महिलाओं की नहीं सुरक्षा, देश की कानून व्यवस्था पर गम्भीर संकट
अनूपपुर। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश सहित मप्र में हुए महिलाओं के प्रति हुए अपराध पर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर गम्भीर संकट उत्पन्न होने की बात कहते हुए दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को बर्खाख्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की।
पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि देश में आए दिन बलात्कार, अन्याय, अत्याचार की घटनाएं हो रही है। जिससे देश की कानून व्यवस्था पर गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। इन घटनों में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मनीष बाल्मिकी की घटना, बलरामपुर में बलात्कार की घटना, सतना जिले के सिंहपुर थाने में कुशवाहा समाज के युवक को थाना प्रभारी द्वारा गोली मारकर हत्या एवं नरसिंहपुर व खरगौन में महिलाओं के साथ हुए बलात्कार व उत्पीडऩ की घटना का बीएसपी जिला ईकाइ घोर निंदा करती है, और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मप्र शिवराज सिंह चौहान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें