https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 सितंबर 2021

अनूपपुर: छग और बंगाल से पहुंचा जिले में कोराना,दो नये करोना संक्रमितों की पुष्टि

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आहट के बीच अनूपपुर जिले में कोरोना के दो संक्रमितों के मिलने से जिला प्रशासन सक्ते में हैं। रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.बीडी सोनवानी ने पुष्टि की हैं। दोनो को घर में रख कर ईलाज किया जा रहा हैं। डां.सोनवानी ने बताया कि जिला मुख्यालय में बस स्टैंड वार्ड नंबर 7 में मरीज और कोतमा रेलवे कॉलोनी में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जिसमें अनूपपुर में कोरोना संक्रमित कुछ दिन पूर्व रायपुर से मेडिकल चेकप करवाया जहाँ जांच आरटीपीसीआर जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई हैं। जबकि संपर्क में आए परिवार की रिर्पोट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई हैं। वहीं कोतमा रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी कुछ दिन पूर्व पश्चिम बंगाल से लौटे हैं। तबीयत खराब होने के बाद करोना जांच पर संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जबकि संपर्क में आए लोगो की रिपोर्ट निगेटिव हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...