https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

दो अलग अलग घटनाओं में एक की मौत और तीन घायल


 अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत दो अलग अलग घटनाओं में एक की मौत और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक बाइक सवार भी शामिल हैं। वाहन पलटने की घटना पिपराहा मोड़ के पास घटी, जबकि बाइक सवार धरहर कला पानी टंकी के पास सड़क हादसे का शिकार हुआ।

थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि राजेंद्रग्राम से अमरकंटक की ओर जा रही तेज रफ्तार माल परिवहन करने वाली वाहन क्रमांक सीजी 10-3888 पिपरहा मोड़ के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 38 वर्षीय राधे यादव निवासी जीलंग की मौके पर मौत हो गई तथा îवाहन में सवार 53 वर्षीय मनराखन यादव पिता चरकू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया है। जबकि वाहन में सवार 7 वर्षीय रवि यादव पिता शिव कुमार यादव निवासी धरहर को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद वाहन चालक शिवपाल यादव पिता रामनाथ यादव मौके से फरार हो गया हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राजेंद्रग्राम पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भेजवाया। फिलहाल पुलिस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बाइक फिसली, सवार घायल

राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ही धरहर कला गांव के पास 16 अक्टूबर की शाम 32 वर्षीय युवक चरण सिंह पिता कुंवर सिंह निवासी धरहर खुर्द बाइक के अचानक फिसलने से गिरकर घायल हो गया। उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लड़ाई केवल विरोध प्रदर्शन तक सीमित, बल्कि सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा- सुखेंद्र सिंह बन्ना

मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस आंदोलित, मांगा इस्तीफा  अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विव...