https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

हाइवा और बाईक की भिड़ंत में 2 की मौके पर मौत, एक युवक गंभीर घायल

परिजन शव को रखकर कर रहे प्रदर्शन,समझाईस जारी
अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत हाइवा ट्रक और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद से ड्राइवर मौके से फरार हो गया। परिजन शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि हाइवा ट्रक मालिक मौके पर पहुंच कर सहायत राशि दे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा रही है। बिजुरी से कोठी जाने वाली मार्ग पर ग्राम के क्योटार तिराहे पर बाइक व ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान लालन पाव (45) निवासी सजाटोला, रामा बैगा (50) निवासी बहेराबन्ध के रूप में हुई है। एक गंभीर रूप से घायल जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर बिजुरी रामनगर थाना पुलिस सहित राजस्व की टीम मौके पर मौजूद है। नराज ग्रामीणों द्वारा सड़क को चक्का जाम किया हुए हैं। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। दर्दनाक घटना लगभग शाम की बताई जा रही हैं। एसडीओपी कोतमा कीर्ती बघेल ने बताया कि परिजनों को समझाईश दी जा रहीं हैं मौके पर थाना रामनगर प्रभारी, बिजुरी प्रभारी सहित जिले का स्टाप पहुंच कर समझाईश दे रहा हैं। शीघ्र ही परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया जायेंगा।

सहायक आयुक्त का औचक निरिक्षण पिपरिया स्कूल बंद पर 9 शिक्षको को थमाया नोटिस

अनूपपुर। जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया ने 8 फरवरी को जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत पुरानी बस्ती अनूपपुर एवं पिपरिया के माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का औचक निरिक्षण कर शैक्षणिक कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पिपरिया हायर सेकेण्डरी स्कूल बंद मिलने पर 9 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जबाब मांगा हैं। इस दौरन साथ कई स्कूलों के शिक्षक नदारत मिले। सहायक आयुक्त ने बताया कि 8 फरवरी की शाम 4 बजे पुरानी बस्ती अनूपपुर एवं पिपरिया के माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का औचक निरिक्षण किया। किया। जहां पिपरिया के माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में 9 शिक्षक उपस्थित पंजी में हस्ताक्षर करने के बाद स्कू ल में नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया गया हैं। जिसमे उमाशि रामखेलावन गाडा, माशि ऋषि कुमार मिश्रा, रेखा मरावी, नीतिलता बीझी, नीतू कुमारी, प्राशि मनोज कुमार सोनी, संजू तिवारी एवं पुनिता पयासी को शुक्रवार को शैक्षणिक व्यवस्था में लापरवाही बरतने का जिम्मेदार मानते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिवस में जबाब प्रस्तुात करने के निर्देश दिए गये हैं। जबाब संतोष जनक न मिलने पर निलबंन की कार्यवाई की जायेगी। वहीं मौके पर मौजूद शिक्षकों से सहायक आयुक्त ने अध्यापन कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भ्रमण में शिक्षकों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है।

आवंटित राशि का सदुपयोग न होने पर बीईओ, प्राचार्य को कलेक्टर ने लगाई फटकार

पुष्पराजगढ़ के कोहका पूर्व में संचालित सीएम राईज स्कूल का किया औचक निरीक्षण
अनूपपुर। जिले के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम कोहका पूर्व में शा. मॉडल उ.मा.विद्यालय में संचालित सीएम राईज स्कूल का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने 10 फरवरी को आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही., तहसीलदार टी.आर. नाग, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने सीएम राईज स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से चर्चा कर अध्ययन-अध्यापन की जानकारी ली। विद्यालय भवन सहित भण्डार कक्ष, शौचालय, बायो लैब, स्मार्ट कक्ष सहित अध्यापन कक्षों का बरीकी से अवलोकन करते हुए स्कूल संचालन के लिए आवंटित राशि का सदुपयोग न होने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य को फटकार लगाते हुए व्यवस्था के सुधार की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि भवन के पुताई तथा अन्य कार्य संतोषजनक नही होने पर संबंधित एजेन्सी के माध्यम से आवश्य्क सुधार कार्य कराने की बात कहीं। कलेक्टर ने ब्यूटी क्लास तथा कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। पुष्पराजगढ़ के कन्या महाविद्यालय छात्रावास के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन
पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कोहका पूर्व में निर्माणाधीन शासकीय कन्या महाविद्यालय छात्रावास लागत 220.80 लाख के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान गुणवत्ता के संबंध में दिशानिर्देश दिए। उन्होंने संविदाकार को निर्माण कार्य में फिनिसिंग रखने तथा मटेरियल की गुणवत्ता उत्कृष्ट दर्जे के रखने के निर्देश दिए।

अमरकंटक में महाशिवरात्रि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पॉलीथीन का उपयोग न हो- कलेक्टर

छः दिवसीय मेला हेतु व्यवस्थाओं तथा तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न
अनूपपुर। महाशिवरात्रि पर्व आगामी 18 फरवरी पर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में 16 से 21 फरवरी तक 6 दिवसीय महाशिवरात्रि मेला आयोजित किया जाएगा। अमरकंटक में वर्षों से परम्परागत रूप से महाशिवरात्रि पर्व सम्पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जाएगा। 10 फरवरी को तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अमरकंटक स्थित सर्किट हाऊस सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर बिन्दुवार जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम विवेक के.व्ही., नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती बाई, उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम, तहसीलदार टी.आर.नाग, मुख्य नपाधिकारी अमरकंटक चैन सिंह परस्ते, पार्षदों सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित मेले में मेला ग्राउण्ड की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम की स्थापना, कार्यपालन दण्डाधिकारियों की ड्यिूटी, कानून व्यवस्था, वाहन पार्किंग, यात्री कर, सफाई व्यवस्था, प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य, पेयजल, अलाव, प्रकाश व्यवस्था, प्रदूषण नियंत्रण, फायर ब्रिगेड, क्रेन, एम्बुलेंस की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर बिन्दुवार जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई। कलेक्टर ने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्य क व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मेले के लिए विद्युत, कानून व्यवस्था, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था तथा अन्य आवश्य क सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जांए। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी 6 दिवसीय मेले के दौरान की जाए। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पॉलीथीन का उपयोग न हो, प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से संबंधित साईन बोर्ड लगाए जांए। नर्मदा नदी में स्नान करने वालों के लिए स्थान निर्धारित कर लाईफ जैकेट के साथ होमगार्ड के आपदा मोचन दल की तैनातगी की जाए। मेले में अलग व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई जाए तथा मानीटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी बनाए जांए। मेले में विभागीय प्रदर्शनियों के साथ ही आजीविका मिशन से जुड़े स्वसहायता समूहों के स्थानीय उत्पाद तथा एक जिला एक उत्पाद के प्रोडेक्ट को भी बिक्री हेतु प्रदर्शित किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण के लिए तथा नर्मदा नदी पर बने सरोवर में बैरीकेटिंग लगाने तथा यात्रियों के वाहन पार्किंग तथा मार्ग डायवर्सन के लिए बैरीकेटिंग की व्यवस्था पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बैरीकेटिंग के साथ ही मैटल डिटेक्टर व महिला पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस बल, होमगार्ड के जवानों की तैनातगी की जाएगी।

बिना तैयारी के पहुँचे संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन शहडोल बिजुरी थाना, बैरंग लौटे

117 फर्जी फाइलें और हो गया 7 करोड़ का भ्रष्टाचार पर तत्कालीन नपा अध्यक्ष,मुख्य नपाधिकारी,सहित 12 अधिकारी कर्मचारी व संबंधित व्यापारिक फर्मों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने
अनूपपुर। बिजुरी नगर पालिका 2 दिनों से सुर्खियों में है जिसकी वजह है कि तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रशासन को 7 करोड़ 92 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगाया। 3 फरवरी को आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग भरत यादव के द्वारा जारी किए गए आदेश में तत्कालीन अध्यक्ष पुरुषोत्त म सिंह, सीएमओ मीना कोरी एवं एक दर्जन कर्मचारियों के साथ ही भ्रष्टाचार में शामिल रहीं। फर्मों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 9 फरवरी की देर शाम संयुक्त संचालक आरपी सोनी बिजुरी थाने पहुंचे जहां पुलिस को दस्तावेजों के साथ संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराने का आवेदन दिया। वहीं संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन शहडोल की टीम जब बिजुरी थाना में पहुंची तो प्रकरण दर्ज कराने हेतु संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन शहडोल की लापरवाही के कारण मूल दस्तावेज ना होने से भ्रष्टाचारियों पर प्रकरण दर्ज नही हो सका। चर्चा हैं कि संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन शहडोल भ्रष्टाचारियों को बचाने में अपनी उर्जा लगा रहीं हैं। पूरे मामले को लेकर उच्च न्यायालय में भी स्थानीय लोगों के द्वारा याचिका दायर की गई थी जिस पर 15 फरवरी को सुनवाई होनी है। शिकायत के बाद अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल सुरेश सेजकर के साथ तीन सदस्यीय दल जांच के लिए पहुंचा था। 7 जुलाई 2022 को अधीक्षण यंत्री के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को लिखे गए पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया था कि संचालनालय के द्वारा बिजुरी नगर पालिका के तीन वित्तीखय वर्षों वर्ष 2019-20, 2020-21 तथा 2021-22 में की गई खरीदी, पीआईसी की बैठक का रजिस्टर, कैश बुक, भुगतान संबंधी नस्तियां सहित दूसरे दस्तावेजों की मांग की गई थी। जांच दल को सिर्फ 202122 के दस्तावेज ही मिल पाए थे। जेम पोर्टल में जिस लैपटॉप के माध्यम से निविदा और दूसरी खरीदी के लिए कार्रवाई की जाती थी वह लैपटॉप भी नहीं मिल पाया था। एक वित्तीपय वर्ष के मामले की जांच में ही भ्रष्टाचार का आंकड़ा 7 करोड़ को पार कर गया है। जांच कमेटी के द्वारा जो दस्तावेज संचालनालय को सौंपे गए थे उसे सूचना के अधिकार के द्वारा मांगे जाने पर इस रहस्य का खुलासा हुआ कि एक वित्तीोय वर्ष में सीएमओ और अध्यक्ष के द्वारा 117 फाइलें ऐसी बनाई गई थीं जिसमें अनियमित भुगतान पाया गया है। ए-4 साइज पेपर की खरीदी पर मेसर्स परमार ट्रेडर्स को 4 लाख से ज्यादा का भुगतान किया गया। कुर्सियों की खरीदी के लिए चार अलग-अलग फाइल तैयार कर एमआर ट्रेडर्स को 18 लाख से ज्यादा का भुगतान किया गया। स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट की खरीदी के नाम पर मैसर्स शैलेश शु􀀃ला को 19 लाख से ज्यादा का भुगतान किया गया। सिर्फ कागज और कुर्सियां ही नहीं बल्कि वाहनों के ट्यूब के नाम पर भी लाखों रुपए खर्च कर दिए गए हैं। एक दर्जन से ज्यादा फर्मों के साथ मिलकर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया। 15 को होगी सुनवाई नगर पालिका के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई है, जिसमें याचिकाकर्ता के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि पूर्व के अधिकारियों को बचाने के लिए 2 वर्ष के दस्तावेज हासिल ही नहीं किए गए हैं। शासकीय दस्तावेजों के गायब होने पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है जो नगरीय प्रशासन विभाग की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के अनुसार 15 फरवरी को होने वाल सुनवाई में पूर्व के दो और सीएमओ पर भी एफआईआर दर्ज हो सकती है। सूना पड़ा रहा कार्यालय 9 फरवरी को भी बिजुरी नगर पालिका कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश कर्मचारियों को बगैर किसी सूचना के ही गायब बतलाया गया। दस्तावेजों को लेने के लिए पहुंचे संयुक्तसंचालक को भी मशक्कत करनी पड़ी, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें कितने दस्तावेज प्राप्त हुए। फर्म के नाम को लेकर भी स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है कि आयुक्त के आदेश के बाद कितनी फर्मों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग आरपी सोनी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दस्तावेज एकत्रित किए जा रहे हैं, शीघ्र ही प्रकरण पंजीबद्ध हो जाएगा।

दो अलग-अलग मामलो में दो में न्यायालय उठने तक की सजा

एक अन्य प्रकरण में मारपीट के दो आरोपी को 01-01 वर्ष का कारावास
अनूपपुर। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेकट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवताल पटेल की न्यायालय ने दो अलग-अलग प्रकरण थाना चचाई के धारा 279, 337 भादवि एवं 185, 39/192 एम.व्ही.एक्ट के आरोपी रज्जन बैगा पुत्र मैकू बैगा निवासी तिपान खोली चचाई को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 6500 रू. अर्थदण्ड, एवं थाना कोतवाली अनूपपुर के आपराधिक प्रकरण में धारा 341, 294, 323, 324, 506, 34 भादवि के आरोपीयों दादूराम उर्फ छोटू एवं वीर उर्फ रघुवीर बैगा दोनों निवासी पुरानी बस्ती को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1-1 हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। एक अन्य प्रकरण में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेकट प्रथम श्रेणी अनूपपुर रामअवताल पटेल की न्यायालय ने थाना चचाई के धारा 294, 323, 506 भाग-2, 34 भादवि के आरोपी प्रतापी लाल उर्फ रामप्रताप काछी एवं किरन कुशवाहा पुत्र प्रतापी लाल उर्फ रामप्रताप काछी, दोनों निवासी ग्राम सकोला को एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 1600 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। सभी मामलों में सहयक जिला अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने पैरवी की है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने 10 फरवरी को बताया कि 12 जनवरी 2020 को फरियादी अपनी खेत में गेहूं की फसल देखने गये थे, तभी वहां आरोपित प्रतापी लाल कुशवाहा एवं किरन कुशवाहा उसके खेत में बाडी बना रहें थे, उसने पूछा कि खेत में क्यों बाडी बना रहे हो, यह मेरा खेत है, इस पर आरोपित ने उसे कहा कि तू यहां क्यो आई है, तुझे क्या मालूम कि किसका खेत है, तब वह बोली कि अपना खेत देखने आई हूं, पापा को जाकर बताती हूं, इसी बात पर आरोपितो ने मां बहन की गालियां देते हुए मारपीट करने लगे तथा प्रतापी हंसिया से उसके बांये हाथ में मार दिया। हल्ला गुहार करने पर फरियादी के भाई व पिता द्वारा बीच बचाव किया गया। इस पर प्रतापी बोला कि आज तो बच गयी, दुबारा जान से खत्म कर दूंगा। मारपीटर से फरियादी के बांये हाथ में चोट है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना चचाई द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। दूसरे प्रकरण आरोपित रज्जन बैगा 25 जून को 2020 को ग्राम धनपुरी ओ.सी.एम. बैरियर के पहले देवहरा थाना चचाई मार्ग पर दो पहिया वाहन बिना नम्बर की उपेक्षा व उतावलेपन से चलाकर मानव जीवन संकटपन्न करने फरियादी आहत रानी प्रजापति को चोटिल करते हुए वाहन को मार्ग पर शराब के नशे की हालत में बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया। जिस पर न्यायालय ने न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई। तीसरे प्रकरण में अनूपपुर पुरानी बस्ती के आरोपितों ने 26 अगस्त् 2018 को थाना कोतवाली में वीर बैगा के घर के सामने फरियादी संतोष रौतेल का रास्ता अवरूद्ध करते हुए सहअभियुक्त के साथ मिलकर फरियादी को मां बहन की गाली देते हुए हाथ की कलाई एवं बांह में दांत से काटा और जान से मारने की धमकी दी, जिस पर न्या‍यालय ने दोनो आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई।

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की अनिश्चित कॉलीन हड़ताल स्थगित

अनूपपुर। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) ने अपनी 13 सूत्री मांगो के लिये जिला चिकित्सालय अनूपपुर के सामने की जा रही अनिश्चितकॉलीन हड़ताल को गुरूवार को स्थगित कर दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 13 सूत्री मांगो के निराकरण को लेकर अनिश्चितकॉलीन धरने पर बैठे हुये थे। जहां लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त की अध्यक्षता में समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (हेल्थ सर्विसेस) म.प्र. के प्रतिनिधि मंडल की बैठक संपन्न हुई है। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा 13 सूत्रीय मांगो पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा एवं सकारात्मक रूप पक्ष रखा गया। आयुक्त ने 13 सूत्रीय मांगो में से कुछ मांगो पर प्रस्ताव शासन को भेजने तथा कुछ के लिये कमेटी निर्मित कर प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गुरूवार से हड़ताल स्थगित कर दी गई। इसके साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत करने, वेतन भुगतान करने का भी प्रस्ताव प्रशासनिक विभाग को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया।

बेर तोड़ने गए 4 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत

अनूपपुर/भालूमाड़ा। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के जमुना कॉलरी में 9 फरवरी की दोपहर 4 वर्ष के मासूम की कुएं के पास लगी बेर के पेड़ से बेर तोड़ने का प्रयास में कुएं में गिर कर डूबने से मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की। जानकारी अनुसार एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी वार्ड क्रमांक 4 निवासी दीपक यादव का 4 वर्षीय पुत्र विशू अपने अपने बड़े भाई 5 वर्षीय शिवाय के साथ डबल स्टोरी के पास स्थित कुएं के पास लगी बेर के पेड़ से बेर तोड़ने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक मासूम बालक विशू कुएं में गिर गया जिसकी डूबने से मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर मौजूद बड़े भाई शिवाय ने घटना की जानकारी घर पर दी गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और परिवार तथा आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर विशू का शव कुएं से निकाला गया। घटना की सूचना थाना भालूमाडा ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की। घटना की जानकारी पर पसान नपा अध्यक्ष राम अवध सिंह, उपाध्यक्ष अजय यादव, पार्षद सविता सिंह, गीता यादव, अब्दुल कलाम सहित जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सुरेश शर्मा

विधिक साक्षरता शिविर में छात्र-छात्राओं को दी गई कानूनी विषयों की जानकारी

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंदर सिंह परमार के निर्देशा पर बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 9 फरवरी को किया गया। जहां सचिव विवेक शुक्ला एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को कानूनी विषयों पर जानकारी प्रदान कर विधि विषय पर मार्गदर्शन किया।
बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन में जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह ने विधिक सेवा प्राधिकरण, भारत में विधि निर्माण प्रक्रिया एवं न्यायपालिका की भूमिका, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए विधि क्षेत्र में कैरियर बनाने के बारे में बच्चों को बताया। सचिव विवेक शुक्ला ने डिजिटल साक्षरता, मोबाईल फोन के लाभ-हानि व उपयोग के विषय में जानकारी देते हुये बच्चोंत को गुड टच-बेड टच, यातायात नियमों के बारे में बताया। साथ ही छात्र- छात्राओं से कैरियर से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की। इस दौरान बच्चों की जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य हितेश तिवारी, अध्यापकगण एवं प्राधिकरण से ऋषि पाण्डेय उपस्थित रहें।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

कलेक्ट्रेट भवन दिखेगा नया स्वारूप में, संचालित विभिन्न विभागों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

अनूपपुर। नवगत कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बधुवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में संचालित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अंजली द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक सहित सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण के दौरान पुराने दस्तावेजों का विनष्टीकरण, कार्यालय एवं परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। कार्यालय के शौचालय को भी देखा जहां उन्होंने साफ-सफाई नियमित व सही ढ़ग से करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर की स्वच्छता के साथ रंग रोगन कराने की समय- सीम नियत करते हुए पूरे परिसर में साफ-सफाई तथा पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए।

