https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

राजस्व, खाद्य व पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही, धान का अवैध परिवहन करते वाहन सहित 65.25 क्विंटल धान जब्त

अनूपपुर। धान का अवैध परिवहन किए जाने के मामले में 23 दिसम्बर को राजस्व, खाद्य व पुलिस की संयुक्त टीम ने बस स्टैण्ड के आगे कोतमा रोड़ में धान से लदी मिनी ट्रक को जब्त करते हुए वाहन को कोतवाली अनूपपुर के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के अनुसार धान के अवैध भंडारण व परिवहन करने पर संबंधित व्यक्ति/दलालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा दिए गए थे। जिस पर 23 दिसम्बर को डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 4904 में धान के अवैध परिवहन करने की सूचना पर कोतमा रोड़ अनूपपुर में रोका गया। जांच के दौरान मेटाडोर वाहन में 145 कट्टी वजन लगभग 65.25 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को जब्त कर अनूपपुर कोतवाली में खड़ा कराया गया है। वहीं चालक ने बताया कि उक्त धान अनूपपुर के व्यापारी संतोष गुप्ता के गोदाम से लोड़ कर कोतमा के व्यापारी सतेन्द्र जैन के यहां ले जाया जा रहा था।

नियम विरूद्ध तरीके से टूरिस्ट परमिट का सहारा लेकर प्रतिदिन छग से यूपी जा रही यात्री बसे

चेकपोस्ट में छूट, परिवहन विभाग व यातायात विभाग ने साधी चुप्पी, यात्रियों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल अनूपपुर। छत्तीसगढ़ से चलने वाली दर्जनों बसे अखिल भारतीय पर्यटक परमिट (टूरिस्ट परमिट) का सहारा लेते हुए रायपुर से रीवा वाया बिलासपुर शहडोल होकर नियमित संचालन करने के विरूद्ध बस संचालक नरेन्द्र कुमार तिवारी मालवीय नगर, दुर्ग ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के नाम 23 दिसम्बर को सौंपा गया है। उन्होने टूरिस्ट परमिट के बस संचालको पर नियम विरूद्ध तरीके से जगह-जगह बस रोकर यात्रियों को बैठाने एवं म.प्र. राज्य शासन के राजस्व की लाखों रूपयें की कर चोरी करने, अवैध रूप से दस्तावेजों का दुरूपयोग कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए वैधानिक कार्यवाही करने की शिकायर्त दर्ज कराई है। इन ट्रांसपोर्टरों द्वारा बसों का नियम विरूद्ध कर रहे संचालन शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि रायपुर के नरेश ट्रेवल्स की चार यात्री बसे, राजधानी ट्रेवल्स बिलासपुर की चार बसे, रितिका बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, पुष्पराज बस सर्विस बिलासपुर की दो यात्री बसे, शताब्दी टे्रवल्स कानपुर की दो यात्री बसे नियमित रूप से रायपुर बस स्टैण्ड से एवं बिलासपुर बस स्टैण्ड से प्रतिदिन अवैध रूप से संचालित हो रही है। उक्त बसों के चालक व परिचालक जगह-जगह सवारियों को बैठाते व उतारते है। जिससे वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है साथ ही टूरिस्ट व शादी व्याह का परमिट लेकर यह प्रतिदिन रायपुर रीवा वाया बिलासपुर शहडोल होकर संचालक कर रहे है। जबकि इनका परमिट 7 दिनों का होता है जिसमें तीर्थ यात्रियों को एक सप्ताह का टूर कराना होता है। टूरिस्ट परमिट का कर रहे उल्लंघन नियमों के अनुसार छत्तीसगढ़ से चल रहे उक्त यात्री बसे टूरिस्ट परमिट लेकर परमिट शर्तो का सीधा सीधा उल्लंघन कर रहे है। जबकि नियमानुसार टूरिस्ट परमिट की बसों में सवार यात्रियों के नाम सहित उनके पिता का नाम व पता की सूचि, उनका मोबाइल नंबर की तीन प्रति अनिवार्य रूप से रखने तथा इन बसों में किसी भी यात्रियों का टिकट नही काटे जाने की परमिशन होती है। इसके साथ ही सभी यात्रियों का नाम व पता की सूचि का सत्यापन बस संचालन के पूर्व ही परिवहन उपनिरीक्षक या यातायात उपनिरीक्षक द्वारा सत्यापन कराया जाना होता है। स्टेज केरिज बसों से आए दिन होता वाद-विवाद शिकायतकर्ता ने बताया कि अखिल भारतीय पर्यटक परमिट के नियम 85 में उल्लेख है कि उक्त परमिट की कोई भी बस बस स्टैण्ड से एवं ऑनलाईन रेड बस सर्विस की बेवसाइट में जगह-जगह का स्टॉपेज डालकर टिकट बुक करते है। इतना ही नही टूरिस्ट बस का परमिट रखकर बस के चालक व परिचालक जगह से सवारियों को बैठाने व उतारने पर स्टेज केरिज परमिट की बसों के समय चक्र के आगे पीछे होने पर आए दिन वाद विवाद निर्मित हो रहा है। लेकिन परिवहन विभाग द्वारा इस तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है। विविद हो कि शहडोल परिवहन विभाग द्वारा 11 दिसम्बर को टूरिस्ट परमिट की तीन बसों जिनमें मनीष ट्रेवल्स दुर्ग, नरेश ट्रेवल्स भुण्डागांव छत्तीसगढ़ एवं पायल ट्रेवल्स दुर्ग के बसों को जब्त करते हुए टूरिस्ट परमिट का शर्तो का उल्लंघन पाया गया है, जहां जिला सत्र न्यायालय शहडोल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उक्त बसों कीसुपुर्दगी बस संचालको को देने से मना कर दिया गया। जिले के चेक पोस्ट पर खड़े हुए सवाल प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित अनूपपुर जिले में परिवहन विभाग के चेक पोस्ट जिनमें खूंटाटोला, झिरिया टोला व रामनगर है। इन चेक पोस्टों से टूरिस्ट परमिट बसों की जांच होती है, लेकिन इनके प्रतिदिन संचालन पर चेक पोस्ट के प्रभारियों द्वारा खुली छुट दे रखी गई है। टूरिस्ट परमिट की बसों को छत्तीसगढ़ से अनूपपुर में प्रवेश के दौरान बस संचालको द्वारा उन्हे बकायदा भेंट चढ़ाने का आरोप भी लगा है, जिसके कारण परिवहन चेक पोस्ट से टूरिस्ट परमिट की बसें आसानी से अनूपपुर होते हुए शहडोल की तरफ रवाना हो जाते है। जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा का कहना है कि मै स्वयं की उक्त बसों की जांच कर कार्यवाही करूंगा।

भालू शावक के शिकार के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

अनूपपुर। वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत धनगवा बीट के राजस्व क्षेत्र दर्री टोला के कक्ष क्रमांक पी,एफ,339 से 250 मीटर दूर पर जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य एक्सीलेटर वायर से लगाए गए फंदे में 21 दिसंबर को एक नर भालू शावक फंदे में फसने पर आवाज करने की सूचना पर वन विभाग द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम बुलाकर रेस्क्यू किया गया तथा नर भालू शावक को उसके रहवास क्षेत्र में स्वतंत्र वितरण हेतु छोड़ा गया था। वन विभाग की डांग स्कार्ड द्वारा आरोपियों की पहचान तथा निशानदेही पर आरोपियों के यहां से एक बंडल जी आई तार,5 नग क्लच वायर का फंदा,2 नग गड़ासा एवं लकड़ी की पटिया के साथ अन्य ऐसी सामग्री जो शिकार के लिए उपयोग किया जाता है को बरामद किया गया था। साथ ही एक आरोपी 44 वर्षीय महेश सिंह पिता बाबूलाल सिंह निवासी ग्राम पचौहा थाना जैतहरी से पूछताछ पर शिकार के लिए दो अन्य सहयोगी की जानकारी दी। जिसमे 45 वर्षीय हीरालाल पिता चुट्टा सिंह गोड़ एवं 52 वर्षीय भवन सिंह पिता तेरसू सिंह गोड़ दोनों निवासी ग्राम पचौहा थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत कार्यवाही की गई।23 दिसबंर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

रीवा चिरमिरी के परिचालन व नागपुर ट्रेन सीधी रेल सेवा के लिए नीति आयोग के सदस्यर सांसद से मिल सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। रेल समस्यािओं को लेकर नीति आयोग के सदस्ये व अनूपपुर जिले के निवासी पीयूष कुमार सिंह 23 दिसबंर को क्षेत्रिय सांसद हिमान्द्री सिंह के दिल्ली निवास में मिलकर अवगत कराते हुए कोरोना काल से बंद गाडि़यों का परिचालन पुन: प्रारभ्भस कराने व नागपुर की सीधी रेल की मांग का ज्ञापन सौंपा। जिस पर सासंद ने रीवा चिरमिरी ट्रेन के लिए दूरभाष पर डीआरएम बिलासपुर और सीनियर डीसीएम जबलपुर से चर्चा जल्द चलाने की बात कहीं। ज्ञापन के माध्य्म से कहा गया हें कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित ज़िला सरगुजा, कोरिया, अनूपपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आज़ादी के 70 वर्षों के बाद भी पिछड़ा हुआ हैं। शिक्षा, स्वास्थ सेवाओं सहित विकास के हर क्षेत्र में यह अधूरा हैं। जिसमे अंबिकापुर - अनूपपुर रेलखंड दशकों पीछे है, वर्तमान समय में इस पिछड़ेपन का सबसे प्रमुख कारण है यहाँ के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं उनकी दलगत राजनीति जहां वर्षों से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अपने स्वार्थसिद्धि के लिए पूरे क्षेत्र में विकास की बलि चाढाई है और दुर्भाग्य से ये आज भी बदस्तूर जारी है। कोल इंडिया द्वारा संचालित कोयला खदानों में कई हजार कर्मचारी देश के उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखण्ड, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के निवासी कार्यरत हैं, इसके बावजूद रेल खंड में यात्री सुविधाओं का अकाल है. जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। दशकों से चिकित्सा सुविधा के लिए इस क्षेत्र के लोग नागपुर के लिए सीधी रेल ट्रेन की मांग की जा रही हैं किन्तु इस ओर ध्या न नहीं दिया जा रहा हैं। इसके लिए गाड़ी संख्या 18241/18242 अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस को इतवारी (नागपुर) तक विस्तार करने की बात कहीं गई हैं। उल्लेखनीय है कि नागपुर पूरे मध्य भारत का मेडिकल हब है। देश के कोने कोने से लोग यहाँ इलाज करवाने एवं स्वास्थ सुविधाओ का लाभ लेने आते हैं परन्तु सीधी ट्रेन न होने के कारण इस रेल खंड की जनता को इन बेहतर स्वास्थ सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता है जिसके फलस्वरूप इस पूरे क्षेत्र में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर काफी ज्यादा है। पर्याप्त स्वास्थ सुविधा न होने के कारण कई लोगों को हर साल अपनी जान गवानी पड़ती है, कई बार रेल मंत्रालय से इस ट्रेन के विस्तार की मांग की परन्तु अभी तक रेल मंत्रालय के संज्ञान में आने के बावजूद इस ट्रेन का विस्तार न किया जाना इस पूरे क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंेने कहा कि अगर उपरोक्त ट्रेनों का विस्तार किन्हीं कारणों से संभव न हो तो एक नई एक्सप्रेस ट्रेन अंबिकापुर जीवनदायिनी एक्सप्रेस के नाम से चलाये जाने की मांग की।

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

20 हजार के बदले वसूले 6 लाख, अब भी 2 लाख रूपए की कर रहा था मांग, बिजुरी पुलिस ने मामला किया दर्ज

अनूपपुर। सूदखोरी से परेशान आवेदक की शिकायत के मामले में बिजुरी पुलिस ने एक और सूदखोर राजकुमार पटेल जो की 20 हजार रूपए 10 प्रतिशत ब्याज पर दिए जाने के बाद अब तक 6 लाख रूपए लिए जाने तथा अब भी 2 लाख रूपए मांगे जाने और नही दिए जाने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सूदखोर के खिलाफ धारा 384, 3, 4 कर्जा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार पटेल पिता बुद्दसेन पटेल निवासी सथिनी रघुनाथगंज थाना मनगवां जिला रीवा हाल निवासी माइनस कालोनी बिजुरी ने थाना आवेदन देते हुए बताया कि हल्दीबाडी कॉलरी जिला कोरिया छग मे इलेक्ट्रीशियन के पद पर ड्युटी करता हॅू। मिरगी की बिमारी के ईलाज हेतु वर्ष 2006-2007 मे राजकुमार पटेल निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे बिजुरी से 20 हजार रूपए 20 प्रतिशत ब्याज प्रति माह की दर से पैसा लिया था। राजकुमार पटेल ने मुझ से हस्ताक्षर करवाकर एसबीआई मनेन्द्रगढ का 2 चेक लिया था और पैसा लौटाने पर चेक वापस कर देने की बात कही गई। 2 माह बाद बोला कि 20 हजार रूपए अगर नही देते हो तो आपको 10 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज देना पडेगा। पैसा न होने पर 10 प्रतिशत प्रति माह के हिसाब से आज तक उसने 6 लाख रुपये दे चुका हू। राजकुमार पटेल ने मेरे हस्ताक्षर किये हुए चेक से वर्ष 2017 मे 2 लाख 92 हजार रूपए निकाल लिया था। और अभी भी मेरे नाम से 2 लाख रूपए का बकाया बता रहा। जिसके बदले एक और हस्ताक्षरयुक्त चेक की मांग करते हुए जान से खत्म कर देने की मांग की जिस पर मेरे द्वारा स्टेट बैंक मनेन्द्रगढ़ का चेक क्रमांक 893184 हस्ताक्षर कर ले लिया था। जहां शिकायत पर पुलिस ने सूदखोर राजकुमार पटेल निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे बिजुरी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

खेलो और समाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने अनूपपुर में रेलवे इंस्टिट्यूट को मिली मंजूरी, पीएनएम की बैंठक में हुआ निर्णय

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में 21 एवं 22 दिसम्बर को जोनल स्तर पर दो दिवसीय पीएनएम (परमानेंट नेगोशियेशन मशीनरी) बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य रेलवे संगठन के मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के मध्य विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है। अध्यक्षता आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की। बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी एवं समस्त प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, नागपुर मंडल समन्वयक पितांबर लक्ष्मी नारायण, बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार, रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार स्वाइन, केंद्रीय पदाधिकारी विजय अग्निहोत्री, रवि धल, अनूपपुर से लक्ष्मण राव, राजकुमार संडे, भीमराव बोदलकर, बीडी प्रसाद, रमेश पटनायक,एसएम पटनायक, इंदल दमाहे उपस्थित रहें। दो दिवसीय जोनल पीएनएम बैठक में अनूपपुर एवं कोरबा में रेलवे इंस्टिट्यूट को मान्यता देते हुए उसके विकास एवं सदस्यता अन्य अधिकार अब मंडल स्तर को दे दिए गया। अनूपपुर में रेलवे इंस्टिट्यूट की मंजूरी 2015 में मिली थी किन्तुर किन्हीं कारणों से नहीं हुआ था। बुधवार की बैठक में इसकी मंजूरी के बाद अब समाजिक, संस्कृत गतिविधियों के साथ रेल कर्मीर्यो के परिवारों की महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई के साथ अन्यम गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। रेल कर्मचारी के हितों के लिए प्रमुख स्टेशनों में ओपन जिम लगाने हेतु स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर एनएफआईआर के प्रयास से विगत 9 नवंबर को जारी आदेश के तहत सभी रेलवे आवासों में नवीन वायरिंग के समय 3 ऐसी पॉइंट लगाए जाएंगे, रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर निर्मित कटनी टीटी रेस्ट हाउस का उद्घाटन 27 दिसंबर को किया जाएगा। बिलासपुर टीटी रेस्ट हाउस में एसी जल्दी से लगाए जाएंगे, झारसुगड़ा, राउरकेला के टीटी रेस्ट हाउस के व्यापक सुधार मंजूरी दी गई, 400 खाली पदों के लिए विभागिय परीक्षा (जीडीसी) की परीक्षा कार्यवाही तत्काल करने,साथ ही अनूपपुर सहित सभी रेल कॉलोनी के आवास मरम्मत के कार्य मजदूर कांग्रेस के सर्वे के आधार पर किए जाने पर सहमति बनी हैं।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

