https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 अक्टूबर 2020

निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम में अनुपस्थित पाये जाने पर तीन को मिला काराण बताओं नोटिस


अनूपपुर
। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही बरतने पर रविवार को कापिष्ट जल संसाधन विभाग सुरेश प्रसाद तिवारी, डाटाएंट्री ऑपरेटर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ राजकुमार मार्को एवं सहायक लोक प्रबंधक ओमप्रकाश पांडेय को काराण बताओं नोटिस देकर जवाब माँगा है। जबाव समय पर प्रस्तुत न करने अथवा संतोषजनक न होने पर संविदा सेवा शर्तो में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि सम्बंधित कर्मचारी विधानसभा उप निर्वाचन विधानसभा अनूपपुर के लिये कन्ट्रोल रूम में नियुक्त किए गए हैं, परंतु कलेक्टर एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा कन्ट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम में संधारित शिकायत पंजी एवं एनजीएस पोर्टल के अद्यतिकरण में भी कमियाँ पाई गयी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता गंभीर लापरवाही है एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। अत: काराण बताओं नोटिस में सम्बंधित शासकीय सेवकों से लोक प्रतिनिधित्व-1951 एवं आचार नियम संविदा भर्ती नियम के अंतर्गत स्पष्टीकरण माँगा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...