https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

चल रहा था जुआ का फड, पुलिस ने दबिश देकर 15 जुआरियों को किया गिरफ्तार


तीन बाइक और
22400 नगदी सहित 1.62 लाख किया जब्त

अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर कोठी ग्राम में 1 अक्टूबर की रात 8.30 बजे नर्सरी के बगल जुआ की संचालित फड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जहां पुलिस ने अलग अलग फड पर कार्रवाई करते हुए जुआरियों से 22 हजार 400 रूपए नगदी भी जब्त किए। यहीं नहीं मौके पर पुलिस ने 3 बाइक को भी जब्त किया।

गिरफ्तार जुआरियों में अधिकांश कोठी गांव के ही है। इनमें 24 वर्षीय विजय कुमार पिता रामप्रसाद केवट, 23 वर्षीय राहित वर्मा पिता भैयालाल वर्मा निवासी कोठी, 32 वर्षीय रामू शर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी कोठी, 50 वर्षीय बब्बू साहू पिता सोनमा साहू निवासी कोठी, 56 वर्षीय अशोक कुमार रस्तोगी पिता अवधेश कुमार रस्तोगी निवासी कोठी, 30 वर्षीय रामप्यारे केवट पिता तीरथ प्रसाद केवट निवासी कोठी, 33 वर्षीय अनिल ताम्रकार पिता स्व. बाबूलाल ताम्रकार निवासी कोठी, 31 वर्षीय ललन सोनी पिता भीमसेन सोनी निवासी कोठी, 32 वर्षीय शिव प्रसाद रौतेल पिता जीतलाल रौतेल निवासी छुलहा, 52 वर्षीय संजय कुमार रस्तोगी पिता अवधेश कुमार रस्तोगी निवासी कोठी, 24 वर्षीय राजेश केवट पिता बुद्धसेन केवट निवासी क्योंटार, 26 वर्षीय सरमन साहू पिता बद्री प्रसाद साहू निवासी छुलहा, 20 वर्षीय गणेश केवट पिता संतोष केवट निवासी कोठी, 23 वर्षीय मनीष साहू पिता राम कुवर साहू निवासी छुलहा तथा 36 वर्षीय जयप्रकाश रजक पिता रामरतन रजक निवासी कोठी शामिल हैं।

थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर कार्रवाई करते हुए तीन अलग अलग फड पर कार्रवाई की गई। जिसमें 15 जुआरियों से 22400 नगदी सहित 3 बाइक 1.40 लाख सहित 1 लाख 62 हजार ४०० की नगदी और सामग्री जब्त हुई। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक कमलेश तिवारी, विनोद नाहर, आरक्षक सुनील मिश्रा,  मनोज उपाध्याय, चालक अनिल मरावी सहित अन्य आरक्षक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...