अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 ने
कोदैली गांव के समीप तेज गति से जा रही कर ट्रक के पीछे जा घुसी जिससे कार चालक
एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने घायलों
को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु भर्ती कराया जहां उपचार
दौरान एक युवक की मौत हो गई, वही दूसरे युवक की गंभीर स्थिति पर बेहतर उपचार
हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।
कोतवाली थाना अनूपपुर सहायक उपनिरीक्षक नागेश सिंह ने बताया कि
गुरूवार-शुक्रवार की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में कोदैली गांव के पास
एक कार एवं ट्रक के दुर्धटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पता चला कि कार
तेज गति से अनूपपुर से शहडोल की ओर जा रही थी जो शहडोल की ओर जा रहे ट्रक के पीछे
घुस गई, जिससे
कार में सवार 23 वर्षीय अजय रजक निवासी ग्राम मलगा एवं 35 वर्षीय तुलसी रजक निवासी
ग्राम भाद थाना रामनगर को गंभीर छोटे आई, जिन्हें 108
एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया जहां उपचार दौरान 23
वर्षीय युवक कार चालक अजय रजक की मृत्यु हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तुलसी रजक
को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया हैं। शुक्रवार को मृतक के परिजनों
के परिजनों के आने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु
परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच प्रारंभ कर दी हैं।
राजेश शुक्ला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें