https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर ने दिए नवीन निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया हैं। विदित हो कि जिले में विगत सप्ताह कोरोना के 5 नये संक्रिमत प्राप्त हुए, जिनमें कोतमा नगर में 2, अनूपपुर नगर में 1 एवं जैतहरी ब्लॉक के ग्राम टकहुली में 2 संक्रमित शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मीना ने मंगलवार को जारी नवीन आदेश में निर्देशित किया हैं कि जिले में प्रभावशील दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 का सख्ती से पालन करा जनसमूह के एकत्रित होने वाली गतिविधियों को नियंत्रित किया जाए, जिससे संक्रमण ना फैले। कोरोना के प्रारंभिक रोकथाम हेतु मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कराना आवश्यक है, इसके लिए सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी पूर्व की तरह बाजारों, चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क कव्हर के व्यक्तियों, दुकानदारों पर अर्थदण्ड अधिरोपित कर उन पर दाण्डिक कार्यवाही कर प्रतिदिन रिपोर्ट देना देने की बात कहीं। जिले की अन्तर्राज्यीय सीमाओं अमरकंटक, वेंकटनगर एवं मनेन्द्रगढ़ रोड पर राज्य की सीमा में चेक पोस्ट स्थापित कर आवागमन को नियंत्रित किया जाने एवं आवागमन करने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...