https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

टीकाकरण महाअभियान 121 केंद्रो में 24 हजार का लक्षय

अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितम्बर को आयोजित कोविड टीकाकरण महा अभियान के तहत जिले में 121 कोरोना टीकाकरण केन्द्र में 24 हजार लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिए लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए लगभग 3 हजार अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। जिल के कोरोना टीकाकरण प्रभारी डां. एससी राय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड टीकाकरण महा अभियान के लिए अनूपपुर जिले के चारो विकासखण्डो में 121 कोरोना टीकाकरण केन्द्र में नये लक्ष्य में 24 हजार लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का दिया गया है। जिसके लिए 3 हजार अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं। ज्ञात हो कि टीकाकरण के लिए शासन अनूपपुर जिले के लिए 20 हजार लोगो को टीकाकरण करने का लक्ष्य र्निधारित किया था किन्तु गुरूवार शाम को इसे बढ़ा कर 24 हजार किया गया हैं। वहीं इसके लिए 25 हजार 100 डोज रखी गई हैं। विकासखण्ड अनूपपुर में 40, जैतहरी में 26,कोतमा में 32 तथा पुष्पराजगढ़ में 23 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन टीकाकरण केन्द्रों में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण कार्य किया जाएगा। टीकाकरण के तहत जिलेभर के 121 निर्धारित केन्द्रों में कोविशील्ड पात्र लोगों को लगाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले में अबतक 5 लाख 53 हजार 47 लोगों को टीकाकरण लगाया जा चुका है। जिसमे 4 लाख 20 हजार 24 को प्रथम डोज तथा 70 हजार 263 लोगों को द्वितीय डोज का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...