आमजन को जागरूक करने सूदखोरी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अनूपपुर। सूदखोरी की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल की पहल पर नपा पसान अंतर्गत बंकिम बिहार थाना भालूमाड़ा में जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जी जनार्दन, कलेक्टर सोनिया मीणा एवं एसपी की उपस्थिति में किया गया। सूदखोरी से होने वाले दुष्परिणामों से आमजन को जागरूक करने हेतु सूदखोरी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर में उपस्थित लोगो ने पुलिस अधीक्षक से सीधा संवाद करते हुए अपनी शिकायत एवं समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर त्वरित समाधान करने हेतु उन्हे आश्वस्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूदखोरी की शिकायत दर्ज कराने हेतु शिकायत डेस्क बनाया गया है, जिसमें शिकायते व समस्याओं को दर्ज कर उनपर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
सूदखोरी की निरतंर शिकायतो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने 11 सूदखोरो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
सूदखोरी प्रकरणों की समीक्षा के दौरान देखा गया कि सूदखोरों के भय से आम जनता की शिकायत सामने नही आ पाती है, जिसके कारण पुलिस को प्रकरण पंजीबद्ध करने एवं कार्यवाही में परेशानियो का सामना करना पड़ता है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आमजन को सूदखोरी के विरूद्ध शिकायत करने हेतु प्रेरित करते हुए पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में अवगत कराया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जर्नादन ने सूदखोरों पर त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने तथा भयमुक्त होकर आगे आने के लिए कहा।
कलेक्टर सोनिया मीना ने इस अभियान में भयमुक्त होकर आगे आने और अनूपपुर पुलिस की इस मुहिम में हिस्सा बनने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूदखोरी पर नियंत्रण करने पुलिस सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति जब्त कर एवं उनकी जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी। सूदखोरी को विरासत के रूप में न अपनाएं। इससे कई पीढिय़ा बर्बाद होती है। एलडीएम सुजीत राय ने बैंक संबंधी कार्यो में सर्तकता बरतने एवं किसी के पास अनावश्यक अपना एटीएम नंबर, सीव्हीव्ही नंबर आदि न बताने की बात कहीं। जन जागरूकता एवं शिकायत निवारण शिविर में एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना-कोतमा क्षेत्र सुधीर कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं थाना प्रभारी भालूमाड़ा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें