शिवराज शीघ्र अनूपपुर आने का किया वायदा
अनूपपुर। विंध्य की इस एकमात्र हाईप्रोफाईल सीट को कांग्रेस के भ्रम जाल से बाहर निकालने तथा विजय के फार्मूले पर रूपरेखा पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री के बुलावे पर पूर्व विधायक ने भोपाल में रविवार की दोपहर मुलाकात कर अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के सम्बध में चर्चा के दौरान बताया कि अनूपपुर विधानसभा में जीत का अन्तर अन्य सभी सीटों से अधिक रहेगा।
पूर्व विधायक ने बताया कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पहुंचाने, उन्हे एकजुट रखकर अधिक ऊर्जा के साथ लोगों के बीच उतारने की तैयारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनूपपुर आने का न्योता दिया जिसपर मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए शीघ्र अनूपपुर आने का वायदा किया।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा की सभी 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर दांव खेलने का मन बनाया है।
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने की रणनीति पर अधिक आक्रामकता से जमीनी मोर्चा संभालने की बात कहीं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ फोटो सेशन भी कराया। उप चुनाव मीडिया प्रभारी एवं नमो एप संभागीय संयोजक मनोज द्विवेदी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर में मण्डल, सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन करने के बाद अब बूथ स्तर पर उतरने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री के अनूपपुर आगमन की सूचना से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें