https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

मंत्री के नोट बांटने के फोटो और वीडियो वायरल पर कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


प्रशासन पर जताया संदेह, आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग

अनूपपुर प्रदेश के नागरिक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा बच्चों को नोट बांटते वायरल हुए फोटो और वीडियो मामले में मंगलवार को कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कांग्रेस के पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 29 सितम्बर से प्रभावशील है। 3 अक्टूबर को ग्राम दैखल में नागरिक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण कैबिनेट मंत्री मप्र बिसाहूलाल सिंह द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए रूपए बांटे जा रहे हैं। उनके द्वारा रूपए बांटे जाने के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित किए जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा इस आपराधिक कार्य का संज्ञान न लेने से निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पर संदेह उत्पन्न करता है। इसी क्रम में अनूपपुर जिले में पीडीएस के चावल के विक्रय किए गए उनके विरूद्ध भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस प्रकार विधानसभा उपचुनाव अनूपपुर की निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए बिसाहूलाल सिंह के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण नियमानुसार कार्रवाई किए जाने एवं इस कार्य को भादवि की धारा 171 के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में होने के कारण उनके विरूद्ध त्वरित आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाना आवश्यक मानते हुए प्रकरण दर्ज की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...