अनूपपुर। त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 02883/02884 दुर्ग निजामुद्दीन-दुर्ग त्रि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02883 दुर्ग से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को 22 अक्टूबर से 28 नवम्बर, तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02884 निजामुद्दीन से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी।
यह गाड़ी 06 एसी थ्री, 02 एसी टू , 01 एसी-1 सह एसी-2, 07 स्लीपर, 02 पावर कार, 01 बफेट कार तथा 03 सामान्य सहित कुल 22 कोचों होगे। इसमे कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी। यह गाड़ी पूर्व में चल रही 12823/12824 दुर्ग निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें