https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

अमरकंटक रीवा मार्ग प्रारभ्भ होने तें लगेंगा समय, कार्य की धीमी गति

किरर घाट के ऊपर बने बांध के कारण पड़ी थी दरार अनूपपुर। स्टेट हाइवे रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग एवं जिला मुख्यालय से राजेंद्रग्राम होकर पर्यटन स्थल अमरकंटक जाने वाला रास्ता बीते 3 माह से किरर घाटी में ऊपर बने बांध के कारण पहाड़ में दरार पडऩे के बाद आवागमन के लिए सडक़ मरम्मत कार्य के लिए अवरुद्ध है। रास्ता बंद हो जाने से यात्रियोंं को लंबी दूरी और अधिक किराया वहन करना पड़ रहा है। वहीं कार्य प्रारभ्भा हैं जिसमे करीब 1 किलोमीटर की सडक़, तीन स्थानों पर रिटर्निंग वॉल और करीब 1 किलोमीटर की नाली का निर्माण किया जाना है। जिसमे दो रिटर्निंग वॉल का कार्य पूर्ण हो चुका हैं तीसरे का काम आधा हैं। उम्मीद हैं कि नवम्बर तक सडक़ चालू हो जायेगी। ज्ञात हो कि 27 जुलाई को भारी बारिश के कारण घाटी के ऊपर बने बांध के कारण पहाड़ में दरार पडऩे से सडक़ 3 जगहों पर धसक गई और पत्थर गिरने से नाली और सडक़ को नुकसान पहुंचा था।
मप्र सडक़ विकाश प्राधिकरण 2 करोड़ की लागत से सडक़ की मरम्मत और पहाड़ी में दरार को रोकने क्षतिग्रस्त हिस्सों में रिटर्निंग बाल का निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है लेकिन कार्य की धीमी गति को लेकर राजनीतिक दल रोज ज्ञापन सौंपकर शीध्र कार्य करायें जाने की बात कह रहें हैं। वही विभाग का कहना हैं कि कार्य पूरा होने में करीब 3 माह लगेगा। करीब 1 किलोमीटर की सडक़ और नाली सहित तीन स्थानों पर रिटर्निंग वॉल का निर्माण किया जाना है। नीचे करीब 35 मीटर ऊंची रिटर्निंगवाल बनाई जा रही है। 3 स्टेप में रिटेनिंग वॉल की दीवार खड़ी की जानी है जिस पर अभी तक केवल 2 स्टेप का हीं काम हो पाया है। तीसरे रिटर्निंग वाल का काम अभी आध हो चुका है। नए सिरे से सडक़ और नाली बनाने का काम भी अधर में पड़ा है। जहां दो राजमिस्त्री और चार मजदूर ही काम पर रखे गए हैं। अधिकारी और ठेकेदार भी नियमित नहीं आने कार्य की मानीटरिंग नही हो पा रही। ज्ञात हो कि इस कार्य का ठेका तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी को मिला हुआ है। ठेकेदार जैसा काम चाह रहा है वैसा विभाग के अधिकारी करने को मजबूर दिख रहे हैं। अनूपपुर से राजेंद्र ग्राम की दूरी करीब 25 किलोमीटर है, रास्ता बंद हो जाने के बाद अब लोगों को 45 किलोमीटर तय करनी पड़ रही है। समय के साथ लोगों का धन न असुरक्षित बनी घाट पर यात्रा करते समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता। आवागमन बंद होने से ग्रामीण, व्यापारी, पर्यटक सभी प्रभावित हैं। मप्र सडक़ विकाश प्राधिकरण के एसडीओ मुकेश बेले ने बताया कि दो रिटर्निंग वॉल बनाई जा चुकी हैं। तीसरे पर कार्य प्रारभ्भ हैं। सडक़ और नाली का काम किया जाना है। नवंबर तक रास्ता प्रारभ्भ होने की उम्मीद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...