https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

फरार अरोपित ने न्यायालय में किया समर्पण, आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार,पहुचा जेल

मामला घर में अवैध शराब रखने वाले का

अनूपपुर। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सेवेतिया की न्यायालय ने आबकारी वृत्त राजेन्द्रग्राम में घर में अवैध शराब रखने का फरार अरोपित दुर्गाप्रसाद जैसवाल निवासी ग्राम पकरीटोला थाना राजेन्द्रग्राम ने 3 सितम्बर को न्यायालय में समर्पण किये जाने के बाद आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया, इसके बाद न्यायालय में जमानत आवेदन दिया जिस पर सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय के विरोध के बाद खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

अभियोजन मीडिया प्रभारी ने बताया कि 30 जुलाई 2021को मुखबिर की सूचना आबकारी उप.नि. कृष्णकांत उइके राजेन्द्रग्राम ने मकान में छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपित के घर से 63 लीटर देशी हाथ भट्टी शराब जब्त किया था। आरोपी मौके से फरार हो गया था जबकि सहआरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को आरोपी ने न्यायालय में समर्पण किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात आरोपी ने  न्यायालय में जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे खारिज करते हुए जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...