https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 अक्तूबर 2020

बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का किया जा रहा वितरण


28 अक्टूबर के पूर्व वितरण पूर्ण किये जाने के हैं निर्देश, 170392 मतदाता करेंगे मतदान

अनूपपुर विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची वितरण करने का कार्य रविवार से प्रारभ्भ कर चुके हैं। इस दौरान मतदाताओं को भय, लोभ, लालच के बिना धर्म, जाति, वर्ग से अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर 3 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 3 नवम्बर को मतदाता प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे।

सभी मतदाताओं का मतदान केंद्र में स्वास्थ्य दल द्वारा तापमान लिया जाएगा। मानक तापमान से अधिक तापमान होने पर ऐसे मतदाताओं का 10 मिनट पश्चात पुन: तापमान लिया जाएगा। पुन: जाँच पर भी तापमान अधिक आने पार ऐसे मतदाताओं को टोकन नम्बर दिया जाएगा और वे मतदान के आखिरी घंटे अर्थात शाम 5 से 6 बजे के मध्य मतदान कर सकेंगे। शेष मतदाता प्रात: 7 से शाम 6 बजे के मध्य किसी भी समय आकर मतदान कर सकेंगे। हर मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्लव्ज, मास्क, सैनिटाईजर आदि व्यवस्थाएँ रहेंगीं। मतदाताओं की कतार में भी सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

मतदाताओं को पहचान हेतु फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ अपना एपिक (ईपीआईसी) पहचान पात्र अथवा आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान पत्रों में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। मतदाता की पहचान हेतु एपिक कार्ड के अतिरिक्त पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनी/पीएसयू/ शासन द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी एनपीआर स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनांतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसदों/ विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र को मतदाता पहचान हेतू मान्यता प्रदान की गयी है।

मतदाताओं की जानकारी

170392 मतदाता करेंगे मतदान

विधानसभा अनूपपुर में कुल 170392 मतदाता हैं। इनमे से महिला मतदाता 83064, पुरूष मतदाता 87324 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। उक्त मे से 18-19 आयु वर्ग में कुल 3720 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 2125, महिला मतदाता 1594 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। 20-29 आयु वर्ग में कुल 43227 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 22299, महिला मतदाता 20926 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। 30-39 आयु वर्ग में कुल 46177 मतदाता हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 24390, महिला मतदाता 21786 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। 40-49 आयु वर्ग में कुल मतदाता 34412 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 17085 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 17327 है। 50-59 आयु वर्ग में कुल मतदाता 23547 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 12094 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 11453 है। 60-69 आयु वर्ग में कुल मतदाता 12584 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 6331 एवं महिला मतदाता मतदाताओं की संख्या 6253 है। 70-79 आयु वर्ग में कुल मतदाता 5362 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 2429 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 2933 है। 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल मतदाता 1363 हैं। इनमे से पुरुष मतदाता 571 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 792 है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...