https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

साप्ताहिक सुपर फास्ट बलसाड -पूरी स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से दौडेगी पटरी पर


अनूपपुर
। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 15 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 09209/09210 बलसाड -पूरी- बलसाड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है।

09209 बलसाड-पूरी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से बलसाड से चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09210 पूरी- बलसाड 18 अक्टूबर से पूरी  से चलेगी। इस गाड़ी का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। जो अपने पूर्व समयानुसार चलेगी।

इसमे 02 पावरकार, 08 स्लीपर, 05 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 04 सेकंड क्लास सहित सभी कोच आरक्षित रहेगें। इस गाड़ी कनफर्म टिकट यात्रियो को यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी। इसका ठहराव सूरत, बडौदा, दामोद, रतलाम, मक्सी, भोपाल, ईटारसी,पिपरिया, जबलपुर, कटनी, शहडोल, अनूपपूर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चांपा, झारसुगुड़ा, अंगुल, तालचर, तालचर रोड, ढेकानाल, भुवनेश्वर , खुरदारोड  में ठहराव दिया जा रहा है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...