https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 4 सितंबर 2021

लोक अदालत में राजीनामा से शीघ्र निराकरण करवा सकते है समझौतों का निष्पादन-न्यायाधीश रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन

ाजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत में मघ्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,कोतमा में 150 को लगा टीका अनूपपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 4 सितम्बर को राजेन्द्रग्राम न्यायालय में मघ्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन जिला एवं तहसील मुख्यालयों की सभी न्यायालयों में किया जा रहा है। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा पक्षकार ऐसे मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से शीघ्र निराकरण करवा सकते है, लोक अदालत में समझौतों का निष्पादन होने से दोनों पक्षों को लाभ होता हैं, व भविष्य की वैमनश्यता भी समाप्त हो जाती हैं, तथा बिना खर्च फौजदारी एवं दीवानी मामलों का निपटारा दोनो पक्ष आपसी समझौंते के आधार पर करा सकते हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश शर्मा राजेन्द्रग्राम ने लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने व अधिवक्ताओं से लोक अदालत की महती सफलता के लिए सहयोग करने का आह्वान किया है। पक्षकार या अधिवक्तागण प्रकरण का निराकरण लोक अदालत से कराना चाहते हैं तो वे संबंधित न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन के प्रकरण, चैक बाउन्स प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय,राजस्व न्यायालय तथा भू-अर्जन प्रकरण, राजस्व प्रकरण, नगर निगम/नगर पालिका/ नगरपंचायत आंगनबाडी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता/बैंक,विद्युत विभाग मोबाईल कंपनियों आदि के प्रकरणों का निराकरण समझौता के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान न्यायाधीश सुशील कुमार अग्रवाल , राहुल छत्री,रामेश्वर चंद्रवंशी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, विनोद सिंह सहित अधिवक्ता उपस्थित रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भू-भास्कर यादव ने बताया कि कोतमा न्यायालय में शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 150 लोगो ने शिविर में टीका लगवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...