https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

रेल उपभोक्ता सलाहकार बैठक में नागपुर तक सीधी ट्रेन, रींवा-चिरमिरी के परिचालन की उठी मांग

अनूपपुर। मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक 24 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय), पुलकित सिंघल एवं शाखाधिकारियों सहित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति अनूपपुर से गजेन्द्र सिंह एवं रामदास पुरी सहित कुल 25 सदस्यों शामिल हुए। रामदास पुरी ने रामदास पुरी ने हरद रेलवे स्टेशन के पास रोडओवर ब्रिज का निर्माण करने, रींवा-चिरमिरी पैसेंजर का परिचालन सहित 11 सूत्रीय मांगों पर ध्यानाकर्षण कराया। गजेन्द्र सिंह ने अनूपपुर स्टेशन के सरकुलेटिंग क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनाने तथा नागपुर तक सीधी ट्रेन की सुविधा की बात रखी। रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु रामदास पुरी ने वाणिज्य प्रबंधक कों बैठक उपरांत 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमे अनूपपुर रेलवे स्टेशन में प्लेट फार्म 2-3 में फर्शीकरण एवं शेड विस्तार,हरद रेलवे स्टेशन में ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया जाए। रीवा -चिरमिरी ट्रेन का परिचालन पुन: प्रारंभ, अनूपपुर रेलवे फाटक से सब स्टेशन तक सीसी रोड बनाया जाए। मेडियारास अंडरब्रिज से चकेठी मार्ग निर्माण कराने, धुरवासिन रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म और शेड निर्माण, जैतहरी स्टेशन मे उत्कल,नर्मदा एक्सप्रेस का स्टापेज करने, अनूपपुर- जैतहरी के मध्य हर्री ,बर्री,भगतबांध के लोगों के लिये अंडरब्रिज बनाने, जैतहरी में हाईवे सब लिमिटेड संकरा है। उसे सही कर अंडर ब्रिजों से जल निकासी व्यवस्था करने की मांग की। पुरी बताया कि रेल प्रंबंधन से सुविधाओं के विस्तार पर गंभीरता से विचार करने की बात कहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...