https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

मालभाड़ा वृद्घि को लेकर ट्रक एसोसिएशन 16 से रोड सेल का परिवहन करेंगा बंद

अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा सहित हसदेव क्षेत्र के समस्त कोयला खदानों से रोड सेल परिवहन भाड़ा बढ़ाये जाने को लेकर 16 सितम्बर से क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ने अनिश्चितकालीन परिवहन बंद कर आंदोलन की सूचना कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक सहित अन्य को दी। क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ने पत्र में लिखा कि विगत कुछ माह से डीजल पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर लगभग 30 रुपये की कीमत की वृद्धि हुई है जबकि कोल परिवहन भाड़ा में कोई भी वृद्धि फैक्ट्री मालिक व ट्रांसपोर्टरो द्वारा नहीं की गई जिससे ट्रक मालिकों को ट्रक संचालन करना कठिन हो रहा है। क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व ट्रांसपोर्टरों के बीच 18 अगस्त को भाड़ा विधि की मांग को लेकर बैठक की गई थी जिस पर ट्रांस्पोटरों द्वारा 10 सितम्बर से भाड़ा बृद्धि का आश्वासन दिया गया था लेकिन आश्वासन सिर्फ दिखावा बन कर रह गया। 10 सितम्बर की बैठक में कहते हुए मना कर दिया कि कोयला लेने वाली फैक्ट्रियां प्रतिष्ठान भाड़ा वृद्धि के पक्ष में नहीं हैं। जिसे लेकर ट्रक एसोसिएशन मांग पूरी नहीं होने तक 16 सितंबर से आंदोलन अनिश्चितकालीन परिवहन बंद करने की बात कहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...