श्रमिकों को अपने हकों की लड़ाई के लिए संघर्ष कर का जुनून पैदा करता हैं- कामरेड अमरजीत कौर

श्रमिकों के हितों के लिए ने प्राणों की आहुति दे दी शहीद मदन मोहन सिंह- हरिद्वार सिंह
अनूपपुर। कालरी श्रमिकों के हित में संघर्ष करने वाले श्रमिक नेता मदन मोहन सिंह को 7 फरवरी 1976 में कायरता पूर्ण धोखे से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शहीद मदन मोहन सिंह की पुण्यतिथि 8 फरवरी को एआईटीयूसी के राष्ट्रीय महामंत्री कॉमरेड अमरजीत कौर के मुख्य अतिथि पर और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में जमुना कालरी में शहीद मदन मोहन सिंह की मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईटीयूसी (एटक) की राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड अमरजीत कौर ने कहा कि शहीद मदन मोहन सिंह कोई व्यक्ति नहीं बल्कि वह एक विचार हैं,श्रमिकों को अपने हकों की लड़ाई के लिए संघर्ष करने का जुनून पैदा करता है। कामरेड बताया कि हम 105 देशों के अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ के पदाधिकारी भी हैं जहां पर विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधियों के साथ श्रमिकों के हित के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर बात रखते हैं। आज हमारा देश पूजी पतियों के हाथों में है, यहां की श्रमिक विरोधी सरकार सरकारी आंकड़ों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश मे 1% अमीर व्यक्तियों के पास 40.5 प्रतिशत धन है जबकि 50% से ज्यादा गरीब जनता के पास मात्र 3% ही धन हैं। देश की 35 करोड़ जनता भूखमरी की श्रेणी में आती है जिसमें 65 परसेंट बच्चे कुपोषण से मर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपराध ब्यूरो का आंकड़ा है कि देश में जो भी आत्महत्या होती हैं उसमें 25% आत्महत्या करने वाला मजदूर होता हैं जो अपनी आर्थिक सामाजिक स्थितियों से हार कर आत्महत्या में मजबूर होता हैं। उन्होंने कहा कि आत्महत्या किसी भी कीमत में नहीं करना चाहिए मैं इसके पक्ष में नहीं हूं अपने हकों की लड़ाई के लिए हमें सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना चाहिए और जीत हमें जरूर मिलेगी, इसका उदाहरण किसानों के द्वारा किए गए आंदोलन के बाद सरकार किसान विरोधी कानून को वापस लिया जाना। हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है यहां की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की हैं देश के वित्त मंत्री युवाओं के लिए पकोड़े तलने की बात करती हैं। पकोड़े तलने से शिक्षित टेक्निकल युवा अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता हैं क्या युवा इस महंगाई में अपना जीवन ज्ञापन कर सकता हैं। सरकार 2 करोड़ों युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कही थी किन्तु 9 साल के भीतर 18 करोड़ रोजगार उपलब्ध हो पाए हैं। वहीं प्रदेश में बैठी बहरी सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पंद्रह सौ रुपया वेतन से काट ली हो ऐसी सरकार पुनः प्रदेश में नहीं आनी चाहिए इसके लिए हम सबको आपसी चर्चा कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना हैं। उन्होंने कहा कि 1920 में ट्रेड यूनियन का गठन होने के बाद सबसे पहले मजदूरों के लिए 8 घंटा काम 8 घंटा आराम और 8 घंटा सामाजिक गतिविधियों के लिए कार्यो में लाया गया था किंतु मोदी सरकार के आते ही इस कानून का हटाने का प्रयास किया गया जिसे अंतर्राष्ट्रीय फोरम में रखकर इसका विरोध किया गया तब कहीं जाकर सरकार 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम करने के लिए जो कानून लाया जा रहा था उस बिल को हटाया गया। एआईटीयूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि एटक यूनियन श्रमिकों के हित में काम करने वाली सबसे पुराना श्रम संघ हैं जो 1920 में भारत के औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों के हित में बनाई गई थी। इस यूनियन का इतिहास रहा कि मजदूर के हितों के साथ-साथ देश की आजादी में भी इस यूनियन का विशेष योगदान रहा हैं। अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के ऊपर साइमन कमीशन जैसे खतरनाक बिल लाया गया जिसका विरोध करने पर महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय को अंग्रेजों द्वारा लाठी से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई थी, उनकी हत्या का विरोध में मौत का बदला लेने सेंडरसन को खुलेआम गोली मारने वाले भगत सिंह ,सुखदेव और राजगुरु जैसे महान क्रांतिकारी इसी यूनियन के सदस्य रहे। उन्होंने कहा कि पहले कोयला खदान निजी हाथों में रहें और पूंजीपतियों के द्वारा श्रमिकों का शोषण किया जाता था इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों में एक नाम मदन मोहन सिंह का भी रहा, जिन्होंने श्रमिकों के हितों के लिए ने प्राणों की आहुति दे दी, आज हम उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। शहीद मदन मोहन सिंह संघर्ष को याद करते हुए कामरेड दीपेश मिश्रा,कामरेड रामायण कुलदीप, कामरेड मनोज पांडे, कामरेड कन्हैया सिंह, कामरेड अजय विश्वकर्मा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एसईसीएल की क्षेत्रों से एटक यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।

विकास यात्रा में विकास कार्यों की जानकारी साझा कर समस्याओं का करें निराकरण - खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह

पसान में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री
अनूपपुर। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले तथा जिन लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है, उनके जीवन में आए बदलावों के अनुभव साझा करने के साथ ही विकास यात्रा के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण व शासकीय संस्थाओं का अवलोकन कर कमियों की सुधार के साथ ही क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को जनमानस को बताने के साथ ही विकास से संबंधित कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने का कार्य विकास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। बुधवार 8 फरवरी को प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने नगर पालिका पसान परिसर में आयोजित विकास यात्रा के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, वन मण्डलाधिकारी सुशील कुमार प्रजापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक मदान, नपा पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, उपाध्यक्ष अजय ताराचंद्र यादव, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो सहित पार्षदगण अन्यअजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन से की गई। कार्यक्रम के दौरान गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत आम आदमी को लाभ दिलाने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए नागरिकों से पात्रतानुसार आवेदन देकर लाभान्वित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से विकास के कार्यों को जनता के समक्ष रखना है। क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आगे भी विकास के हर संभव प्रयास किए जांऐगे। जल संसाधन विभाग के जलाशयों तथा निर्मित पुल के एप्रोच मार्ग के निर्माण से जनता को शीघ्र ही लाभ मिलेगा। 2024 तक सभी पात्रों को आवास व ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में नल से जल का कनेक्श न के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसईसीएल जमुना कोतमा के सहयोग से जमुना कालरी स्थित छठ तालाब के गहरीकरण व घाट निर्माण का कार्य कराया जाएगा। पेसा एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेसा कानून से जनजातीय समुदाय का हित संवर्धन होगा। इससे किसी को परेशानी नही होगी। प्रदेश के 89 विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में पेसा एक्ट लागू किया गया है। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को अनेक लाभ और अधिकार प्राप्त होंगे।
विभिन्न विकास कार्यों का खाद्य मंत्री ने किया शिलान्यास और लोकार्पण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर के चतुर्थ दिवस की यात्रा का शुभारंभ जमुना कालरी पसान के वार्ड क्र. 08 से किया गया। इस दौरान विकास यात्रा में शामिल मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने सब्जी मण्डी शेड निर्माण कार्य, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, किचेन शेड सहित अनेक कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। विकास यात्रा के दौरान पसान नगरपालिका क्षेत्र के 85.33 लाख के तीन कार्यों का लोकार्पण व 82.84 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया गया। कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वितों को वितरित किया गया हितलाभ विकास यात्रा के दौरान हितलाभ का वितरण किया गया। खाद्य मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आजीविका स्वसहायता समूहों के उत्थान के लिए सीसीएल योजना, भू-अधिकार प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया।
योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने विचार किए साझा विकास यात्रा के संवाद कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित श्रृद्धा तिवारी, सोनम शिवहरे, पीएम स्वनिधि से लाभान्वित राजेश शुक्ला, आजीविका समूह के सीसीएल से लाभान्वित निधि मिश्रा, भू-अधिकार से लाभान्वित सीताराम नामदेव ने हितलाभ से जीवन में आए परिवर्तन के संबंध में विचार साझा किए गए तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। गीत के माध्यम से पेसा एक्ट तथा योजनाओं की की गई जन जागरूकता विकास यात्रा के दौरान नगरपालिका परिषद पसान के प्रांगण में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को पेसा एक्ट तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सहज, सरल गीत के माध्यम से गायक संदीप शिवहरे एवं उनकी टीम द्वारा दी गई। जिसकी प्रशंसा खाद्य मंत्री सहित उपस्थित अतिथियों व नागरिकों द्वारा की गई।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन, 15 फरवरी तक भरे जा सकते हैं फार्म

अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय की वर्ष 2023 में कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए 15 फरवरी किया गया हैं। नवोदय विद्यालय अमरकंटक की प्राचार्य कविता सिंह ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति जवाहर नवोदय विद्यालय की वर्ष 2023 में कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन किया हैं प्रवेश परीक्षा पहले 8 फरवरी थी जिसे बढ़ाते हुए 15 फरवरी किया गया हैं। प्राचार्य ने कहा कि नए बच्चों को जो समय ना होने की वजह से परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे उनके लिए सुनहरा अवसर हैं इससे और ज्यादा बच्चे फॉर्म भरकर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं।

फुनगा पुलिस ने कार का पीछा कर गांजा परिवहन करते कार सहित 31.3 किग्रा. जप्त, आरोपित फरार

