शनिवार, 11 सितंबर 2021
अनूपपुर: सूदखोरों पर फिर कसा शिंकजा 10 प्रकरण में 8 गिरफ्तार
पासबुक,एलआईसी बांड,चेक बुक सहित अन्य दस्तावेज जब्त
अनूपपुर। कोतमा अनुभाग में सूदखोरी के विरूद्ध चलाए गए अभियान में अनूपपुर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्यवाही 11 सितम्बर शुक्रवार को छापामार कार्यवाही करते हुए 10 प्रकरण में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 115 पासबुक, 147 हस्ताक्षर युक्त खालीचेक, 377 एलआईसी बांड, 47 चेकबुक, 68 शपथ पत्र, 51 आधार कार्ड, 30 खालीचेक, 28 एटीएम कार्ड, 22 पेनकार्ड, 12 स्टांप, 14 इकरार नामा एवं कई अंक सूची, ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज जिनमें रजिस्ट्रिी एवं सैकड़ो कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज जप्त किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में हंश कुमार, अनुज मिश्रा, चंचल सिंह,राजकुमार पांडेय, दीपक नागवानी, लियाकत अली, सम्पति जैन, फूलमती केवट को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि कोयलांचल में आदिवासियों एवं अन्य कॉलरी कर्मचारियों की मजबूरी का फायदा उठाकर दोगुने ब्याज पर ऋण एवं जरूरतमंदो को उनका लोन पास करवाकर फर्जी तरीके से राशि अपने खातों में आहरित किए जाने की शिकायत पर 11 सितम्बर को 10 पुलिस टीम गठित कर सूदखोरों के खिलाफ छापामारी कार्यवाही करते हुए 10 प्रकरण में 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है,जिनसे 115 पासबुक, 147 हस्ताक्षर युक्त खालीचेक, 377 एलआईसी बांड, 47 चेकबुक, 68 शपथ पत्र, 51 आधार कार्ड, 30 खाली चेक, 28 एटीएम कार्ड, 22 पेनकार्ड, 12 स्टाम्प, 14 इकरार नामा एवं कई अंक सूची, ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज जिनमें रजिस्ट्रिी एवं सैकड़ो कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज जप्त किया गया है। वहीं दो आरोपित परवेज एवं हरजीत फरार बताए जा रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम गठित की गई है। अरोपितों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 386, 120बी, 506 बी, 3(2)5 एससीएसटी एक्ट एवं 3,4 म.प्र. ऋणियों से संरक्षण अधिनियम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं हिरासत में लिये गये 8 आरोपियों से से पुलिस की पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व 24 अगस्त को सूदखोरी के मामले में पुलिस ने लगभग 55 लाख रूपये नगद, 160 चेकबुक, 710 ब्लैंक चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पेनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र, 80 अंकसूची, 25 ऋण पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेजए जब्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन की देखरेख में एसडीओपी अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, कोतमा सहित रक्षित निरीक्षक अमिता सिंह, निरीक्षक केके त्रिपाठी, मनोज दीक्षित, अजय सिंह पवार, जालम सिंह ठाकुर, जोधन सिंह, राकेश बैस, एमबी प्रजापति, सूबेदार वीरेन्द्र कुमरे, उप निरीक्षक त्रिलोक बल्लारे, सुमित कौशिक के साथ अन्य शामिल रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें