https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार के नामंकन में जानकारी छुपाने पर नमांकन रद्द करने की मांग

नाम निर्देशन पत्र में रिवालवर एवं राईफल का उल्लेख नही

अनूपपुरकांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के नाम निर्देशन पत्र में आपत्ति दर्ज कराते हुए शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी को शिकायती पत्र सौंपकर नामंकन रद्द करने की मांग की हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने 17 अक्टूबर को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के नाम निर्देशन पत्र में आपत्ति करते हुए   रिटर्निंग अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए नामंकन रद्द करने की मांग की हैं। जिसमें कहा गया है कि प्रारूप 26 के अंतर्गत प्रस्तुत शपथ पत्र में रिवालवर एवं राईफल का उल्लेख न कर उक्त संपत्ति विवरण जान बुझकर छिपाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...