अनूपपुर। फुनगा चौकी में अवैध गांजा के परिवहन की मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह फुनगा से केशवाही मार्ग के चमन चौक में घेराबंदी कर कार पीछा करते हुए कार की डिक्की में 31.3 किग्रा. अवैध गांजा जप्तव किया। जिसकी अनुमानित कीमत 3.10 लाख रुपये आंकी गई हैं। साथ ही गांजा की तस्करी करते कार की भी जप्तीव की गई। दोनो की कीमत 6.10 लाख रु. को जप्त किया गया है। चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक ने बताया कि 08 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध गांजा का परिवहन करते दो व्यक्ति कार से जैतहरी से फुनगा के रास्ते केशवाही की ओर जाने वाले है। सूचना पर उनि. सुमित कौषिक के नेतृत्व में विषेश टीमें गठित कर बताये हुए मार्ग चमन चौक में घेराबंदी की गई। इसी दौरान संदिग्ध वाहन कार क्र0 सीजी 22 3627 के आने पर उसका पीछा करते हुए चिरईभार के जंगल ग्राम रक्सा रोड की ओर भागते समय जंगल में पड़े पत्थर में टकराकर कार क्षतिग्रस्त होकर फंस गई आरोपित वाहन को वही छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गयें। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में 31.3 किग्रा. गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 3.10 लाख रुपये एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में प्रयुक्त कार की कीमत 03 लाख रुपये कुल 6 लाख10 हजार रु. को जप्त किया गया। जिस पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मालिक की तलाश कर अग्रिम विवेचना की जा रही हैं। कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौषिक, सउनि. जितेन्द्र मिश्रा, आर. देवेन्द्र तिवारी एवं राकेश कनासे शामिल रहें।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

नाबालिग से छेड-छाड पर आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र ग्राम अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना करनपठार के विशेष प्रकरण में अपराध की धारा 354, 354(ए), 294, 506 भाग-2 भादवि एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट के आरोपी 48 वर्षीय रामकरण सिंह उर्फ कलरू पुत्र रहन्दु सिंह गोंड निवासी ग्राम कोहका को 03 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5000/- रू. अर्थदण्ड‍ की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नारेन्द्रादास महरा ने की। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि थाना करनपठार में पीडिता ने अपने पिता के साथ 23 मार्च 2018 को लिखित सूचना दी कि वह को अपने पडोसी व दीदी के साथ गांव के तालाब में नहाने गई थी, उसी समय रामकरण उर्फ कलरू उसके पास आया और उसकी इज्जित लेने की नियत से उसका हाथ पकडने लगा और जब उसकी दीदी ने विरोध किया तो उसका हाथ छोड,मां-बहन की गालियां देने लगा और उसके सभी कपडे कीचड में फेंक दिया और बोला कि किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा। शिकायत के आधार पर आरोपित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर आरोपित को अभिरक्षा में लेते हुए सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां आरोपित पर आरोप सिद्ध पाये जाने पर सजा सुनाई गई।

7 करोड़ से अधिक की राशि के भुगतान पर तत्कालीन बिजुरी नपा उपयंत्री वंदना अवस्थी निलंबित

अनूपपुर। विगत 3 वर्षो में नगर पालिका बिजुरी में सामग्री क्रय किए जाने एवं निर्माण कार्यों में की जा रही अनियमितताओं पर जांच समीति की रिर्पोट पर तत्कालीन उपयंत्री नपा बिजुरी वंदना अवस्थी द्वारा कूटरचना कर एवं फर्जी नस्तियां बनाकर बिना सामग्री आए 7 करोड़ 27 लाख से अधिक का भुगतान कर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई हैं जिस पर उपयंत्री वंदना अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, यांत्रिकी प्रकोष्ठ, संभाग-शहडोल किया गया हैं। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जारी आदेश में निकाय में विगत 3 वर्षो में सामग्री क्रय किए जाने एवं निर्माण कार्यों में की गई अनियमितताओं की जांच के लिए संचालनालय के आदेश पर सुरेश सेजकर अधीक्षण यंत्री की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश पर जांच समिति द्वारा नगरपालिका बिजुरी का के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में क्रय से संबंधित उपलब्ध कराए गए आंशिक दस्तावेजों के आधार पर जांच प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि निर्माण कार्य से संबंधित नस्तियां उपलब्ध नहीं कराई गई। जिस पर पुनः जांच समिति द्वारा नपा बिजुरी के वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान नगर पालिका अधिनियम 1961 एवं उसके अंतर्गत निर्मित मध्यप्रदेश नगर पालिका (लेखा एवं वित्त) नियम, 2018 में वर्णित प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए कूटरचना कर एवं फर्जी नस्तियां बनाकर बिना सामग्री आए भुगतान किए जाने की कार्यवाही की गई, जिससे निकाय को कुल राशि रूपये 7 करोड़ 27 लाख 57 हजार 297 की आर्थिक क्षति पहुचाई हुई। जिसके लिए निकाय के अन्य पदाधिकारियों /अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ-साथ तत्कालीन उपयंत्री वंदना अवस्थी भी उत्तरदायी पाई गई हैं। जिसे अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक होने एवं उक्त कृत्य राज्य शासन के प्रति उनकी निष्ठा संदिग्ध होने के प्रमाण के साथ-साथ मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 में वर्णित प्रावधानों के भी विपरीत है। मध्यप्रदेश राज्य नगरीय यांत्रिकी सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियम, 2015 सहपठित मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत वंदना अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में अवस्थी का मुख्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, यांत्रिकी प्रकोष्ठ, संभाग-शहडोल होगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

संघ प्रमुख का बयान राजनीति से प्रेरित और जातीय नफरत पैदा करने वाला ब्राम्हण विरोधी हैं - चैतन्य मिश्रा

अनूपपुर। मुबंई में गत दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिये गये विवादित बयान पर ब्रह्म समाज आक्रोशित हैं। यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सामाजिक और राजनीतिक विमर्श का स्तर लगातार तेजी से नीचे गिरता जा रहा हैं जो हमारे देश की अखंडता और अश्मिता को बाटने की कुत्सित प्रयास कर रहा है। राम चरितमानस विवाद के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जाति व्यवस्था पर बड़ी बात कही है। संघ प्रमुख के बयान के बाद से ही ब्राह्मणों में नाराजगी के साथ संघ के प्रति विरोध शुरू हो गया हैं। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मणों ने भागवत, संघ और भाजपा को घेरना शुरू कर दिया। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बुधवार को आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के अनूपपुर जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहा कि मोहन भागवत का बयान वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित और जातीय नफरत पैदा करने वाला बताते हुए कहा की समाज में वर्ण व्यवस्था गुण और कर्म के अनुसार निर्धारित है, लेकिन राजनीतिज्ञों और पदों पर आसीन लोग वर्ण व्यवस्था में भेदभाव कर रहे हैं। सिर्फ वोट बैंक और सत्ता प्राप्त करने के लालच में लोगों को जातियों में बांटा जा रहा है। यह वर्ण व्यवस्था पंडितों ने नहीं बल्कि राजनीतिज्ञों ने बनाई है। मात्र 10 साल के लिए लागू किया गया आरक्षण आज 70 वर्षो से लागातार जारी हैं जिसे समाप्त के लिए सभी दलो की बोलती बंद हैं। आज सिर्फ और सिर्फ जातियों और धर्मो में बाँट कर सत्ता प्राप्त की जा रही है। जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने बकहा कि अगर संघ प्रमुख मोहन अपने बयानों पर अक्षरशः कायम है तो आज की व्यवस्था को देखते हुए आरक्षण प्रथा को अविलम्ब समाप्त कराने सम्बंधित कार्य करें। ब्राम्हणो ने हमेशा सभी जाती का सम्मान किया हैं। इसलिए ब्राम्हण को हमेशा टारगेट किया जाता है, ब्राम्हण संगठित है और वह अपनी आवाज उठाना जनता है। लोग अपनी बयानबाजी कर हिंदुओं को आपस में लड़ा रहें हैं। असल में यही लोग देश विरोधी है देश को बाटने में लगे हुए है।

अवैध ई टिकट बनाते युवक गिरफ्तार, 10 हजार रुपयें की ई टिकट जप्त

अनूपपुर। रेल सुरक्षा बल अनूपपुर ने मंगलवार को एक युवक से मोबाइल से ई टिकट बनाने के आरोप में 25 ई टिकट कीमत 10 हजारों रुपयों से अधिक को गिरफ्तार करते हुए रेलवे अधिनियम की धारा 143 का मामला दर्ज किया हैं। बुधवार को मिली जानकारी अनुसार 6 फरवरी को मुखबीर सूचना पर 40 वर्षीय अकील अहमद पुत्र स्व. फत्तन खान, निवासी-वार्ड नं. 09, विकलांग छात्रावास के पास, अनूपपुर को रे.सु.ब. पोस्ट अनूपपुर में पूछताछ करने पर बताया कि निजी यूजर आई डी से अन्य लोगों को भी ई-टिकट उपलब्ध करवाता हैं। टिकट का स्क्रीन शॉट लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज देता हैं तथा अपने ग्राहकों से प्रिंट मूल्य के अलावा 50-100 रूपये कमिशन के रूप में लेता है। इस कार्य को करने हेतु वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई परंतु युवक ने कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। जिस पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 का अपराध करते पाए जाने एवं मौके पर उपलब्ध गवाहो के समक्ष उसका कथन दर्ज कर मोबाईल व जी-मेल एप से कुल 25 नग रेलवे ई-टिकट प्रिंट कर निकाला गया। जिस पर मोबाईल समेत उन 25 नग रेलवे ई-टिकटो को जप्तीपत्र बनाकर जप्त किया गया जिसका मूल्य 10027.85 आंकी गई।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

विकास यात्रा से नहीं जनता का मोह, खाली कुर्सी भरने हो रही मशक्कत, दूसरे दिन भी खाली रहा पंडाल

