https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

बाइक की भिड़त में घायल 2 वर्षीय बच्ची ने 4 दिन बाद उपचार के दौरान तोड़ा दम


 अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पयारी बस स्टैण्ड के पास 8 अक्टूबर को दो बाइक की भिड़त में गंभीर घायल 2 वर्षीय बच्ची की रविवार को उपचार के लिए जबलपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमुहाई में निवास करने वाले उपेन्द्र सिंह अपनी पत्नी एवं दो वर्षीय बच्ची शालनी सिंह गोड़ को मोटर साईकिल से ग्राम धुम्मा अपने ससुराल जा रहा था, दोपहर लगभग 3 बजे पयारी बस स्टेण्ड के पास सामने से कॉलरी की ड्यूटी कर घर वापस आ रहे कॉलरी कर्मचारी की बाईक की आपस में भिड़त हो गई। दुर्घटना में 2 वर्षीय शालनी सिंह गोड़ गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बच्ची हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने उसे 11 अक्टूबर को जबलपुर रेफर कर दिया गया, जबलपुर ले जाते समय उमरिया के पास मासूम ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...