https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 11 सितंबर 2021

अनूपपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत: जिले की तीन न्यायालयों में 3937 प्रकरणों में 239 प्रकरण निराकरण

प्रीलिटिगेशन के 1012 मामलों में 31 का निराकरण, 1 करोड़ 37 लाख से अधिक का हुआ अवार्ड अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 खंडपीठों में 239 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। वहीं 1 करोड़ 37 लाख से अधिक राशि का अवार्ड हुआ। इसके पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन,कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर न्यायाधीश भू-भास्कर यादव,राजेश कुमार अग्रवाल, भूपेन्द्र नकवाल, राजेन्द्र प्रसाद सेवतिया, रामाअवतार पटेल, आरती सिंह,शिवानी असाटी, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में जिले के तीनों न्यायालय के लिए कुल 15 खंडपीठों का गठन कर दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मेें से 3937 प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया था, जिनमें कुल 239 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। जबकि प्रीलिटिगेशन के 1012 प्रकरण में से 31 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल 1 करोड़ 37 लाख 61 हजार 650 राशि, वहीं प्रीलिटिगेशन में 13 लाख 84 हजार 925 की राशि अवार्ड पारित हुआ। पति-पत्नि के बीच हुआ समझौता लोक अदालत में पति पत्नी के विवाद पर प्रधान जिला न्यायाधीश अनूपपुर रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन की समझाइश के बाद दोनों साथ में रहने को राजी हो गये। इसी तरह एक अन्य मामले में पति पत्नी के विवाद पर राजीनामा कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...