https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

एसडीओपी कार्यालय में लटका ताला, महिला थाना में संचालित,फरियादी दुविधा में

अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस्ती में संचालित अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय अनूपपुर के भवन में ताला जड़ा हुआ है। कारण महिला थाना अनूपपुर में डीएसपी मान सिंह टेकाम का स्थानांतरण होने के बाद एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा को महिला डीएसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, जिसके बाद वह महिला थाना में डीएसपी कक्ष पर बैठ कर कार्य प्रारंभ कर दिए। वहीं वर्षो से संचालित एसडीओपी कार्यालय को ताला बंद कर पूरा कार्यालय महिला थाना के शिफ्ट कर दिया गया। जिसके कारण अपनी समस्या लेकर एसडीओपी कार्यालय पहुंचने वाले फरियादी भटकने को मजबूर हो चले है।

वर्ष 2019 से संचालित था एसडीओपी कार्यालय

पुरानी बस्ती में वर्ष 2019 में संचालित एसडीओपी कार्यालय अनूपपुर का संचालन हुआ, जिसमें तत्कालीन एसडीओपी उमेश गर्ग, उसके बाद 20 जनवरी को तत्कालीन एसडीओपी कीर्ति बघेल ने इसी भवन में एसडीओपी कार्यालय का संचालन किया गया। लेकिन एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय अनूपपुर से अपना पूरा स्टॉफ सहित कार्यालय को महिला थाना में शिफ्ट कर दिया है।

जिला मुख्यालय के दो हिस्सों के बंटे होने तथा एक हिस्से में पुलिस प्रशासन की उपलब्धता होने पर पुरानी बस्ती में भी होने वाली घटना व दुर्घटना में पुलिस का समय अधिक लगने पर पुरानी बस्ती में एसडीओपी कार्यालय का संचालन किया गया था, जहां एसडीओपी कार्यालय पुरानी बस्ती में खुलने के कारण पुलिस का आना जाना लगा रहता था। लेकिन पुरानी बस्ती से एसडीओपी कार्यालय के हटते ही यहां अराजकता का महौल निर्मित होने का भय बना हुआ, इतना ही नही आसामजिक तत्वों की जमात लगने लगी है। जिसके कारण पुरानी बस्ती के इलाको में अशांति का महौल बन सकता है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिव कुमार सिंह ने कहां कि आपके द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है, पुरानी बस्ती में ही एसडीओपी कार्यालय का पुनः संचालन करने निर्देश दे दिया गया है। कल से पूरा स्टॉफ पहुंच कर कार्यालय का संचालन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...