अमरकंटक दर्शन के लिए जा रही दशनार्थियों से भरी बस पलटी

अनूपपुर। अमरकंटक दर्शन के लिए दशनार्थियों से भरी बस 21 दिसम्बर की दोपहर 3 बजे के आसपास भुंडाकोना घाट मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार लगभग 15-16 यात्रियों को चोटे आई। इनमें चार दशनार्थियों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें अमरकंटक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया है। जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बताया कि पूना से अमरकंटक आ रही बस क्रमांक एमपी 13 पी 9527 भुंडाकोना घाट के मोड़ पर चढ़ाई के दौरान तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 40 यात्री सवार थे। इनमें लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोटें आई है। अन्य को हल्की चोटे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक में भर्ती कराया गया है, जिनमें चार यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर अमरकंटक पुलिस की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल भेजकर इलाज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8, 9, 10, 11 हेतु संवीक्षा में 31 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य

अनूपपुर। विकासखण्ड पुष्पराजगढ में दूसरे चरण में मतदान के लिए 21 दिसम्बमर को जिला पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य नाम निर्देशन अभ्यर्थिता की संवीक्षा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पीके वर्मा की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर सोनिया मीणा द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में की गई। संवीक्षा के दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भावना डेहरिया, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह सहित अन्य अमला व नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी उपस्थित रहें। विकासखण्ड पुष्पराजगढ के जिला पंचायत अनूपपुर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 से सदस्य के निर्वाचन अभ्यर्थी के लिए पांच अभ्यर्थियों में इन्द्राणी सिंह सिंग्राम, हेमबती सिंह, मानवती, शकुंतला, ईश्वरी बाई के नाम विधिमान्य रहे तो निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से 10 सदस्य इनमें राजेश कुमार सिंह, केशव, नर्मदा सिंह, अजय पाल, शीला, यशोदा सिंह पाटले, बृजेन्द्र, खेमराज सिंह धुर्वे, उर्मिला देवी, राम सिंह के नाम है। जबकि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 13 अभ्यर्थी इनमें आनंद, मनीषा सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अनिल, आशुतोष कुमार सिंह, कोदू सिंह, दल सिंह, टोपी सिंह, अशोक कुमार मरावी, चंद्रवती मरावी, प्रीति, दशरथ सिंह, मोती और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से निर्वाचन अभ्यर्थी में 3 नाम रूपमती, प्रियंका देवी और साधना बाई के नाम निर्देशन विधिमान्य पाए गए हैं।

पुन:शुरू हुई जनसुनवाई अपर कलेक्टर (विकास) ने सुनी समस्याि,अनुपस्थित रहने पर 9 अधिकारियों थमाया नोटिश

अनूपपुर। आमजनों की समस्याओं के निवारण हेतु जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषण के बाद जनसुनवाई स्थपगित कर दी गई थी। 21 दिसम्बर को पुन: प्रारभ्‍भ हुई। जिसमें अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने दूरदराज से आए लोगों के आवेदन प्राप्त किए तथा संबंधितों के आवेदनों को आवश्यृक कार्यवाही हेतु दर्ज कर प्रकरण विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किए गए हैं। वहीं जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर 09 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया हैं। जनसुनवाई में नगर पालिका क्षेत्र पसान के वार्ड क्र.6 निवासी दिव्यांग जावेद खान ने अपने किराना व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्य्क दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम बिजौड़ी के लक्ष्मण अगरिया, भद्दू अगरिया, राजू कोल ने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि की शेष आधी किस्त एसबीआई अनूपपुर से दिलाए जाने संबंधी आवेदन, तहसील कोतमा थाना रामनगर के ग्राम जमुडी निवासी रेवा केवट, बेचनलाल केवट ने कृषि विभाग अंतर्गत कृषि कार्य हेतु ट्यूबवेल (नलकूप) का लाभ दिलाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बिजौड़ी निवासी रामरंजन पटेल ने मनरेगा जाब कार्ड से फर्जी एकाउंट लगाकर पैसे निकालने की जांच हेतु, कोतमा वार्ड क्र. 7 बनियाटोला निवासी ओमकरण सिंह मार्को ने अनूपपुर स्थित वार्ड क्र. 11 के आराजी खसरा नम्बर 688 में निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने बावत्, थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पड़ौर के समीप सोन नदी से अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में प्रताप नारायण चौधरी ने आवेदन देकर रोक लगाने तथा जनपद जैतहरी के ग्राम चोरभठी के रमेश राठौर ने शासकीय दस्तावेज में फर्जी व कूटरचित तरीके से पद का दुरूपयोग कर विवाद उत्पन्न करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। अनुपस्थित रहने पर 09 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली ने 21 दिसंबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई में अनुपस्थित रहनें पर 09 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस को जारी किया हैं। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सर्व शिक्षा अभियान डीपीसी, कार्यपालन यंत्री आरईएस,मुख्या नगर पालिका अधिकारी जैतहरी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, महाप्रबंधक उद्योग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्‍थ्‍य अधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री शामिल हैं। जिला पंचायत सीईओं ने सभी संबंधितों को प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

काम करते समय इलेक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुई बुजुर्ग महिला, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

अनूपपुर। थाना अनूपपुर के अंतर्गत कोलमी गाँव में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को इलेक्ट्रिक शॉक लगने की सूचना पुलिस सहायता के लिए राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 21 दिसम्बर को मिली। सूचना प्राप्ति पर डायल-100 वाहन क्र. 06 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया, जहां बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सा लय ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया। जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के ग्राम कोलमी से पुलिस सहायता के लिए राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में महिला के बेटे ने 21 दिसम्बकर को सूचना दी कि मां को इलेक्ट्रिक शॉक लगने से गभ्भीचर हैं जिस पर अनूपपुर से ग्राम कोलमी के लिए डायल-100 वाहन क्र. 06 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। जिसमें तैनात प्रधान आरक्षक सिद्धू सिंह और पायलेट मनोज राठोर ने मौके पर पहुँचकर बताया कि घर में झाड़ू लगाते समय मीटर के पास बिजली के तार से स्प र्स होने से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामबाती राठौर निवासी को करंट लग गया है,जिससे महिला घायल हो गई,जिससे महिला को जिला चिकित्सा लय अनूपपुर पहुँचाया।

केरल में पार्टी पदाधकारी की हत्याभ के विरोध में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने केरल के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में 21 दिसंबर को केरल में बिगडी कानून व्यापवास्था के विरोध में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल के अगुवाई में अनूपपुर स्थित इंदिरा तिराहे पर केरल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के केरल प्रदेश के प्रदेश मंत्री एडवोकेट रंजीत श्रीनिवासन का अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई और केरल प्रदेश के सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं केरल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिसके विरोध में आज केरल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया एवं भाजपा नेता की हुई अज्ञात हत्या का जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम, जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, महामंत्री अशोक सोनी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पटेल, अनिल पटेल, उपाध्यक्ष अमर सिंह राठौर, अभिषेक सोनी, अनूपपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, जैतहरी मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर चंद्रिका द्विवेदी, राजेंद्र सोनी, केशव यादव, संजय वर्मा, अंकित सैनी, बाल्मीकि राठौर, अक्षय पांडे, संग पटेल, प्रदीप मिश्रा, नीलमणि पटेल, संत लाल यादव, पुरुषोत्तम पटेल, धनु लाल पटेल सहित ैमोर्चा व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला पंचायत का एक, जनपद सदस्यर के 6 एवं पंच के 295 वार्ड में नहीं होगें मतदान

