11 बोरियां में 2 क्विंटल गांजा सहित वाहन जप्त
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर के पास पुलिस ने
उड़ीसा से अनूपपुर की ओर आ रही कार से 2 क्विंटल गांजा जब्त करते हुए एक आरोपी को
गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलास में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गांजा के अवैध परिवहन करने की सूचना मुखबिर से मिलने
पर जैतहरी पुलिस ने धनगवां बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी की गई। शुक्रवार-शनिवार की रात छत्तीसगढ़ से कार
क्रमांक सीजी 04 जेसी 1593 पुलिस ने रूकवाया इस बीच कार चालक के बगल में बैठा व्यक्ति
अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक को घेराबंदी कर
पकड़ते हुए कार की तलाशी में 11 बोरियां के अंदर 2 क्विंटल गांजा भरा पाया गया। जिसकी
अनुमानित लागत 21 लाख रुपयें आंकी गई। पुजिस ने वाहन और गांजा को जप्त करते हुए कार
को पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र राय पुत्र भागदेव राय उम्र 30 वर्ष
निवासी रनदहा जिला वैशाली बिहार तथा फरार साथी का नाम रावन सिंह निवासी शहडोल का बताया।
जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए दोनो आरोपित के खिलाफ धारा 8/20 बी एनडीपीएस
एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं दूसरे फरार आरोपित
रावन सिंह की तलाश में जुटी हुई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतहरी पी.सी. कोल, उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह बैलर, चौकी प्रभारी वेंकटनगर
बालेंद्र प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक महेश झा, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, सुखदेव राम भक्त,
रामेश्वर सिंह, विक्रम परमार शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें