https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 सितंबर 2021

कोरोना केलिए अधिकारियों ने दी घर-घर दस्तक के बाद भी लक्ष्य से दूर टीकाकरण

8 बजे तक 44.75 प्रतिशत हुआ टीकाकरण अनूपपुर। कोरोना से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन आज के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास कर रहा हैं किन्तु शासन के दिये गये लक्ष्य 24 हजार 630 पाने के लिए पूरे जिले के अधिकारियों को मैदान में उतारने के बाद भी पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा हैं। सोमवार को टीकाकरण महाअभियान 4.0 के तहत जिले में 129 टीकाकरण केन्द्रों व 70 मोबाइल टीमों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया गया। सायं 8 बजे तक 10 हजार 973 लोगो को टीका लगाया जा चुका हैं। घर-घर अधिकारियों व मैदानी अमले ने दी दस्तक टीकाकरण महाअभियान 4.0 के तहत अब कोई ना छूटे लक्ष्य के अंतर्गत प्रथम डोज से वंचित लोगों तथा द्वितीय डोज की समयावधि पूर्ण होने के बाद भी द्वितीय डोज नहीं लगवा पाने वाले लोगों को चिन्हित कर घर-घर दस्तक देकर प्रेरित करने ग्रामीण क्षेत्रों 21 व शहरी क्षेत्र के 7 कलस्टर बनाकर 28 जिला स्तरीय अधिकारियों को मैदानी क्षेत्र की जिम्मेदारी देकर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के सतत प्रयास के तहत सोमवार को महाअभियान के दिन सुबह से ही जिला स्तरीय से नियुक्त नोडल अधिकारी तथा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व स्वसहायता समूह की महिलाएं, स्वयंसेवी संगठनों के लोग तथा जनअभियान परिषद के वालंटियर्स, जनप्रतिनिधिगण, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगी व ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक के साथ ही शिक्षक, पुलिस कर्मी ने लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण केन्द्र पहुंचाने तथा मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण कराने में सक्रिय भूमिका निभाते दिखे। टीकाकरण के लिए टीम को समझाने तथा टीकाकरण से वंचित लोगों को प्रेरित करने के लिए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने टीम के साथ सतत क्षेत्र भ्रमण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत देखे गए। अधिकारियों ने टीकाकरण से वंचित लोगों को अपने वाहन से टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने व वापस घर तक छो$डने एवं ऐसे लोग जो टीकाकरण केन्द्र तक आने में सक्षम नहीं थे, उन्हें उनके घर पर मोबाइल टीम ले जाकर टीकाकरण कराया। लक्ष्य साधने महिला अधिकारियों ने निभाई भूमिका महाअभियान के तहत अब कोई छूटे ना के तहत महिला अधिकारियों महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक मंजूषा शर्मा, खनिज अधिकारी आशालता वैद्य, लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत ने सक्रिय भूमिका निभाकर कोविड टीका के हितग्राहियों को टीकाकृत करने मैदानी क्षेत्रों में मोर्चा संभाल रखा था। महिला अधिकारियों ने महिलाओं को प्रेरित कर टीकाकरण कराने में अपना योगदान दिया। कलेक्टर ने दी घर-घर दस्तक, अफवाहों से दूर रह अच्छी सेहत के लिए टीका लगाने किया प्रेरित टीकाकरण महाअभियान आयोजित वृहद टीकाकरण सत्र में छूटे लोगों को प्रेरित करने कलेक्टर सोनिया मीना ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत सिवनी, ठोड़ीपानी एवं जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल का भ्रमण किया। साथ ही टीकाकरण से वंचित चिन्हांकित लोगों के घर- घर दस्तक दी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने टीका से छूटे लोगों को समझाईश देते हुए कहा कि महामारी को रोकने के लिए सभी पात्र १८ वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकृत करने पर ही कोरोना महामारी से जीत हासिल की जा सकती है। अच्छी सेहत से इंसान बेहतर रह सकता है। महामारी से निजात दिलाने के लिए संजीवनी निरूपित करते हुए कहा कि जब सभी लोग वैक्सीन लगाकर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच अपना लेंगे तो हमारे जिले के लोग कोरोना के विरुद्घ जंग जीत जाएंगे। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। टीका वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित है इससे कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। कलेक्टर ने विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मैदानी अमले को समझाईस दी। मोबाइल टीम ने वृद्घ दिव्यांग तथा युवाओं को लगाए टीके अब कोई ना छूटे लक्ष्य के तहत महाअभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय के नेतृत्व में मोबाइल टीम द्वारा 27 सितम्बर को जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पटनाकला में दिव्यांग सुधिया पटेल तथा ग्राम पंचायत धिरौल की 92 वर्षीय प्रेमवती बाई को समझाईश देते हुए टीकाकरण के लिए राजी कर उनके घर पर जाकर मोबाइल टीम के माध्यम से टीकाकरण किया गया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र धिरौल के टीकाकरण से वंचित युवक संजय रैदास को रास्ते में ही मोबाइल टीम ने रोककर टीका लगा स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...