https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण,सभी के नमांकन सही पाये गये


अनूपपुर
। सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर की उपस्थिति में  शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी। इस दौरान अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में सभी 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये। 19 अक्टूबर को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व नाम वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, विनिर्दिष्ट अधिकारियों में से किसी को कार्यालय में परिदत्त की जा सकेगी।

रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार 12 उम्मीदवारों में भाजपा से बिसाहूलाल सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से समर शाह,छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से अनिता मानकपुरी पुरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ओमप्रकाश, निर्दलीय अभ्यर्थी दीपा सिंह,कांग्रेस से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, बसपा से सुशील सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी गुंजान, बहुजन गोंडवाना पार्टी से पप्पू सिंह गोंड़, निर्दलीय लालमन पनिका,दलित विकास पार्टी से चंद्रवती रौतिया एवं सपाक्स से जयप्रकाश पनिका के निर्देशन पत्र सही पाये गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...