https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

अनूपपुर और जैतहरी पुलिस की कार्यवाई163 लीटर अंग्रेजी एवं 130 लीटर महुआ लहान जब्त,8 गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले में सूदखोरी के विरुद्ध चलाएं अभियान की सफलता के बाद लम्बे समय से जिले में संचालित शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिले के दो थानों में 28 सितम्बर को अनूपपुर कोतवाली के ग्राम बर्री एवं जैतहरी थाना के कल्याणपुर में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर छापामारी करते हुए 163 लीटर अंग्रेजी एवं 130 लीटर महुआ लहान जब्त करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अंर्तगत 28 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बर्री निवासी रामरतन राठौर के घर को चिन्हित कर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस टीम को देखकर रामरतन राठौर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। घर की तलाशी लेने पर 52 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 42हजार 532 रूपए, 12 लीटर बियर कीमत 2 हजार 760 रूपए, 10 लीटर क‘ची महुआ शराब कीमत 1 हजार एवं 15 लीटर देशी शराब कीमत 6 हजार 915 रूपए कुल 89 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 53 हजार 207 रूपए जप्त करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 34(1)ज, 42, 44 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये आरोपित रामरतन राठौर को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में ठेकेदार सुमित जयसवाल द्वारा बिक्री करवाया जाना बताया ,जिस पर पुलिस ने सुमित जायसवाल के विरुद्ध भी प्रकरण पंजीबद्ध किया। थाना जैतहरी की पुलिस द्वारा 28 सितम्बर को ग्राम कल्याणपुर के चिन्हित स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 6 प्रकरणों में 74 लीटर अवैध कच्ची शराब व 130 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया, जिसमें बेचू साहू के घर से 20 लीटर शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान, भैयालाल साहू के घर से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 26 किग्रा. महुआ लहान, हरिशचन्द्र साहू के घर से 10 लीटर शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान, सियाराम साहू के घर से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 19.5 किग्रा. महुआ लहान, बद्री साहू के घर से 12 लीटर कच्ची शराब एवं 13 किग्रा. महुआ लहान एवं नर्बदा साहू के घर से 10 लीटर कच्ची शराब एवं 32.5 किग्रा. महुआ लहान जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुये सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा व उनकी टीम एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के. त्रिपाठी व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...