https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

अनूपपुर: मंत्री बिसाहूलाल के प्रयास से जिले में पांच निर्माण कार्यो को मिली स्वीकृति

बर्री रेल ओव्हर ब्रिज, अनूपपुर बॉयपास सहित तीन अन्य कार्य शामिल अनूपपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले में विकास कार्यो की नये 5 विकास कार्यो की स्वीकृत दिलाई है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने बताया कि स्वीकृत हुए विकास कार्यो में अनूपपुर-बिलासपुर रेलवे लाईन बर्री में ओव्हरब्रिज का निर्माण 200 करोड़, अनूपपुर सामतपुर हर्री मार्ग तिपान नदी पर पुल निर्माण 3 करोड़ 10 लाख, ग्राम चोलना पड़ोर मार्ग के किमी 5/2 में सोन नदी पहुंच मार्ग सहित उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 14 करोड़ 96 लाख, सामतपुर हर्री मार्ग 2 करोड़ 60 लाख एवं अनूपपुर शहर के जैतहरी के लिए बायपास मार्ग 21 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत दिलाई हैं। जिनका कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने बताया कि इन पांचो निर्माण कार्यो को लेकर लगातार मांग की जा रही थी, जिसमें भारी वाहन के लिए बायपास बनने पर सडक़ में दवाब कम होगा और लोगो को आवागमन करने में आसानी होगी। वहीं बर्री रेल ओव्हर ब्रिज बन जाने से हर्री-बर्री से सटे कई ग्रामों के ग्रामीणों को भी आवागमन में सुविधा मिल सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...