अनूपपुर। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित सीटों पर निर्वाचन रोक के बाद जिले में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित जिला पंचायत में एक वार्ड जनपद पंचायत सदस्यों के 6 वार्ड एवं पंच के लिए 295 वार्डो में निर्वाचन की प्रक्रिया रोक दी गई हैं। वहीं सरपंच के लिए कोई पंचायत में ओबीसी आरक्षित नहीं था। ज्ञात हो कि जिले में जिला पंचायत के 11 सदस्य , 4 जनपद पंचायतों में 77 सदस्योंत, ग्राम पंचायतों 279 सरपंच एवं 4494 पंच के लिए निर्वाचन होना था। जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत में एक वार्ड जो जनपद पंचायत अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 2 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। जनपद पंचायत अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ में कोई भी वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं था। जनपद पंचायत जैतहरी में 4 वार्ड हैं जिसमें वार्ड क्रमांक 8,18,22 एवं 23 हैं। कोतमा जनपद पंचायत में 2 वार्ड जिसमें वार्डक्र मांक 1 और 6 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन सभी निर्वाचन पर क्यों पर रोक लगा दी गई है।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

सर्द हवाओं ने लगातार दूसरे दिन अमरकंटक सहित पूरे जिले को कंपकंपाया , न्यूनतम पहुंचा तापमान, बर्फ की जमी चादर

रबी की फसलों पर मंडराया पाला का खतरा, अरहर, मटर सहित आलू की फसलें हो सकती है प्रभावित अनूपपुर। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लगाकर हो रही बर्फबारी तथा सर्द के बनते माहौल में अब अमरकंटक का मैकाल पर्वतीय क्षेत्र लगातार तीसरे दिन 20 दिसम्बेर को भी ठंड की चपेट में रहा है। यह मौसम की जहां रविवार - सोमवार को सीजन की दूसरी रात पवित्र नगरी अमरकंटक का तापमान न्यूनतम स्तर पर रहा, जहां अमरकंटक के अनेक स्थानों पर अहले सुबह बर्फ की चादर बिछी रही। वहीं इस दौरान अमरकंटक सहित जिलेभर का सोमवार की शाम को भी जनजीवन कंपकंपाती ठंड से प्रभावित रहा। सम्भावना जताई जा रही है कि अमरकंटक की वादियों में आगामी एकाध सप्ताह इसी तरह की कंपकपाती ठंड का असर बना रहेगा और कुछ रातें और भी बर्फ जम सकती है। वहीं शीतलहर के आरंभिक चरण में अब जिले के 38 हजार हेक्टेयर में लगी दलहनी फसलों के साथ नगदी रूप में उगाई जाने वाली आलू, टमाटर, सब्जी की फसलों पर भी खतरा मंडराने लगा है। कृषि उपसंचालक अनूपपुर एनडी गुप्ता का कहना है कि रविवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान पहुंचा है और गलनभरी सर्द हवाएं चली है। इससे रबी की फसलों को नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन यह स्थिति कुछ दिनों तक लगातार और बनी तो बर्फीली हवाओं में फसलों को अधिक नुकसान पहुंचेगा। इसमें अरहर, मटर, चना, मसूर सहित अन्य दलहनी फसलों के साथ नगदी फसलों में आलू, गोभी, टमाटर, मिर्च सहित अन्य सब्जी की फसलें प्रभावित हो सकती हैं। वहीं मृदा विशेषज्ञों ने भी मिट्टी के तत्व में पौष्टिकता के आधार पर यहां उगने वाली फसलों में नुकसान की बात कही है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष 38 हजार हेक्टेयर में दलहनी फसल के लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमें चना 15.50हजार हेक्टेयर, मटर 3.50 हजार हेक्टेयर, मसूर 19 हजार हेक्टेयर में बोई गई है। वहीं जैतहरी, पुष्पराजगढ़, और अनूपपुर के किसानों द्वारा वृहद स्तर पर सब्जी की फसल को भी उगाया गया है। लेकिन अब इन फसलों पर शीतलहर का खतरा मंडराने लगा है। सिंचाई के साथ धुंआ कर बचाने की सलाह कृषि उपसंचालक एनडी गुप्ता ने बताया कि ठंड के मौसम में शीत लहर का प्रकोप फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन शीतलहर के गिरते ही किसान उसके बचाव के लिए एतिहातन उपाय कर लें तो इससे फसलों को कम से कम नुकसान तक रोका जा सकता है। विभाग विकासखंड स्तर पर इसके लिए सलाह जारी भी करती है। कृषि अधिकारी ने बताया कि शीत के प्रकोप से बचाने किसान ऐसे फसलों की सिंचाई कर, मेढ पर खेत के खर-पतवार वाली कचरे का धुंआ, सल्फर डस्ट का छिडक़ाव या नेट शेड लगाकर फसलों को बचा सकते हैं। इससे खेत के आसपास वातावरण गर्म बना रहेगा और ठंड का असर फसलों पर नहीं बनेगा। पुष्पराजगढ़ और जैतहरी में टमाटर की सर्वाधिक खेती जिले का पुष्पराजगढ़ विकासखंड टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है, जिसके कारण यहां जिले का सर्वाधिक टमाटर की खेती होती है। 10-15 हेक्टेयर में टमाटर की खेती है, इसके बाद पुष्पराजगढ़ से सटे क्षेत्र जैतहरी विकासखंड में टमाटर की फसल दूसरे स्थान में मानी जाती है। जिससे अनूपपुर जिले की बाजारों के अलावा बाहर भी सप्लाय किए जाते हैं। वहीं आलू कोतमा और अनूपपुर व जैतहरी विकासखंड में सर्वाधिक उपजाए जाते हैं। कंपकंपाती सर्द के बीच अमरकंटक में पर्यटकों का रूख सोमवार की शाम 5 बजे अमरकंटक का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस वहीं जिला मुख्यांलय अनूपपुर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। फिलहाल अमरकंटक में ठिठुरती ठंड के बीच अमरकंटक की वादियों का लुफ्त उठाने सैलानियों का कारंवा भी अमरकंटक की रूख करने लगा है। जहां आगामी 25 दिसम्बर सहित नववर्ष 1 जनवरी के मौके पर खुशियां व पिकनिक मनाएंगे। जानकारों का कहना है कि अमरकंटक में प्रतिवर्ष अंतिम दिसम्बर या जनवरी माह की शुरूआती सप्ताह में तापमान न्यून स्तर पर पहुंचता है। इससे पूर्व 2020 में जनवरी माह के दौरान वर्फ की पहली चादर अमरकंटक में बिछी थी। उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि विभाग मौसम में बदलाव हुआ, शीतलहर का प्रकोप जारी है। अभी फसलों को ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन आने वाले समय में पाला के कारण अधिक फसल प्रभावित हो सकती है।

समय- सीमा बैठक में प्रकरणों के लंबित होने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

अनूपपुर। राजस्व, सामान्य प्रशासन विभाग, खाद्य तथा नगरीय निकायों में सीएम हेल्पलाईन लंबित आवेदन प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर 20 दिसम्बलर को समय-सीमा बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए निराकरण के सार्थक प्रयास कर विभागीय ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। सीएम हेल्पलाईन, टीएल, जनसुनवाई तथा समाधान ऑनलाईन विशयक प्रकरणों की सघन समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर लंबित स्थिति से प्रदेश स्तर पर जिले की छवि को विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ता है। प्रकरणवार विभागीय अधिकारियों को लंबित स्थिति का निराकरण करने, कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराने अधिकारियों को मैदानी क्षेत्र का सतत भ्रमण करने तथा भ्रमण के दौरान बिना मास्क वाले लोगों व दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही व जुर्माना लगाने के साथ ही सम्पूर्ण जिले में रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव आवश्यक उपाय का पालन जरूरी हो गया है। स्कूलों, कॉलेजों, खाद्यान्न हितग्राहियों को मास्क के अनिवार्य पालन के लिए प्रेरित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नसबंदी शिविर में डॉक्टरों की समय पर उपलब्धता करने के तथा नसबंदी शिविर के हितग्राहियों के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार रखने के निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा को दियें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने सेक्टर अधिकारियों को आवंटित क्षेत्र का भ्रमण सुनिश्चित करने तथा लोगों से संवाद कर निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के साथ आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने की बात कहीं। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाहियां की जांए तथा जिले में लागू धारा 144 के उल्लंघन होने पर प्रकरण दर्ज कराया जाए।

1355 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक, अवैध शराब पर 100 एवं 51 फरार वारंटी गिरफ्तार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति रूप से संपन्न कराने पुलिस की कार्यवाईै अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने व आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने के बाद से पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उदे्श्यए से पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देश के बाद अनूपपुर जिले की पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही में 1355 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक, अवैध शराब पर 100 एवं 51 फरार वारंटी गिरफ्तार किया गया हैं। इस दौरान लोक शांति भंग करने की आशंका पर अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों, आदतन आपराधियों, निगरानी बदमाशों, फरार वारंटियों, ऐसे लोग जो आदतन अपराधी है उनके विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण तथा अवैध शराब बिक्री करने वालो एवं अवैध शस्त्र लेकर घुमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस निलंबन होने के उपरांत शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही थानास्तर पर की जा रही है। अतरिक्तस पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि जिले में अब तक लोक शांति भंग करने वाले 1325 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक, 95 आदतन आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। शस्त्र निलंबन आदेश जारी होने के बाद अब तक 191 लायसेंसी शस्त्र थानों में जमा कराये जा चुके है। 3 आदतन व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर के प्रकरण तैयार कर पेश किया गया है। अवैध शस्त्र लेकर घुमने वाले 5 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्म्सा एक्ट की कार्यवाही की गई है। अवैध शराब की बिक्री करने वाले 100 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण बना 510.6 लीटर देशी शराब कीमत 57 हजार 245 रूपये एवं अंग्रेजी शराब 8.1 लीटर कीमत 5 हजार 60 रूपये की जप्त की गई तथा 51 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अतरिक्ता पुलिस अधिक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को समस्त मतदान केन्द्रों के भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था के निरीक्षण करने हेतु निर्देर्शित किया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा राजेन्द्रग्राम अनुविभाग के पोलिंग बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था का निरिक्षण किया गया।

जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 24 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

अनूपपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अनूपपुर जिले में द्वितीय चरण के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में निर्वाचन होगा,जिसके लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल के अंतिम दिन से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 24 लोगो ने पर्चा भरा। जानकारी अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतिम दिन विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 24 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर थी।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

दुकान के पीछे गोदाम में भंडारित 192 क्विंटल धान खाद्य विभाग ने किया जब्त

रात के समय धान की अवैध खरीदी कर उपार्जन केन्द्र में बेचने की सूचना पर कार्रवाई, अब तक 812 क्विंटल जब्त अनूपपुर। खरीफ उपार्जन के दौरान व्यापारियों द्वारा किसानों से कम कीमत पर धान खरीदी कर अवैध तरीके से उपार्जन केन्द्रों पर न बेचे जाने सख्त निगरानी हो रहीं है। जिसमें सभी उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों के अलावा अन्य किसानों या व्यापारी के प्रवेश पर रोक के साथ उनकी धान भी खरीदी के नहीं निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए उपार्जन केन्द्र पर नोडल अधिकारी के साथ सीमाओं पर निगरानी टीम भी लगाई गई है। बावजूद व्यापारियों द्वारा रात के समय उपार्जन केन्द्रों पर कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर धान बेचने की शिकायत पर 19 दिसम्बर को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने धिरौल गांव के किराना व्यापारी के घर छापामारी कर लगभग 480 कट्टी करीब 192 क्विंटल धान जब्त करने की कार्रवाई की है। जिसमें विभाग ने जब्ती और पंचनामा तैयार कर व्यापारी को ही धान सुपुर्द कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जिला खाद्य कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस सम्बंध में सूचना मिल रही थी कि धिरौल गांव के कुछ व्यापारी दिन में किसानों से धान खरीदी कर अपने यहां भंडारित करते हैं और रात के समय उपार्जन केन्द्रों पर उसे बेच रहे हैं। जिसमें 19 दिसम्बर को धिरौल गांव किराना व्यापारी लाला गुप्ता की दुकान के पीछे बने गोदाम में छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा ने गोदाम के भीतर पहुंचकर लगभग 480 कट्टी (192) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाई। जिसे मौके पर जब्त किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी और सीमा सिन्हा ने बताया कि अभी कुछ और व्यापारी के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जानी है। अब तक 812 क्विंटल अवैध धान जब्त विभाग द्वारा अब तक 812 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया गया है। इसमें 10 दिसम्ब को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र में ही तीन स्थानों पर कार्रवाई कर 374.15 क्विंटल अवैध तरीके से भंडारित धान को जब्त किया था। जिसमें वार्ड क्रमांक 14 पुरानी बस्ती में द्वारिका प्रसाद गुप्ता की दुकान सह मकान से 881 कट्टी (396.45) क्विंटल धान पाया था। इनमें से 736 कट्टी (331.45) क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित था। वार्ड क्रमांक 14 बस्ती रोड में ही वाहन क्रमांक एमपी 65 एल 0128 जीप से चालक ऋषभ गुप्ता को 38 कट्टी (लगभग17.10) क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाया था। जबकि वार्ड क्रमांक 11 बस्ती रोड किराना व्यापारी अनिल गुप्ता की दुकान सह मकान में भी 64 कट्टी (25.60) क्विंटल धान जब्त किया था। उससे पूर्व ग्राम छिल्पा में कमलेश साहू के यहां से 447.75 क्विंटल धान एवं अभिमन्यु साहू के यहां से 54 क्विंटल धान और 22 नवम्बर को कोतमा स्थित वार्ड क्रमांक 5 में राहुल अग्रवाल से 12.60 क्विंटल, 6 दिसम्बर को ग्राम फुनगा में विवेक पनिका के यहां से 58.95 क्विंटल धान तथा 7 दिसम्बर को ग्राम मनटोलिया में रमेश गुप्ता के यहां से 186.30 क्विंटल धान जब्त किए गए थे।

कॉमन सर्विस सेंटर की आड में बिना कर रहा था रिफलिंग,21 घरेलू सिलेंडर जब्त, 11 नग भरे हुए

बिना विस्फोटक लाइसेंस के अवैध तरीके से भंडारित गैस पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर धिरौल गांव में शिवनाथ पटेल द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर की आड़ में बिना विस्फोटक लाइसेंस दस्तावेज के अवैध तरीके से गैस सिलेंडर भंडारित कर रिफलिंग की जा रही थी। रविवार को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 21 नग सिलेंडर जब्त किया है। जिसमें 11 नग सिलेंडर गैस से भरे हुए पाए गए, जबकि 1 गैस सिलेंडर आंशिक रूप से भरा हुआ था। वहीं 9 खाली सिलेंडर थे। सभी गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग वाली गैस के थे। इस दौरान संचालक से प्रावधानों के विपरीत भंडारित अधिक मात्रा में गैस सिलेंडर पर दस्तावेज की मांग की गई, जहां कॉमन सर्विस सेंटर के ही दस्तावेज पाए जाने पर विभाग ने सभी सिलेंडर को जब्त करते हुए आवश्यकत वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में अवैध तरीके से गैस की बिक्री की जा रही है। जिसमें विभागीय कर्मचारी कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति सीमा सिन्हा के साथ 19 दिसम्बर को दुकान पर कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि प्रावधानों के अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में संचालक मात्र 7 सिलेंडर 100 किलो गैस तक का भंडारण कर सकता है। उससे अधिक के लिए विस्फोटक लाइसेंस लेना होता हैं। लेकिन यहां जांच के दौरान 151 किलो गैस पाए गए, वहीं 7 गैस सिलेंडर की जगह 11 भरे हुए थे। और अन्य खाली थे। जब्त हुए गैस सिलेंडर लगभग 41 हजार रूपए की आंकी गई है।

शीतलहर ने कंपकंपाया, अमरकंटक में तीन, अनूपपुर पांच डिग्री सुबह का तापमान

अनूपपुर। इस मौसम की पहली कड़ाके की ठंड रविवार सुबह रही। गुजरते साल के अंतिम दिनों में आखिरकार लोगों को कंडकडाती ठंड का अहसास होने लगा है। इस दौरान अनूपपुर का न्यूगनतम तापमान पांच और अमरकंटक का तीन डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को जिले के अमरकंटक में सुबह तापमान तीन डिग्री दर्ज हुआ। यहां घास पर ओस जम गई थी जो पूरी तरह से सफेद नजर आई। पिछले 24 घंटे से बर्फीली हवाओं से पूरा जिला ठिठुर रहा है। शनिवार से गलन भरी ठंड ने लोगों को कंपकंपाने के लिए मजबूर कर दिया।
मौसम विभाग को कड़ाके की सर्दी आने वाले तीन दिनों तक रहने का अनुमान हैं। जिस तरह से मौसम है तापमान और नीचे जाने की संभावना है। ऐसे में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच पलटकर आई कड़ाके की ठंड के दौरान लोगों को भारी ठंड का सितम झेलना पड़ सकता है और पवित्र नगरी अमरकंटक के मैकल पर्वत पर यहां तापमान शून्य डिग्री से नीचे जाने की संभावना बनी हुई है। रविवार सुबह नर्मदा तट रामघाट मैदान और शासकीय उद्यान में पौधों और घास पर जमी ओस बर्फ की तरह नजर आई। उत्तर-उत्तर- पूर्व से चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड बढ़ी है। जिले का पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र सबसे अधिक ठंड से रविवार को प्रभावित रहा। यहां फसलों पर पाला पड़ने की भी संभावना बन गई है। ग्रामीण अंचल में सुबह धान के पैरा में खर्रा पड़ गया था। रविवार सुबह ठंड का आलम यह था कि लोग अलाव तापते नजर आए। सुबह धूप निकलने पर लोग दोपहर को भी घर के बाहर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे फिर भी शीतलहर परेशान करती रही।

शनिवार, 18 दिसंबर 2021

कोतमा पुलिस ने कबाड़ से भरा मिनी ट्रक सहित पीकअप किया जब्त

तीन के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच में अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने कबाड़ से लोड़ मिनी ट्रक एवं एक पिकअप वाहन को जब्त करते हुए वाहनों में लोड़ कबाड़ चोरी का होने की संदेह पर दोनो वाहनों को कोतमा थाना में खड़ा कराते हुए तीन के खिलाफ धारा 41(1-4) जा.फौ./378 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार 18 दिसम्बार की दोपहर गश्त के दौरान पुलिस ने अकरम पेट्रोल पंप के पास मुखबिर की सूचना पर पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 0296 को नाकाबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें चालक मुकेश जायसवाल पिता शरीमन जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी गणेश नगर कोतमा वार्ड क्रमांक 8 से पिकअप वाहन में लोड़ कबाड़ से संबंधित वैद्य दस्तावेज की मांग की गई, चालक ने मौके पर किसी तरह का दस्तावेज नही दिखाया जिस पर पिकअप वाहन को थाना परिसर में लाकर उसकी जांच की गई, जांच में एक डोजर चैन सेट, तार के दो बंडल व 3 नगर कचल प्लेट लोड़ थे। दूसरे मामले में 17 दिसम्बर की रात बजाज शेरूम के पास एक ट्रक खड़ा मिला, जहां ट्रक क्रमांक एमएच 04 ईएल 5680 में कबाड़ लोड़ था। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उसे कोतमा थाना परिसर में खड़ा कराया। जांच के उपरांत ट्रक में रोलर पाईप, गुटका, लोहे की चादर, मशीन पाट्र्स, कूलर, पंखा व अन्य लोहे का सामान वजन 6 टन लोड़ था। जिसके बाद 18 दिसम्बर को ट्रक चालक पंकज कुमार पटेल पिता नरेश कुमार पटेल निवासी सिंगल दीप पटेल मोहल्ला थाना पनागर जिला जबलपुर थाना में उपस्थित होकर ट्रक में लोड़ कबाड़ को अजय ताम्रकार के कबाड़ दुकान कोतमा से ले जाना बताया था। पुलिस ने दोनो ही मामलो में आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4) जा.फौ./378 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया हैं।

दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में जुआं खेलते 12 जुआड़ी गिरफ्तार,12 हजार रूपए नगद जब्त

अनूपपुर। जिले के दो थाना क्षेत्र में शनिवार को जुआं खेले जाने पर मौके से 12 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 12 हजार रूपए नगद सहित ताश की गड्डी जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की है। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकनगर में पुलिस ने 8 जुआरियों से 5750 रूपए एवं जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर से 4 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 6250 रूपए नगद जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा विवेकनगर कॉलोनी में खाली पड़े क्वाटर में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआं खेला की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 जुआडिय़ों जिनमें चेतनदास पनिका पिता पूनमचंद दास पनिका, विक्की वर्मा पिता रामसजीवन वर्मा, मंजीत सिंह पिता हरेन्द्र सिंह एवं अमित सिंह चौहान पिता स्व. हरेन्द्र चौहान सभी निवासी विवेकनगर के कब्जे से 2950 रूपए नगद एवं गनराज पिता भगोली सूर्यवंशी, विजय वर्मा पिता रामनोहर वर्मा, अली अब्बास पिता मरहम अजहर अब्बास तथा सुजीत डेहरिया पिता राम डेहरिया सभी निवासी विवेकनगर को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 2800 रूपए नगद जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहरपुर में 17 दिसम्बर की रात को आम के पेड़ के नीचे जुआं खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए मौके से 4 जुआडिय़ों जिनमें इंन्द्रपाल सिंह राठौर पिता स्व.चन्द्रभान सिंह राठौर, विकास टांडिया पिता बंशीलाल टांडिया दोनो निवासी लहरपुर, शकील अली पिता जलील अली निवासी वार्ड 1 पेड्रा एवं सुरेश राठौर पिता स्व. गणेश राठौर निवासी दर्रीटोला जैतहरी को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 6 हजार 250 रूपए नगद एवं ताश की गड्डी जब्त करते हुए उनके खिलाफ धारा 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

बेटे का स्वास्थ्य खराब की जानकारी पर देर रात पैदल ही मायके से अपने घर निकली महिला, डायल-100/112 जवानों ने पहुँचाया घर

अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत 50 वर्षीय महिला को घर पहुँचने का कोई साधन नहीं मिलने पर पैदल ही अपने घर जा रही है, इसकी सूचना पुलिस कॉलर ने 18 दिसम्बकर को को डायल-100/112 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी। सूचना पर तत्काल अनूपपुर जिले की डायल-100/112 वाहन क्र.05 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। जिसमे तैनात आरक्षक स्वदेश चौहान और पायलेट गोविंदा सिंह द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि महिला अपने मायके में थी उन्हे जानकारी मिली कि उनके बेटे की तबीयत खराब है तो वो रात में ही घर के लिए पैदल निकल गई थी बीच रास्ते में घर पहुँचने का कोई साधन नहीं मिलने पर स्थानीय व्यक्ति ने डायल-100/112 को कॉल कर महिला को घर पहुँचाने के लिए मदद माँगी। एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने महिला को वाहन से ले जाकर 30 किलोमीटर दूर सुरक्षित उनके घर छोड़ा। महिला एवं उनके परिवार द्वारा मदद के लिए डायल-100/112 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

15 दिनों में मिले तीन कोरोना संक्रमित बच्चे

अनूपपुर। जनपद अनूपपुर क
े ग्राम बदरा में 16 वर्ष का एक बालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। 15 दिनों में अब तक कुल 3 बच्चे कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले जैतहरी में 2 स्कूली बच्चे संक्रमित हुए थे। 4 दिसंबर को 8 वर्षीय एक छात्र संक्रमित हुआ था फिर 9 दिसंबर को एक 10 वर्षीय बालिका उसी स्कूल की संक्रमित मिली थी।अब यह तीसरा नया मामला सामने आया है जिसमें बच्चे को कोविड हुआ है। जैतहरी का एक बच्चा ठीक हो चुका है दूसरा घर पर आइसोलेट है। दो दिन पहले दिया था सेंपल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससी राय ने बताया कि 16 वर्षीय बालक ग्राम बदरा का निवासी है। यह बालक अपने दादा के साथ 2 दिन पहले वैक्सीन लगवाने गया था जहां दादा के साथ इस बच्चे का भी कोविड सैंपल लिया गया था। आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद गुरुवार सुबह बालक में कोविड-19 के लक्षण पाए गए। बच्चे को घर पर आइसोलेट किया गया है। डॉक्टर राय ने बताया कि बच्चा एवं उसके दादा कहीं बाहर नहीं गए थे संभावना यह है कि सामूहिक किसी स्थान पर बच्चा संक्रमण का शिकार हो गया। उक्त बालक एक स्कूल का विद्यार्थी भी है। बच्चे में सर्दी खांसी के लक्षण हैं, डॉक्टर द्वारा बताया गया बच्चे की हालत सामान्य है जरूरी दवाइयां देकर घर पर आईसोलेट किया गया है।बताया गया संक्रमित बालक जिस स्कूल का विद्यार्थी है वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी और कक्षा के सभी विद्यार्थियों सहित घर के सदस्यों तथा घर के आसपास के लोगों का सैंपल लिया जाएगा।जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8233 पहुंच गई है जिले में अब दो कोविड संक्रमित सक्रिय केस हैं। वर्तमान में बच्चों पर कोविड-19 के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हरकत में आ गया है। हालांकि जो लक्षण बच्चों में मिले हैं वह कोरोना के नए वेलियंट से मिलते जुलते नहीं है। बच्चों की ऐसी स्थिति भी नहीं रही कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाए। जिला अस्पताल में और जहां भी टीकाकरण कार्य चल रहा है कलेक्टर अनूपपुर के निर्देश पर आने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए जाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

फ्लाईओवर निर्माण में आया नया मोड़,मुवावजा पाने वाले 10 भू-स्वामियों की भूमि संदिग्ध

एसडीएम ने की थी जांच अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित रेलवे फाटक पर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण और इसके लिए प्रशासन द्वारा मुआवजा वितरण कर किए गए भू-अर्जन मामले में नया मोड़ सामने आया है। कलेक्टणर को मिली शिकायत पर एसडीएम अनूपपूर ने जांच की जिसमे उन्होंलने इसे संदिग्धइ पाते हुए जांच प्रविदेन कलेक्टधर को सौंपा जिस पर कलेक्ट र ने सोनिया मीणा ने 10 भू-स्वामियों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 13 दिसम्बकर को जवाब मांगा था। इस दिन सभी भू-स्वामी उपस्थित होकर 28 दिसम्बयर तक जबाब देने का समय मांगा हैं। जानकारी अनुसार कलेक्टर न्यायालय की ओर नोटिस में 10 भू-स्वामियों में शंकर प्रसाद शर्मा, पिता राधिका प्रसाद शर्मा, श्यामलाल रूपचंद पिता कन्हैयालाल जगवानी, विमलेश कुमार सोनी पिता बाला प्रसाद सोनी, गणेश प्रसाद गुप्ता, गिरीश चंद्र पिता भाईलाल पटेल, चंद्रकांत पिता भाईलाल पटेल, दिनेश कुमार पिता भाईलाल पटेल, मेघमाला पिता भाईलाल पटेल सहित एक अन्यप सभी निवासी अनूपपुर को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में पूछा गया है कि अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) अनूपपुर द्वारा ग्राम अनूपपुर की भूमि खसरा नम्बर 631 रकवा 0.518 हेक्टेयर की जांच की गई है। जिसमें प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी से प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार खसरा क्रमांक 631/3 के उपखंड के आप वर्तमान में राजस्व अभिलेख में भूस्वामी हैं। इस भूमि के अंशभाग का आरओबी के लिए अधिग्रहण किया गया है जिसका आपके द्वारा मुआवजा भी प्राप्त किए गए हैं। प्राप्त प्रतिवेदन व दस्तावेजों के आधार पर प्रथम दृष्टया आपका स्वामित्व संदिग्ध प्रतीत होता है। आप ग्राम अनूपपुर की भूमि खसरा क्रमांक 631/3 के उपखंड के स्वामित्व/ अंतरण के सम्बंध में कारण स्पष्ट करें कि ये भूमि आपको कब और किस आधार पर प्राप्त हुई है। जवाब दस्तावेजों सहित न्यायालय में 13 दिसम्बर की दोपहर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें। क्यों न आपके सम्बंधित वर्तमान स्वामित्व की भूमि पूर्व राजस्व अभिलेख में दर्ज कराया जाए। अनुपस्थिति की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। भू-स्वामियों ने 28 दिसम्बर तक मांगी मोहलत बताया जाता है कि इस मामले में अब भू-स्वामियों ने 28 दिसम्बर तक अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा है। वहीं नोटिस के बाद सम्बंधित भू-स्वामियों के साथ अन्य मुआवजा प्राप्त प्रभावित भू स्वामियों में हडकंप मची हुई है। पूर्व में ही मुआवजा वितरण के दौरान और अधिग्रहण के दौरान इस मामले में खबर प्रकाशित कर प्रशासन को सम्बंधित भूमि को राजस्व भूमि सहित इंदिरा तिराहा से लेकर रेलवे फाटक तक दान की लगभग 7.53 हेक्टेयर भूमि दान की भूमि बताया गया था। लेकिन वास्तविक राजस्व अभिलेख प्राप्ति नहीं होने के कारण प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई थी। परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत अनूपपुर पुरानी बस्ती निवासी ओमकार मिश्रा पिता मोहन राम मिश्रा ने कलेक्टर सहित प्रमुख सचिव को मुआवजा वितरण के तीन साल बाद अब शपथ पत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि इंदिरा तिराहे से लेकर रेलवे फाटक तक की भूमि खसरा नम्बर 631 एवं 630 के रकवा 1.28 एकड़ व 1.83 एकड़ के भूस्वामी वर्ष 1958-59 तक मेरे दादा परसाद राम के नाम पर दर्ज थी। 80 के दशक में मेरे पिता द्वारा खसरा नंबर 631 की 0.57 एकड़ भूमि हीरालाल गुप्ता को विक्रय की गई थी। शेष भूमि किसी को भी नहीं बेची गई थी। शेष भूमि पर जिला अस्पताल एवं सड़क का निर्माण था। जिसके संबंध में पूछे जाने पर तहसील से जानकारी मिली थी कि इस भूमि को शासन के पक्ष में दर्ज कर लिया गया है। लेकिन 31 अक्टूबर को अपर जिला सत्र न्यायाधीश खसरा क्रमांक 630 एवं 631 की जांच के लिए पहुंचे तो पता चला कि दोनों भूमि के कई बटांक हो चुके हैं और इसका मुआवजा भी संबंधितों को दिया जा चुका है। कलेक्ट र सोनिया मीना ने बताया कि शिकायत मिली थी जिसकी जांच में प्रथम दृष्ट्या 10 भू-स्वामियों की भूमि संदिग्धं प्रतीत होती हैं। भू-स्वामियों को नोटिस जारी किया गया हैं।

बिना परमिट पर दौड़ रहे 2 ट्रेलर वाहन चचाई पुलिस की कार्यवाई, न्यायालय ने 40 हजार का लगाया जुर्माना

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते टैक्टर पकड़या अनूपपुर। चचाई थाना अंतर्गत ग्राम बकही में वाहन चेकिंग के दौरान 2 ट्रेलर वाहन परमिट,फिटनेश व लाइसेंस के वाहन को चलाते व अवैध रेत चोरी कर परिवहन करते पकड़ करने पर कार्यवाई की गई। ट्रेलर वाहन को न्या यालय में प्रस्तुटत किया गया जहां न्यायालय दोनो पर 40 हजार रूपयें का जुर्माना लगाया हैं। दोनो वाहन एक ही मालिक के हैं। थाना प्रभारी बी एन प्रजापति ने बताया कि 16 दिसम्ब र को राजेन्द्रग्राम की ओर से छत्तीसगढ़ जाने वाले ट्रेलर क्रमांक CG12-AY-7580 व ट्रेलर क्रमांक CG12AY-7579 को जांच करने पर परमिट,फिटनेश व लाइसेंस के वाहन को चलाते हुए पाए जाने पर चचाई थाना परिसर में खड़ा कराया गया व इस्तगासा धारा 56/192 - 66/192,3/181 mXA के तहत कार्यवाही की गई। जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जिस पर न्यायालय ने 25 और 15 हजार रूपयें का जुर्माना लगाया हैं। वहीं गुरूवार की दोपहर टैक्टर क्रमांक MP65 AA-1041 ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पर धारा 379 414 ता0हि0 130(3)177 4- 21 के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाई में उप निरीक्षक संजय खलको, प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी, आरक्षक अब्दुल कलीम, शामिल रहें।

