https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 सितंबर 2021

हाई तथा हायर सेकेंडरी परिक्षा परिणाम से असंतुष्ट 108 विद्यार्थी बैठेंगे विशेष परीक्षा में

अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से आयोजित हो रही है। जिले में 108 विद्यार्थी हैं जो इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट हैं और वह अपने परिणाम सुधारने के लिए इस परीक्षा में आवेदन किया है। शासकीय उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा केंद्र समन्वयक संस्था अनूपपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी की विशेष परीक्षा 6 से 21 सितंबर तक आयोजित की जा रही हैं। जिसमे दसवीं की परीक्षा में 48 तथा 12वीं में 60 विद्यार्थी बैठ रहे हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिले के चारों विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है इनमें उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर, जैतहरी कोतमा और लखौरा पुष्पराजगढ़ शामिल हैं। वर्ष 2020-21 बोर्ड परीक्षार्थियों की इस वर्ष मार्च में परीक्षाएं अजीत होनी थी किंतु कोरोना की दूसरी लहर फैल गई और लाकडाऊन की स्थिति बनी। दो माह मई तक लॉकडाउन बना रहा जिससे बोर्ड की कक्षाओं की परीक्षाएं मंडल आयोजित नहीं कर सका। इसके चलते दसवीं का परिणाम छमाही,प्री बोर्ड,यूनिट टेस्ट व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया गया। इसी तरह 12वीं का परिणाम बीते सत्र 2019-20 के हाईस्कूल परिणाम के आधार पर तैयार किया गया। परिणाम के बाद कई विद्यार्थी असंतुष्ट हुए और अब इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एचएल बहेलिया ने बताया कि इन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र पोर्टल पर 1 सितंबर से मंडल द्वारा जारी भी कर दिए गए हैं। परीक्षा हेतु तैयारियां की जा रही है और चारों उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र प्रभारियों को परीक्षा की गोपनीय सामग्री भी प्रदाय कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...