कोतमा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने खाली कुर्सियों के सामने किया भाजपा सरकार के कार्यो का बखान
अनूपपुर। प्रदेश में संत रविदास जयंती से विकास यात्राओं की शुरूआत हुई। यात्रा के जरिये सरकार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तक पहुंच कर अब तक के हुये विकास कार्यो का बखान के साथ नए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना तथा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देना है। रविवार को कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के गांधी चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा व उपाध्यक्ष सहित नगर की जनता ही नदारद रहीं हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा किये गये विकास कार्यो का बखान मंच के सामने लगी खाली कुर्सी से करना पड़ा। जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नगर के 7 वार्डो में रवाना किया। वहीं दूसरे दिन 6 फरवरी को 9 वार्डो का भ्रमण कर पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना था। जिसके लिये वार्ड क्रमांक 9 टैक्सी स्टैण्ड में मंचासीन कार्यक्रम किया गया। लेकिन दोनो ही दिन विकास यात्रा के मंचासीन कार्यक्रम से लोग नदारद रहे। पूरे कार्यक्रम में सिर्फ भाजपा नेताओं सहित अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। आखिर क्या कारण हैं कि कोतमा नगर के 15 वार्डो की जनता ने नगर के भाजपा नेताओं से दूरी बनाते हुये विकास यात्रा का लाभ प्रशासन से लेना उचित समझ रही है।
मंच पर सिर्फ भाजपा नेताओं की भीड़ विकास यात्रा के शुभारंभ पर जहां कोतमा नगर की जनता ने अपने आप को दूर रखा। वहीं मंच के सामने लगी कुर्सियां खाली रही। इतना ही नही कोतमा नपाध्यक्ष अजय सराफ व उपाध्यक्ष वैशाली बद्री ताम्रकार कार्यक्रम से अपनी दूरी बनाये रखे और भाजपा नेताओं की मंच पर भीड़ देख स्वयं को कार्यक्रम से दूर कर लिया गया। लोगो ने बताया कि जो भी कल्याणकारी योजनाएं है उसे प्रदेश सरकार द्वारा लाया गया है। लेकिन निचले स्तर के नेताओं के कारण पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है। अब कोतमा नगर की जनता जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना चाहती है। जिसके कारण कोतमा के भाजपा नेताओं ने अपनी दूरी बनाये हुये है। विधानसभा चुनाव की तो नही है तैयारी प्रदेश सरकार ने विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य नए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना, विभिन्न योजनाओं का लाभ देना, पहले के हितग्राहियों से संवाद स्थापित करना तथा छूटे हुए हितग्राहियों का नाम जोड़ना है। 20 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा जिले के हर गांव-गांव, मजरे टोला तक पहुंच कर लाभ देना एवं विकास कार्यो का बखान करना है। इस यात्रा खास मानी जा रही है, क्योंकि विधानसभा चुनाव के 7 से 8 महीने बाकी हैं और अभी से बीजेपी चुनावी मूड में आ गई। इस यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से भूमि पूजन, लोकार्पण सहित कई विकास कार्यो को लेकर विकास यात्रा चल रही है। लेकिन इन दिनों भाजपा के कुछ तथाकथित नेताओं के चंगुल में कई बार फंस चुकी जनता अब इन नेताओं से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझ रही है। क्योकि इन तथाकथित नेताओं के पास खुद के द्वारा क्षेत्र में किये गये कार्य व विकास शून्य है।

चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारों पर चल रहीं हैं मोदी सरकार- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

अनूपपुर। भारत सरकार की अदूरदर्शिता के कारण करोड़ों नागरिकों की गाढी कमाई जो राष्ट्रीय कृत बैंकों और भारतीय जीवन बीमा निगम में जमा थी, अडानी ग्रुप में निवेश करा दिया गया जिससे कि सबका पैसा डूबने की कगार पर है। बैंकों में जमा जनता का पैसा कारपोरेट घरानों के पास पहुंचा दिया गया है। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के वजह से आम जनता परेशान है। 6 दिसम्बेर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अणानी समूह सहित एलआईसी,एसबीआई व अन्य सर्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से जबरजस्ती निवेश के विरोध में भारतीय स्टेट बैंक अनूपपुर के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सिंह मरावी ने संबोधित करते हुए कहीं। इसके पूर्व कांग्रेस ने ई-मेल के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर एलआईसी और स्टेट बैंक जैसे सरकारी संस्थानों द्वारा अणानी समूह में बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश से इंश्योरेंस कंपनी के 29 करोड़ पालिसी धारकों व बैंक के 45 करोड़ खाताधारकों का भविष्य दांव पर लगा दिया हैं। सरकार इन पर इतनी मेहरबान क्यों हैं। कांग्रेस शुरू से कहती आ रही है कि मोदी सरकार देश के कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारों पर चल रहीं। मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा का पूरा बजट उनके द्वारा बनाया जाता हैं,और उन्हीं के इशारे पर यह सरकार चल रही हैं। शेयर बाजार गिरने के कारण देश के करोड़ों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ हैं। एलआईसी और आरबीआई जैसे संस्थान घाटे में चले गए हैं। भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबा जा रही हैं इसीलिए कांग्रेस ने जनता के हित में सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने का निश्चय किया हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा पर भी कहा कि 18-19 वर्षों से प्रदेश को लूटने वालों को अब विकास की याद आई हैं। विकास यात्रा को गुमराह यात्रा करार दिया साथ ही साथ जिले के किसानों की समस्याओं को भी जनता के सामने रखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एस.डी.एम., तहसीलदार के साथ साथ समूचे प्रशासन को विकास यात्रा में झोंक दिया है। सरकारी दफ्तरों में विभागीय कार्य ठप्प हो गए हैं।

विकास यात्रा का एनएसयूआई ने शव यात्रा निकाल किया अंतिम संस्कार

अनूपपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मध्य प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में निकल रहीं विकाश यात्रा को विनाश यात्रा बताते हुए विरोध में सोमवार को शव यात्रा निकाल कर अंतिम संस्कार किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अनूपपुर इकाई के जिलाध्यलक्ष संजय सोनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देश पर प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा की विकास यात्रा नहीं अपितु विनाश यात्रा हैं जिसकी शव यात्रा निकाल कर दहन किया। एनएसयूआई जिलाध्यसक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा, विकास यात्रा नहीं बल्कि विनाश यात्रा हैं। आज मध्य प्रदेश में शिक्षा माफिया चरम सीमा पर है रेत माफिया चरम सीमा पर हैं भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में नंबर हैं। महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी हैं, छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिल रहीं, सभी विभाग के कर्मचारी आंदोलनरत हैं ऐसे में शिवराज सिंह चौहान किस हक से विकास यात्रा निकाल रहे हैं, इन्हे विकास नहीं बल्कि विनाश यात्रा निकालनी चाहिए।

विकास यात्रा में शत-प्रतिशत क्षेत्र के लोगो से संवाद कर जन कल्याण विकास का उद्देश्य्- आशीष वशिष्ठ

अनूपपुर। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से पात्र हितग्राहियों को जोड़ने तथा जरूरतमंद लोगों का जीवन बेहतर हो। इस मंशा से शासन की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा विकास कार्यों, सुशासन व मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से वंचित या छूटे हुए लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधि तथा विकास यात्रा के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, हितलाभ वितरण, पेसा एक्ट की जनजागरूकता तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सोमवार को नवागत कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विकास यात्रा के संबंध में पत्रकार से रूबरू होते हुए कही। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर अंजली द्विवेदी रहीं। कलेक्टर ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान लोक कल्याणकारी विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न शासकीय संस्थानों का निरीक्षण भी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को कराया जाएगा। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के प्रयास भी किए जाएंगे। प्राप्त सुझावों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन तथा मांग संबंधी ज्ञापन भी नागरिकों से स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयास से ही प्रगति विकास और जन कल्याण के परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मैदानी क्षेत्रों की सकारात्मक और नकारात्मक खबरें प्राप्त होती हैं, जिसे संज्ञान में लेकर व्यवस्था के सुधार के प्रयास भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से शत-प्रतिशत क्षेत्र को कवर करने का प्रयास होगा। इस दौरान हितलाभ से लाभान्वित लोगों से संवाद किया जाएगा तथा उनके विचार भी लोगों से साझा कराए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि के लाभ देने के भी प्रयास होंगे। जन समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित कर सकारात्मक निराकरण के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने पत्रकारों से विकास यात्रा के दौरान जन जागरूकता किए जाने तथा इस संबंध में आवष्यक सुझाव भी देने की अपील की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकास यात्रा के लिए तय किए गए रूटचार्ट की जानकारी दी। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी साझा करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत पात्रताधारी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।

रविवार, 5 फ़रवरी 2023

माघ पूर्णिमा पर नर्मदा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, किया दीपदान

