कार्डियक की समस्या अच्छे इलाज के लिए
मेडिेकल कालेज रेफर किया जा रहा रेफर: सिविल सर्जन
अनूपपुर। अक्सर विवादो में रहने वाला अनूपपुर
जिला चिकित्सालय प्रदेश सरकार के गरीब कमजोर वर्ग को मुफ्त सरल इलाज देने का दावे को
नकार रहा हैं। गरीब इलाज के लिए
तरस रहा है और मजबूरी में निजी जिला चिकित्सालयों में महंगे इलाज करवाने पर विवश
है। इलाज न कर मरीजो को रेफर करने कर देते हैं। मरीज के परिजनों ने जिला चिकित्सालय
रेफलर सेंटर कह रहें हैं। मंगलवार को अमलाई बसंतपुर निवासी जमुना प्रसाद का पैर
टूटने पर इलाज के लिए एक सप्ताह तक भर्ती रखा और जिस दिन आपरेशन की तिथि आई तो हड्डी रोग विशेषज्ञ केबी प्रजापति ने आईसीयू में व्यवस्था ना
होने की बात कह ऑपरेशन करने से मना कर दिया। डॉक्टर की लापरवाही का शिकार अब मरीज को
होना पड़ा रहा हैं।
अनूपपुर जिला अस्पताल अक्सर विवादों
में बना रहता है। एक बार फिर गरीब मरीज जमुना प्रसाद जिसका पैर टूटा हुआ था, उसे ऑपरेशन करने के नाम पर पहले एक सप्ताह तक भर्ती रखा और जिस दिन
आपरेशन की डेट आई तो जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ के बी प्रजापति
द्वारा आईसीयू में व्यवस्था ना होना कह कर ऑपरेशन करने से मना करते हुए शहडोल मेडिकल
कालेज रिफर करने की बात कहीं।
परिजनों का आरोप है कि एक सप्ताह से
गंभीर हालत में मरीज को भर्ती रख हर दिन कोई ना कोई इलाज से जुड़ी सामग्री मंगाई
गई और अब एक सप्ताह बाद मेडिकल कालेज रिफर किया जा रहा। हम आर्थिक रूप से कमजोर है
और घर चलाने बाला मरीज जमुना एक ही व्यक्ति है। पत्नी ने बताया कि उन्हें ऑपरेशन
के नाम पर धोखे में रखा गया और इलाज ना करने का डॉक्टर बहाना कर रिफर कर रहें हैं।
सिविल सर्जन डॉ आर एस परस्ते ने कहा
कि मरीज को कार्डियक की समस्या हैं, इस लिए अच्छे इलाज
के लिए मेडिेकल कालेज शहडोल के लिए रेफर किया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें