https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

गणेश प्रतिमा निर्धारित मापदंड से न रखने पर दो समिति को नोटिस जारी

अनूपपुर। जिले में गणेश उत्सव से पूर्व शांति समिति में आयोजकों को दी गई सूचनाओं के आधार पर प्रतिमा स्थापित किए के दिए निर्देश के उल्लंघन में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो समिति को नोटिस थमाया है। जिसमें दोनों पूजा समिति वरदायनी गणेश समिति स्टेट बैंक रोड और सदभावना गणेश उत्सव समिति रामजानकी मंदिर मार्ग संस्थाओं को दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में बताया गया है कि शांति समिति के दौरान कोविड गाइडलाइन के सम्बंध में जानकारी दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी गाइडलाइन का पालन न करते हुए समिति के पंडाल में गणेश प्रतिमा निर्धारित मापदंड से अधिक रखते हुए गणेश प्रतिमा का शासन को सूचना दिए बगैर स्थापना किया है, जो गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...