अनूपपुर। माघी पूर्णिमा के पावन पर पवित्र नगरी अमरकंटक में रविवार को नर्मदा तीर्थकोटी कुंड एवं रामघाट में हजारों श्रद्धालुओं के हुजूम ने नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई और दीपदान किया तथा सूर्य देव को प्रणाम कर अर्ध्य दिया। इस दौरान नर्मदे हर के जयकारों से मां नर्मदा के स्नान घाट एवं नर्मदा उद्गम मंदिर प्रांगण गूंज उठा वही कतारबद्ध होकर श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन करते दिखे। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गरीब निराश्रितों ब्राह्मणों को तिल, गुड़, कंबल व वस्त्र दान किए। माघी पूर्णिमा पर नर्मदा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं का अमरकंटक आगमन होता है। पूर्णिमा के इस अवसर पर अमरकंटक के विभिन्न आश्रमों,मंदिरों,देवालयों एवं सार्वजनिक स्थानों में भंडारा,प्रसाद का भी आयोजन रखा गया जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। माघी पूर्णिमा में स्नान का महत्व - धार्मिक दृष्टिकोण से इस मास का बहुत अधिक महत्व है। इस मास में शीतल जल के भीतर डुबकी लगाने वाले मनुष्य पापमुक्त हो जाते हैं। माघ मास या माघ पूर्णिमा को संगम में स्नान का बहुत महत्व है। संगम नहीं तो गंगा, गोदावरी, कावेरी, नर्मदा, कृष्णा, क्षिप्रा, सिंधु, सरस्वती, ब्रह्मपुत्र आदि पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए।
मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के पावन दिन श्रीहरि विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इसलिए इस दिन गंगा स्नान का विशेष फल प्राप्त होता है। माघ मास की पूर्णिमा पर चंद्रमा मघा नक्षत्र और सिंह राशि में स्थित होता है। मघा नक्षत्र होने पर इस तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता है। माघी पूर्णिमा पर देवता भी गंगा स्नान के लिए प्रयाग आते हैं, इसलिए माघ मास की पूर्णिमा तिथि पर गंगा स्नान करना बहुत शुभ माना गया है। नर्मदा मंदिर के मुख्यप पुजारी धनेश द्विवेदी (वंदे महराज) बताया कि यह जो माघ का महीना स्नान के लिए अत्यंत पावन पुण्यदायी है। माघ मास के पूर्णिमा के दिन गंगा,नर्मदा सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने पर अनंत कोटि गुणफल की प्राप्ति होती है। इस मास में किए गए दान से समस्त प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है। आज के ही दिन जो लोग एक महीने का कल्पवास करते है आज उसकी पूर्णयता होती है। जो लोग माता जी के आश्रय लेकर नर्मदा तट में स्नान कर नर्मदा जी का दर्शन करता है वह धन धान्य लक्ष्मी वैभव एवं सुख शांति से अपना जीवन संपन्न करके अपने आपको धन्य बना लेता है। शास्त्र में तीन मास का स्नान वर्णित है जिसमे प्रथम कार्तिक मास, दूसरा माघ मास तीसरा वैशाख मास है। जो लोग माघ मास पूर्णिमा के दिन स्नान करते है उन्हे पूरे महीने के स्नान का पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ भगवान लक्ष्मी नारायण की कृपा मिलती है और मनवांछित मनोकामना पूर्ण होती है।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

तीन दिन पूर्व तालाब में डूबे वृद्ध का मिला शव, शराब के नशे में गिरा तलाब में

अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के निदावन गांव में 1 फरवरी की रात से गुमे 52 वर्षीय व्यक्ति का शनिवार को शव गांव के तालाब के अंदर मृत स्थिति में तीन दिन बाद कड़ी मेहनत के बाद मिल। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच की कार्यवाही कर रही हैं। जानकारी अनुसार ग्राम निदावन निवासी 52 वर्षीय रामलाल कोल पुत्र स्व,डोमारी कोल जो मजदूरी एवं घरेलू कार्य करता था 1 फरवरी की रात अपने साथी श्यामलाल अगरिया के साथ गांव के किनारे लल्ला कोल के यहां शराब पीने बाद वापस घर आ रहा था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा, दूसरे दिन सुबह गांव के नया तालाब के पगडंडी रास्ते में रामलाल का जूता एवं गमछा मिलने पर परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई किंतु किसी भी तरह की जानकारी न मिलने के कारण ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष सिंह को जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर में गुमने की सूचना दर्ज कराई। वहीं संदेह के आधार पर पुनः ग्रामीणों ने दूसरे और तीसरे दिन तालाब में खोजबीन की गई साथ ही कोतवाली पुलिस ने जिला होमगार्ड अनूपपुर के सहयोग से तालाब में खोजबीन कराए जाने के बाद शनिवार की सुबह जेसीबी के द्वारा तालाब की मेढ खोदकर पानी निकाला गया पानी के कम होते ही रामलाल मृत स्थिति में तालाब के बीच झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। परिजनों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों सौंप दिया। वहीं प्रथम दृष्टरया मृतक के शरीर में किसी भी तरह की गंभीर चोट के निशान नहीं मिले जबकि मृतक के माथा एवं आंख के पास वह दोनों पैरों के घुटने के पास खरोचदार निशान मिले मिले हैं, प्रारंभिक जांच दौरान मृतक की मृत्यु पानी में डूबने से होना प्रतीत होता है।

अवैध गांजा रखने के आरोप में तीन आरोपितों को 8-8 वर्ष कठोर कारावास, 75 हजार का अर्थदण्ड

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश अनूपपुर (स्वापक औषधि तथा मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना जैतहरी के विशेष प्रकरण में अपराध की धारा 20 (बी)/8 एनडीपीएस एक्ट के आरोपित 53 वर्षीय जगतप्रसाद गुप्ता पुत्र नानदादी गुप्ता निवासी छातापटपर थाना जैतहरी, 35 वर्षीय राजाराम चौधरी पुत्र रामगोपाल चौधरी, 23 वर्षीय सागर चौधरी पुत्र रामप्रसाद चौधरी दोनो निवासी पोडी, बरबसपुर थाना भालूमाडा को 8-8 वर्ष का कठोर कारावास एवं कुल 75हजार रू. के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पैरवी अपर लोक अभियोजक सुधा शर्मा द्वारा ने की। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस थाना जैतहरी में 16 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर बताये हुए स्थान ग्राम छातापटपर गोविन्द चौधरी के घर के पास संदेही व्यक्ति जगत प्रसाद गुप्ता अपने दो साथी राजाराम चौधरी एवं सागर चौधरी के साथ दस्तयाब होने पर संदेहियों की तलाशी में तीनों एक-एक बोरी रखे हुए थे, जिनके अन्दर अवैध गांजा रखा था, जिसे तौलने पर जगत प्रसाद के पास 19 किलो 860 ग्राम, राजाराम चौधरी के पास 18 किलो 860 ग्राम तथा सागर चौधरी के पास 17 किलो 860 ग्राम गांजा पाया गया। प्रत्येक के पास बरामद गांजा में से 50-50 ग्राम पदार्थ परीक्षण हेतु प्रत्येदक कार्यवाही का पंचनामा जप्तशुदा करते हुए विवेचना संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष विचारण हेतु पेश किया गया, जहां आरोपितों को दोषी पाते हुए न्यायालय ने सजा सुनाई।

नाबालिग से शादी करने की बात कर बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

अनूपपुर। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली के अपराध की धारा 366, 376(2)एन भादवि एवं 5(एल) (जे) (II)/6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी 26 वर्षीय रामरहीस बैगा पुत्र छोटेलाल बैगा निवासी ग्राम मझौली, चौकी केशवाही, थाना बुढार शहडोल को आजीवन कारावास एवं कुल 3000 रूपये का अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे ने की। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पीडिता अपने मौसी के ग्राम में निवास करती थी तब आरोपित पीडिता से मिलने आया करता था और जब भी उसे मिलता था तो उसे पसंद करने की बात करता था तथा 23 मई 2021 को पीडिता से शादी करने की बात करते हुए उसे उसके घर से बिना बताये अपने साथ जनकपुर ले गया। जिस पर पीडिता के परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जहां आरोपित ने पीडिता को अपने साथ रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जिसके परिणाम स्वरूप वह गर्भवती हो गई। इस बीच पुलिस ने पीडिता को आरोपित के पास से दस्तयाब करते हुए उसका चिकित्सीय परीक्षण करा आरोपित को अभिरक्षा में लेते हुए अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां पर आरोपित पर दोष सिद्ध होने पर सजा सुनाई गई।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

महावीर कोल रिसोर्स धिरौल अनूपपुर, शहडोल समेत 4 ठिकानों पर वाणिज्य विभाग की छापेमारी

अनूपपुर। जिले के महावीर कोल रिसोर्स धिरौल में वाणिज्य विभाग का छापा पड़ा है। टीम ने कटनी के कोयला कारोबारी अनुज जैन की महावीर कोल रिसोर्स धिरौल के शहडोल, अनूपपुर सहित प्रदेश के चार अन्य ठिकानों पर छापा मारा है। टीम ने शुक्रवार शाम 5:30 बजे एक साथ कार्रवाई की है। टीम की पड़ताल अभी जारी है। वाणिज्य कर विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार डॉ.अलोक मिश्रा राज्य कर अधिकारी जबलपुर के नेतृत्व में 20 सदस्यीय इस टीम में बृजराज सिंह धुर्वे, सचिन कुमार उद्दे, विवेक सिंह बघेल, वीके सिंह, जूही खटिक, गोपाल सिंह आदि यहां पहुंचे हैं। अनूपपुर के धिरौल स्थित कोल वासुरी के साथ ही बुढ़ार कॉलेज कॉलोनी में स्थित कार्यालय व कटनी के बड़वारा एवं सिंगरौली के चितरंगी में भी छापे मारे हैं। कोयले की खरीदी और बिक्री के दौरान शासन की कर चोरी किए जाने की बात सामने आई है। उक्त फर्म के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

जैतहरी नगरीय निकाय के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष का चुनाव 11 फरवरी को

अनूपपुर। जिले की जैतहरी नगरीय निकाय में संपन्न पार्षद पद के निर्वाचन के पश्चात अब अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने शुक्रवार को जारी आदेश में नगर परिषद जैतहरी के चुनाव की शनिवार 11 फरवरी की तिथी तय की हैं। साथ ही पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी की हैं। जैतहरी नगरीय निकाय संपन्न पार्षद पद के निर्वाचन के पश्चात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 45 के अधीन पार्षद के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तीथि से 15 दिवस के भीतर निर्वाचित पार्षदों के सम्मिलन बुला कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी की अध्यक्षता में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के निर्देश पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित अनूपपुर जिले नगरीय निकाय जैतहरी के नव निर्वाचित पार्षदों की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गयी हैं। जिसमे नगर परिषद् जैतहरी में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु 11 फरवरी तिथी तय की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष (पीठासीन अधिकारी) सहायक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की हैं। जिसमें पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया एवं सहायक पीठासीन अधिकारी शशंक शेंडे को नियुक्त किया गया हैं। कलेक्टर ने संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नवनिर्वाचित पार्षदों को अध्यक्ष /उपाध्यक्ष निर्वाचन तिथि की लिखित सूचना देकर पावती उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

