https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

अनूपपुर: जंगली जानवरो से बचाने फैलायें गए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,एक गंभीर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनगवां के मौहारटोला स्थित खेत में जनवरों से फसलो की सुरक्षा के लिए फैलायें गए करंट की चपेट में आने से 15 सितम्बर की देर रात 30 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल हो गया। गुरूवार को पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मौहारटोला निवासी शंभूलाल पिता गुलजारी पटेल ने अपने खेत में लगी फसलों को जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु खेत में जीआई तार के माध्यम से करंट का जला बिछाया था, बीती रात लगभग 1 बजे रमेश लोनी अपने साथी सोमनाथ साहू के साथ शंभूलाल पटेल के घर और खेत से 500 मीटर पहले बाइक खड़ा कर चोरी करने की नियत से शंभूलाल के खेत की फेंसिंग वॉयर पार कर घुस गए, जहां खेत के अंदर फैले करंट के जाल में फंस गए। और करंट की चपेट में आने से सोमनाथ हल्ला करने पर खेत का मालिक जाग गया और 100 डॉयल के माध्यम से सूचना देते हुए करंट से घायल व्यक्ति को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा दिया गया, वहीं गुरूवार की सुबह शोभनाथ अपने खेत में गया तो वहां रमेश लोनी पिता मस्तराम लोनी निवासी ग्राम छिल्पा बरटोला मृत अवस्था पड़ा मिला, जिसकी सूचना सरपंच पति अमोल शाह को दी,अमोल शाह ने अन्य साथियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण किया, जहां काटे गये दो लोहे के एग्गल सहित टॉर्च, प्लास सहित अन्य औजार मिले, जिसे बरामद करते हुए पंचनामा तैयार किया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...