https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

अनूपपुर: जिले की 3 सीटों की गिनती शुरू: अबतक के रूझानों में भाजपा की तीनों में बढ़त


अनूपपुर। जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14-14 टेबलों पर पर काउंटिंग हो रही है। सबसे पहले कोतमा सीट और आखिरी में पुष्पराजगढ सीट का परिणाम आएगा। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। जिले में मंत्री बिसाहू लाल सिंह सहित 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले में 79.31 फीसदी मतदान हुआ है, जो 2018 के चुनाव से 6 फीसदी ज्यादा है। जहां भाजपा को कोई सीट नहीं मिली थी, जबकि कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीती थीं। वहीं अबतक के रूझानों में भाजपा की तीनों में बढ़त मिल रहीं हैं, इससे भाजपा में खुशी की लहर हैं।

चौथे छंठवे राउंड की गिनती में पुष्पराजगढ़ से भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम को 19535, कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को को 17449 वोट मिले। अनूपपुर में पांचवे राउंड में भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह को 24407, कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह को 13626 वोट मिले। वहीं कोतमा में चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सर्राफ को 3343, भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल को 3796 वोट मिले।

अनूपपुर में गिनती 16 राउंड, जबकि कोतमा सीट पर 15 राउंड, इसके साथ पुष्पराजगढ़ में 20 राउंड ही गिनती होगी। अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में 5, अनूपपुर में 15, एवं पुष्पराजगढ़ में 11 उम्मीदवार मैदान में है। जिले में इस बार कुल मतदाता 4 लाख 19 हजार 676, जिसमें 2 लाख 12 हजार 519 पुरुष, तो वही 2 लाख 7 हजार 151 महिलाओं ने मतदान किए। और थर्ड जेंडर 6 शामिल हैं।

अनूपपुर जिले में पिछली बार तीन विधानसभा सीट में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। जबकि भाजपा ने एक भी सीट नहीं जीत पाई थीं। वही 2020 में बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। जहां उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने भारी जीत हासिल की थी। इस तरह से अनूपपुर जिले में दो सीट कांग्रेस एवं एक सीट बीजेपी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...