जिला जेल अनूपपुर को मिला आईएसओ प्रमाण, रीवा सर्किल की जेल

अनूपपुर। जिला जेल अनूपपुर को कार्यालय एवं जेल का अनुशासन, सफाई व्यवस्था सहित अन्यु कार्य प्रणाली में अच्छे कार्य के लिए लिए ISO प्रमाण पत्र जारी किया गया हैं। ज्ञात हो कि केन्द्रीय जेल रीवा सर्किल के अंतर्गत आने वाली जेलों में अनूपपुर पहली जिला जेल है जिसे आईएसओ प्रमाण मिला हैं। उप जेल अधिक्षक अनूपपुर ने शुक्रवार बताया कि केन्द्रीय जेल रीवा सर्किल के अंतर्गत आने वाली जेलों में अनूपपुर जिला को एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी के मार्गदर्शन में जिला जेल को कार्यालय एवं जेल का अनुशासन, सफाई व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था, रिकार्ड संधारण, पाकशाला व्यवस्था व कार्यालय स्टाफ अनुशासन को देखते हुए ISO प्रमाण पत्र जारी किया गया। ज्ञात हो कि उप जेल अधिक्षक इन्द्रदेव तिवारी के कार्य कुशलता पर यह संभव हो सका हैं।

गांव जाने के इंतजार में खड़े अधेड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत सड़क के किनारे खड़ें 50 वर्षीय अधेड़ गांव जाने के लिए सड़क किनारे ऑटो या बस के इंतजार में खड़ा था तभी माल वाहक वाहन के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे अधेड़ की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां पड़रिया निवासी 50 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र वीरन सिंह राठौर शुक्रवार को घर के लिए घरेलू सामग्री लेने के लिए खूटाटोला बाजार से वापस गांव आने के लिए दोपहर 3 बजे सड़क किनारे वाहन के इंतजार में खड़ा था तभी से वेंकटनगर से अनूपपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक CG 20 BD 1018 के चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया,जिससे अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी जैतहरी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को जप्त करते चालक की खोजबीन में लग गई।

अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोरी में एक गिरफ्तार 5 वाहन जप्त

कोतवाली की टीम ने आरोपी के कब्जे से 2.5 लाख के वाहनों को किया जप्त
अनूपपुर। थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर को मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त मिली जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने छत्तीसगढ़ के थाना गोरेला निवासी एक युवक को पकड़कर पूछतांछ करने पर पांचों दो पहिया वाहन की चोरी को स्वीकार किया। पुलिस ने पांचो वाहनों को जप्त किया। जिसकी कुल कीमत ₹ 2 लाख 50 हजार आंकी गई। जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार ने समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के पूर्व अपराधियों जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की नियमित जांच हेतु निर्देशित किया गया हैं। कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार को मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना मिली, जिस पर एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। संदेह के आधार पर 25 वर्षीय तोमेश्वर पुत्र घनश्याम राठौर निवासी फाटक टोला लालपुर थाना गोरेला छत्तीसगढ़ से पूछतांछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। विशेष टीम द्वारा पांचों दो पहिया वाहनों जप्त कर थाना में खड़ा किया। जिसकी कुल कीमत ₹2 लाख 50 हजार आंकी गई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अनूपपुर सब्जी बेचने आता था और डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी करता था। पुलिस को अन्य थानों के चोरी के वाहन बरामद होने की संभावना है। कार्यवाही में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, सउनि. नागेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, महिपाल नामदेव, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, रामखेलावन यादव, राजेश कंवर, शेख रशीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी एवं साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, पंकज मिश्रा एवं राजेंद्र केवट शामिल रहें।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर अमरकंटक में जमी ओस की बूंदे, मौसम सर्द

अनूपपुर। जिले के अमरकंटक जो ऊंची पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ हैं, जहां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल हैं यहां हर वर्ष दिसंबर माह में तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाता है और कई बार यहां की जमीन पर बर्फ रुपी सफेद ओस जम जाती है। इस वर्ष दिसंबर और जनवरी माह जो ठंड के लिए मुख्य समय होता है अमरकंटक में तापमान एक अथवा 0 डिग्री पर नहीं पहुंचा। किंतु 3 फरवरी शुक्रवार को शीतलहर न चलने के कारण तापमान एक डिग्री पर आ गया और अमरकंटक में नर्मदा तटीय क्षेत्र व अन्य स्थानों पर सफेद बर्फ रुपए ओस की बूंद सुबह घंटों जमी रही। जमी ओस की बूंदे मानो प्रकृति ने सफेद चादर धरती पर बिछा दी हो।
शीत ऋतु लगभग विदा ले चुका है लेकिन हिमालय में हो रही बर्फबारी मौसम में उतार-चढ़ाव किया हुआ है जिसके चलते ठंड जिले के वातावरण में समाई हुई है। पवित्र नगरी अमरकंटक के माई की बगिया, रामघाट, कपिलधारा मार्ग और अमरकंटक के आसपास लगे गांव में घास और पैरा में खर्रा जमा हुआ नजर आया।अमरकंटक में ठंड अच्छी थी लेकिन शीतलहर चलने के कारण तापमान में गिरावट नहीं आ सकी थी जिसके कारण यहां लोग इस बार घास पर सफेद बर्फ जैसा नजारा देखने से वंचित थे लेकिन शुक्रवार की सुबह यह मनोहरी नजारा दूर-दूर से आए पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को देखने को मिल ही गया। गुरुवार को भी अमरकंटक सहित जिले के चारों तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड थी। शुक्रवार की सुबह भी लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जरूर पड़ी जिससे अरहर की फसल को नुकसान हुआ हैं। माघ माह चल रहा है ठंड के फिर से पलट कर आने की संभावना कम थी लेकिन पर्यावरण में बदलाव के चलते लोगों को फरवरी माह में भी ठंड का सुहावना मौसम मिल रहा है और लोग भी चाहते हैं कि और अधिक दिनों तक ऐसे ही ठंड बरकरार रहे। संभावना जताई गई है कि यदि शुक्रवार और शनिवार की रात हवाएं ना चली तो एक बार फिर यहां तापमान नीचे जाएगा और बर्फ रूपी नजारा अमरकंटक की धरा पर नजर आएगा।

नर्मदा परिक्रमा करते पवित्र नगरी पहुंचे डिजिटल बाबा, ओंकारेश्वर के लिए किया प्रस्थान

सोशल मीडिया में बाबा के एक लाख 62 हजार फॉलोअर्स
अनूपपुर। नर्मदा परिक्रमा पर निकले सन्यासी स्वामी राम शंकर जिन्हें डिजिटल बाबा के नाम से भी संबोधित किया जाता है, शुक्रवार को पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचे जहां उन्होंने माई की बगिया होते हुये तट परिवर्तित कर दक्षिण तट से ओंकारेश्वर की ओर प्रस्थान किया। डिजिटल बाबा पूरे परिक्रमा को फेसबुक लाइव कर आम जनमानस को डिजिटली परिक्रमा का दर्शन लाभ प्रदान करा रहे हैं। डिजिटल बाबा के फेसबुक पेज पर देश और दुनियां भर से एक लाख 62 हजार फॉलोअर हैं। नर्मदा मैया के जल को स्वच्छ रखने के विषय मे डिजिटल बाबा ने कहा कि जब तक हम व्यक्तिगत ढंग से जागरूक नहीं होंगे तब तक मां नर्मदा का जल प्रदूषित होता रहेगा। सरकार में बैठे नेता लोग केवल वादा करते रहेंगे, धरातल पर उन वादों को उतारने में कोई भी सरकार तब तक सफल नहीं हो सकती जब तक की नागरिक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक ढंग से नही करेंगे। 3600 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा में डिजिटल बाबा अकेले ही रहते हैं और जहां रुकते हैं उनके मध्य अपना अनुभव सुनाते हैं, आध्यात्म के विषयों से लोगो को परिचित कराते हैं। डिजिटल बाबा प्रति दिन करीब 25 से 30 किलोमीटर पैदल परिक्रमा कर रहे हैं।
बाबा ने बताया कि हमने परिक्रमा को समय सीमा में नही बाधा है। मां नर्मदा के पावन सानिध्य में मन आनन्दित है। अधिकतर परिक्रमा मां नर्मदा मां के तट मार्ग से ही कर रहे हैं। परिक्रमा के दौरान प्रदेश के नागरिक जन बेहद प्रेम भाव से परिक्रमा कर रहे लोगो की सेवा में तन मन धन से समर्पित रहते हैं। यह परिक्रमा 4 से 5 महीने में पूरी होती है। परिक्रमा करने वाले लोगों के लिये भोजन, चाय व ठहरने की व्यवस्था ग्रामीण जन आपस मे मिल कर करते है। कहीं-कहीं कोई अकेले भी करते हैं। कुछ स्थान पर आश्रम एवं मन्दिर के व्यवस्थापक जन कर रहे हैं। सोशल मीडिया के लोकप्रिय युवा संन्यासी डिजिटल बाबा ने 4 नवम्बर को देव उठनी एकादशी के दिन गोमुख घाट पर विधिवत पूजा पाठ कर कन्या भोज के उपरान्त ओमकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा आरंभ किये। स्वामी राम शंकर ऐसे युवा संन्यासी हैं जो युवा वर्ग को आध्यात्म भारतीय संस्कृति के विषय में लगातार सोशल मीडिया के जरिये जागरूक करते रहते हैं। युवा वर्ग को जीवन मे अध्यात्म के महत्व को समझाते रहते हैं।

