https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

नम आंखों से दी गयी जगदीश गुप्ता को अंतिम विदाई, हृदयाघात से हुआ था देर रात निधन

 


अनूपपुर। अनूपपुर के वरिष्ठ समाजसेवी व्यवसायी 79 वर्षीय जगदीश प्रसाद केशरवानी को नम आंखों से सोन तट पर अंतिम विदाई दी गई। अनूपपुर नगर के वार्ड क्रमांक 11 के निवासी जगदीश केशरवानी को मंगलवार की रात हृदयाघात होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में पास इलाज के लिये ले जाया जहां चिकित्सकों के इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। जिले में हृदयाघात के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढा दी है। जिले में एक भी हृदयरोग विशेषज्ञ नहीं हैं। 

जगदीश केशरवानी सतीशअनिलसुनील के पिताश्री थे। वहीं संयुक्त परिवार के सफल निर्वाह की उम्दा मिसाल रहें हैं। अनूपपुर में उन्हे सरल, सौम्य, अनुशासित,सामाजिक जीवन के लिये हमेशा याद किया जाएगा। उनके संयुक्त परिवार में लगभग 80 से अधिक परिवार जन आज भी एकसाथ स्नेह, एकजुटता के साथ रहते हैं। बुधवार की दोपहर 2 बजे जगदीश प्रसाद गुप्ता की अंतिम यात्रा निज निवास से सोन नदी के तट तक निकाली गयी। जिसमें जिला मुख्यालय, राजेन्द्रग्राम, बुढार, शहडोल, मनेन्द्रगढ, कोतमा, जैतहरी सहित अन्य स्थानों से सैकडों लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार उपरांत शोक संतप्त परिवार को उपस्थित गणमान्य लोगों ने सांत्वना देते हुए दो मिनट मौन रखकर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...