बर की रात 10 बजे प्रदेश महामंत्री व पार्टी सभ्भागीय प्रभारी हरिशंकर खटीक अनूपपुर पहुंचे, जहां घंटो पूर्व विधायक व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उपवास समाप्त करने के लिए मनाया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री ने कलेक्टर व पुल निगम अधिकारियों से कार्य प्रारभ्भ नहीं होने के स बंध में जानकारी ली। जिसमें भोपाल से पुल के डिजाइन अप्रवूल न होने की जानकारी देते हुए शुरूआत रूप में कार्य प्रारभ्भ कर दिए जाने की बात कही। वहीं कलेक्टर द्वारा इन प्रक्रियाओं में 18 सितम्बर से कार्य प्रारभ्भ होने का आश्वासन दिया गया। जिसपर प्रदेश महामंत्री ने संतोष जाहिर करते हुए पूर्व विधायक से अपना उपवास समाप्त करने का आग्रह किया। इस मौके पर प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रदेश महामंत्री ने उपवास समाप्त होने की जानकारी दी।
वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि सभ्भागीय प्रभारी की बात रखते हुए अपना उपवास स्थगित करता हूं किन्तु कार्य प्रारभ्भ नहीं हुआ तो पूर्व में दिये गये पत्र पर खड़ा हूं। ज्ञात हो कि 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री को दिये पत्र में कहा था कि कार्य शुरू नहीं हुआ तो 23 सितम्बर से अन्न-जल का त्याग करूंगा। सेतु निगम ने 18 सितम्बर की शाम से बनने वाली सडक़ की खुदाई का कार्य प्रारभ्भ कर दिया हैं। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने ठेकेदार के लोगो को निदेशित किया कि रविवार से पूरी मशीनरी के साथ कार्य करें। अब कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। अभी बिजली के खभ्भों,पानी के पाईप लाईन के स्थनांतरण कार्य होगा। नक्से की मंजूरी के बाद फ्लाईओवर के कार्य में गति आयेंगी। इस दौरान पुल निगम के एसडीओ उपयंत्री सहित पूरा अमला मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...