परेशान वार्डवासियों ने नपा की सड़क को पीडब्ल्यूडी को देने की मांग

शंकर मंदिर से बस्तीन मार्ग पीडब्ल्यूडी से बनवाने का सौंपा ज्ञापन, 20 दिनों में कार्य प्रारंभ नही होने पर होगा अनशन
अनूपपुर। नगर के लोगो ने नगर पालिका अनूपपुर के वार्डो की खराब सड़क से परेशान होकर नगर की सड़को को लोक निर्माण को देने की मांग की हैं। वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत शंकर मंदिर चैराहा से सामुदायिक भवन अनूपपुर (देवानटोला) तक पीडब्ल्यूडी से सीसी रोड का निर्माण कराये जाने को लेकर वार्डवासियों ने 2 फरवरी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा। साथ ही कहां हैं कि 20 दिनों में कार्य प्रारंभ नही होने पर होगा अनशन करेंगे। वार्डवासियों ने बताया कि नगर पालिका की बनाई सड़के 6 माह से ज्या2दा नहीं चलती हैं और इसका खमियाजा नगर के लोगों को उठाना पड़ता हैं। घटिया निर्माण से हमारे कर का गलत उपयोग कर हम पर और अधिक कर का बोझ डालते हैं। नगर की सभी सड़के इसी तरह का हाल हैं। शिकायत करनेपर कोई सुनवाई नहीं होती। अगर इन सड़को के निर्माण की जिम्मेादारी लोक निर्माण विभाग को दी जाती हैं तो सड़क चलने लायक तो बनेगी। सौंपे गये ज्ञापन में वार्डवासियों ने कहा हैं कि वार्ड क्रमांक 10, 11 एवं 14 अंतर्गत शंकर मंदिर चौराहे से सामुदायिक भवन अनूपपुर देवानटोला तक विगत 15 वर्षो से सीसी रोड नही बन पा रही हैं। बीते तीन पंचवर्षीय से चुनाव का मुद्दा बनकर रह गया है। जिसके कारण अब आमनजों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय में सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो जाती है। जबकि इस मार्ग से पिपरिया, दुलहरा, कांसा, लखनपुर, गोबरी सहित कई ग्राम पंचायतो के ग्रामीण आनाजाना होता है। गर्भधात्री महिला, स्कूली बच्चे, रोजमर्रा से जुड़े व्यापारी इस मार्ग मे दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। वार्डवासियों ने इस मार्ग को नपा अनूपपुर से लेकर पीडब्ल्यूडी से सड़क बनाये जाने की मांग की है। साथ ही कहा हैं कि 20 दिवस के अंदर सड़क निर्माण के लिये जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जाता है तो सभी वार्डवासी सड़क बनावाये जाने हेतु रैली निकालकर अनसन में बैठेंगे।

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

आम बजट: भाजपा ने बताया अमृत तो कांग्रेस ने संवेदनहीन बताया

बजट में देश को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प- सांसद
अनूपपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट 2023 पेश किया। जिसमे गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वहीं 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगाने एवं नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगा होगा। बजट में रखा हर वर्ग का ध्यान- सांसद सांसद हिमाद्री सिंह ने सर्वसमावेशी और हर वर्ग का ध्यान रखने वाला बजट बताते हुए कहा कि यह देश के गरीबों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और किसानों को ताकत देने वाला बजट है। आम बजट में पीएम कौशल विकास योजना-4 प्रारंभ करने, स्किल इंडिया मिशन इंटरनेशनल सेंटर स्थापित करने, युवा उद्यमियों के लिए एग्रीकल्चर स्टार्टअप शुरू करने की बात की गई है। यह बजट युवाओं के लिए नये रोजगार का सृजन तो करेगा ही साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी प्रभावी होगा। महिलाओं को 2 लाख तक की बचत पर 7.5 प्रतिशत ब्याज देने प्रावधान इसमें किया गया है। जनजातीय क्षेत्रों के लिए पीजीबीटी के अंदर 15000 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है, जो जनजातीय समाज के नौजवानों और आदिवासी भाई-बहनों को ताकत देगा। मोदी सरकार ने कोविड काल में गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई थी, ताकि कोई भी गरीब भूखा न सो सके। 80 करोड़ परिवारों के लिए इस योजना को 1 वर्ष के लिए और बढ़ाकर मोदी सरकार ने गरीबों को ताकत दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना जो हर गरीब के जीवन स्तर को बदल रही है, उसमें 66 प्रतिशत की वृद्धि एवं 79 हजार करोड़ का प्रावधान कर मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवारों को ताकत देने का काम किया गया है। आम बजट में युवाओं के कृषि स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर फंड की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, अगले 3 साल तक 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग में मदद करने और 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर्स बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। सरकार के ये कदम किसानों को लाभदायक और जैविक खेती की ओर प्रेरित करेंगे। अमृतकाल का पहला जन कल्याणकारी बजट - मनोज द्विवेदी
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने इसे अमृतकाल का पहला जन कल्याणकारी व विकसित भारत के निर्माण की ओर महत्वपूर्ण कदम का बजट बताया। भाजपा नेता ने कहा कि आम बजट 2023 की समग्र चर्चा करें तो निष्पक्ष तरीके से आप पाएगें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अमृतकाल का यह पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की दिशा में मजबूती से रखा गया महत्वपूर्ण कदम है। यह वित्तीय दबाव को कम करते हुए देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा कि यह बजट गरीबों, मध्यमवर्गीय आम जनता का बजट है। इस बजट मे समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। नये प्राथमिक सहकारिता बनाने से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। दूध, मछली , सब्जी , सिंघाडा, अंडा जैसी वस्तुओं का उत्पादन बढेगा। गाँव को विकास की धुरी पर लाकर मोदी सरकार ने विकसित भारत की संकल्पना पर ठोस पहल की है। जिस तरह से रेल बजट पर बडी राशि स्वीकृत की गयी है , उससे ट्रेनों का संचालन अधिक सुगम , सरल और सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा के कठिन समय में जिससे आज तक दुनिया के तमाम देश उबर नहीं पाए हैं , भारत आज और भी मजबूती से आत्मनिर्भर बन कर सामने आया है। पिछले 60 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था को कांग्रेस ने पटरी से उतार दिया था। प्रधानमंत्री सरकार की कुशल नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गयी है। गरीबों को छत के लिए 66% राशि इस बजट में बढ़ाई गई है।जिससे 2024 तक हर गरीब को उसकी छत मिल जाएगी। एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा। जिससे पेस्टीसाइड और रसायनिक दवाइयों से मुक्ति मिलेगी। युवाओं और कर्मचारियों के लिए भी यह बजट अमृत जैसा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ देश की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। देश को आत्मनिर्भर, गरीबी मुक्त बनाने की राह पर बढ़ रहे प्रधानमंत्री- खाद्य मंत्री
प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि यह देश के आर्थिक चक्र को मजबूत करने वाला बजट है। 2014 से पहले भारत विश्व की दसवीं अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। यह सब ऐसे ही नहीं हुआ, बल्कि उन उपायों का परिणाम है, जो एक विजनरी व्यक्तित्व हैं और आजादी के अमृतकाल के इस पहले बजट से भी यही दिखाई देता हैं। बजट में 7 लाख रूपए तक सालाना कमाने वालों पर कोई टैक्स नहीं है, वहीं, 10 लाख करोड़ का जो पूंजीगत व्यय किया गया है, उससे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा और रोजगारों का सृजन होगा। देश के विकास को गति देगा-भाजपा जिला अध्यक्ष भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि गुड इकॉनोमी इज द गुड पॉलीटिक्स। इस लिहाज से देखें तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रस्तुत आम बजट देश को आगे बढ़ाने वाला, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बजट हैं। यह सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय बजट देश के विकास को नई गति प्रदान करेगा। अमृतकाल का यह बजट हर क्षेत्र में सामर्थ्यशाली भारत की नींव बनेगा। निराशाजनक व संवेदनहीन बजट- कांग्रेस जिलाध्यक्ष
कांग्रेस जिलाध्ययक्ष रमेश सिंह मरावी ने बजट को निराशाजनक व संवेदनहीन बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने बजट में युवा, बेरोजगारों, मेहनतकश किसान,महिलाओं को निराश किया है। पेश किए गए बजट में छात्रों की फीस बढेगी, दवाओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होगी, रेल किराया बढेगा, गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रतिदिन इजाफा होगा, डीजल - पेट्रोल- बिजली बिलों मे आए दिन बढोत्तरी होगी। आम आदमी को रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए संघर्ष करना पडेगा। भारत में अब तक का सबसे दिशाहीन बजट पेश किया गया हैं। इस बजट में पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखा गया है।

चलती गांडी से उतरते समय गिरने से दो हिस्सो में कटा युवक, मौत

अनूपपुर। छुलहा रेलवे स्टेशन मे मंगलवार- बुधवार की रात ट्रेन से अचानक उतरने के कारण 40 वर्षीय व्यक्ति की कई हिस्सों में कटने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना रेलवे स्टेशन अनूपपुर स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी पुलिस अनूपपुर दी गई। मृतक के परिजनों के समक्ष पुलिस ने पंचनामा बना शव का पोस्टिमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप पर जांच प्रारंभ कर दी। जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन अनूपपुर स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी चौकी अनूपपुर को इस आशय की सूचना दिया गया कि मंगलवार- बुधवार की रात मालगाड़ी के चालक ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति अनूपपुर-जैतहरी रेलखंड के मध्य छुलहा स्टेशन के पास मृत स्थिति में रेल लाइन के बीच व आसपास मृत स्थिति में पड़ा हुआ हैं। जीआरपी घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की। इस दौरान मृतक की पहचान अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर निवासी सचिन उपाध्याय पुत्र शंकर उपाध्याय के रूप में हुई, मृतक भोपाल में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने बाद भोपाल- बिलासपुर ट्रेन से वापस वेंकटनगर अपने घर जा रहा था, तभी अचानक छुलहा स्टेशन में गाड़ी चलने बाद अचानक उतरा जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया और कमर से नीचे दो हिस्सों में कटने से मौत हो गई।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...