https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 सितंबर 2021

अनूपपुर: बालगृह की मान्यता रद्द,संचालनालय के आदेश पर हुआ बंद

बाल कल्याण समिति कटनी भेजें गये बच्चे अनूपपुर। अनाथ बच्चों के लिए जिला मुख्यालय में संचालित ममता बालगृह की मान्यता रद्द होने के बाद संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त निर्देश पर बंद कर दिया गया है। जिसमें 9 बच्चों को रह रहें थे जिन्हें बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। दो बच्चे वापस अपने घर लौट गए दो को बाल कल्याण समिति बच्चे एवं उनके स्वजनों से परामर्श लेकर कटनी भेजने की तैयारी की जा रहीं है। बालगृह को बंद क्यों करनें का कराण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। 31 अगस्त को संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग से अनूपपुर में अशासकीय संस्था को बंद करने का आदेश आया और जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में बालगृह शनिवार से बंद कर दिया। अनाथ बच्चों के लिए संस्था भविष्य संवारने का काम कर रहा था इसके बंद होने से अब कई बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं वह अन्य स्वजनों के पास लौट गए हैं और इसका प्रभाव संस्था में कई वर्षों से काम कर रहे 10 कर्मचारियों पर पड़ा है जिनका रोजगार छिन गया है। संचालनालय का आदेश पत्र मिलते ही जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा बालगृह को बंद कराने में जिस तरह जल्दबाजी दिखाई गई वह चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है संस्था की भ्रामक जानकारी भेज कर यह बाल गृह बंद करा दिया गया है। इस ममता बालगृह के बंद हो जाने से अब पूरे संभाग में अनाथ बच्चों का आश्रय स्थल नहीं रह गया है। यहां कार्यरत कर्मचारी अब बेरोजगार हो गए हैं इनमें छात्रावास अधीक्षक, हाउस फादर, लेखाकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टाफ नर्स, रसोइया, सहायिका, सुरक्षा प्रहरी, सफाई कर्मी, कोचिंग टीचर आदि शामिल हैं। बताया गया कि छह माह पहले संचालनालय ने कुछ मामलों पर जवाब मांगे थे जिस पर अशासकीय संस्था ममता बाल गृह द्वारा जवाब भी दिए गए। अचानक आए आदेश से संस्था भी अचंभित है। कहा गया अगर कोई समस्या थी तो कमेटी का गठन कर उसका निराकरण किया जाना चाहिए था पर ऐसा न कर एक तरफा कार्यवाही की गई। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी विनोद परस्ते ने बताया कि बालगृह में नौ बच्चे रह रहे थे जिसमें शहडोल के तीन उमरिया जिले के दो और अनूपपुर के चार बच्चे थे। उमरिया और शहडोल के बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। अनूपपुर के दो बच्चे वापस अपने घर लौट गए दो को बाल कल्याण समिति बच्चे एवं उनके स्वजनों से परामर्श लेकर कटनी भेजने की तैयारी की जा रहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...