हलचल अनूपपुर की खबर का असर : शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर के तीन शिक्षको के एक साथ अनुपस्थित पर नोटिस जारी

सहायक आयुक्त ने तीनों शिक्षको के एक दिन का रोका वेतन अनूपपुर। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर में 11 दिसंबर शनिवार को छात्राओं द्वारा विद्यालय को स्वयं खोलकर शिक्षको का इंतजार करने एवं विद्यालय के पदस्थ तीनों शिक्षको की अनुपस्थिति के खबर का हलचल अनूपपुर ने प्रकाशित करते हुए बच्चों को मिलने वाली शिक्षा के गुणवत्ता पर प्रश्रचिन्ह खड़ा किया गया था, जिस पर जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी ने गुरूवार को संज्ञान में लेते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्या के प्रधानाध्यापक मन्नूलाल रैदास, माध्यमिक शिक्षक संगीता चौधरी एवं नीलकुसुम मिंज का एक दिवस का वेतन रोक दिया गया है। जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को कन्या माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर पहुंचे थे, जहां अध्ययनरत 56 छात्राओं में 9 छात्राएं उपस्थित रही, जिनमें कक्षा 6वीं में 15 में 1 उपस्थित, कक्षा 7वीं में 13 में 5 एवं कक्षा 8वीं में 26 में 3 छात्राये ही उपस्थित रही। लेकिन छात्राओं को पढ़ाने के लिए विद्यालय में पदस्थ तीनों शिक्षक ही बिना किसी को सूचना दिए अनुपस्थित रहे। जिसके कारण छात्राएं अपने-अपने कक्ष में बैठी रही और विद्यालय अपने निर्धारित समय में स्वयं ही कक्ष में ताला लगाकर स्कूल से चली गई। जिस खबर के प्रकाशन को लेकर सहायक आयुक्त ने कार्यवाही की है।

बैंको के निजीकरण व बैंकिंग कानून विधेयक के विरोध में स्टेट बैंक अनूपपुर के कर्मियों ने लगाए नारे

16 एवं 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर अनूपपुर। बैंको के निजीकरण के प्रयासों का विरोध, बैकिंग कानून संशोधन विधेयक 2015 के विरोध में 16 दिसंबर को स्टेट बैंक सहित जिले की सभी बैंक शाखाओं पर ताले लटके रहें। स्टेट बैंक शाखा अनूपपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर है। बैंक कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा बैंको के निजीकरण तथा बैकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2015 को संसद में प्रस्तुत करने की मंशा के विरोध में यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स द्वारा आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत 16 एवं 17 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल किया गया है। उन्होने बताया कि भारत जैसे विकासशील देश में जहां बैंक बड़ी संख्याए में जनता की बचत से सरोकार रखते है एवं बैंकों को व्यापक आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए अग्रणी भूमिका निर्वहन करना होता है, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग के साथ सामाजिक अनुस्थापना की उचित एवं अनवार्य आवश्यकता होती है। इसलिए पिछले 25 वर्षो से हम यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले बैकिंग नीतियों का विरोध कर रहे है, जिनका उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र बैंको को कमजोर करना है। ज्ञात हो कि वर्ष 2000 में जब तत्कालिन सरकार द्वारा सार्वजानिक क्षेत्रों के बैंको की ईक्वीटी को 33 प्रतिशत तक कम करने एवं बैंकों के निजीकरण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संसद में एक विधेयक प्रस्तुत किया गया था। यूनाईटेड फोरम बैंक यूनियन्स द्वारा अपनी 15 सित बर 2000 की विशाल हड़ताल द्वारा इसका पूरजोर विरोध किया गया था। तत्पश्चात, सांसद में बहुमत न होने के कारण सरकार का पतन हो गया और उक्त विधेयक कालातित हो गया था।

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

आयोग के निर्देशों की अवहेलना,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अबतक पत्रकारों को नहीं दी गई जानकारी

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पूरे प्रदेश मैं ग्रामीण स्तर पर हलचल बढ़ गई है। अबतक सभी को पंचायत चुनाव संबंधित जानकारी भी हो गई। वहीं घोषणा के साथ ही आयोग के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पत्रकारों को समय पर सूचनाएं नहीं दी जा रही हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दिन तथा नामांकन दाखिल होने के पहले पत्रकार वार्ता करके चुनाव प्रबंधन की जानकारी देना जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक हैं। किन्तुच अबतक इसका पालन नहीं किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकृत रूप से निर्वाचन संबंधी कोई भी सूचना मीडिया को उपलब्ध नहीं करा रही हैं। जिले में दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होना हैं। जिसकी निर्वाचन प्रक्रिया 13 दिसम्बीर से प्रारभ्भन हो चुकी हैं। इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दूसरी बार पत्रकार वार्ता कर चुनाव प्रबंधन की जानकारी देना चाहिएं था, लेकिन अनूपपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अबतक कोई जानकारी पत्रकारों को उपलब्धब नहीं करा सकी हैं। एैसे में जिला निर्वाचन अधिकारी की जानकारी व कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। क्याक निष्प‍क्ष और सही ढ़ग से निर्वाचन हो पायेगा। जानकारों की माने तो चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्रकारों को चुनाव आर्दश आचरण सहिता सहित चुनावो संबधित जानकारी देनी चाहिएं। दूसरी बार नामांकन दाखिल होने के पहले पत्रकार वार्ता कर चुनाव प्रबंधन की जानकारी देना जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक होता हैं। किन्तुआ अब जिले में की गई तैयारियों की जानकारी देने से बच रहें हैं।

पांच माह बाद गुरूवार से शुरू होगा किरर घाट, अमरकंटक जाना होगा असान

8 जुलाई को भूस्खलन और बांध टूटने से घाट की सड़क के कटाव से आवागमन हुआ था बंद अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर से तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ और पवित्र नगरी अमरकंटक को जोड़ने वाली किरर घाट 8 जुलाई को भूस्खलन और बांध टूटने से घाट की सड़क का कटाव से आवागमन बंद हो गया था। जिसे अब पांच माह बाद गुरुवार से मार्ग खोले जाने की तैयारी में मप्र सड़क विकाश प्रधिकरण शहडोल द्वारा की जा रहीं हैं। इस मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से जिले वासियों सहित अमरकंटक जाने वाले पर्यटकों, व्यापारियों और मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र की ग्रामीण जनता को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तीन स्थानों पर किरर घाट क्षतिग्रस्त हुआ था। 9 जुलाई कलेक्टर ने से इस मार्ग को पूरी तरह से आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। राजेंद्रग्राम एवं अमरकंटक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग जैतहरी बैहार घाट होकर किया जा रहा है। यह रास्ता अधिक दूरी के साथ दुर्घटना का केंद्र बना हुआ है। नवंबर माह में पुष्पबराजगढ़ के लोगो ने किरर घाट के जल्द निर्माण किए जाने के लिए लगातार दबाब बनाते हुए धरने पर बैठे जिससे प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं शहडोल संभागायुक्ता ने किरर घाट में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की थी जिस पर मप्र सड़क विकाश प्रधिकरण विभाग द्वारा 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करते हुए रास्ता आवागमन के लिए खोलने का आश्वासन दिया था। मप्र सड़क विकाश प्रधिकरण के अभियंता मुकेश बेले ने बताया कि रिटेलिंग वॉल बनाने के साथ ही टूटी सड़क की मरम्मत करा ली गई है। कुछ कार्य अभी शेष हैं लेकिन अब इस मार्ग को 16 दिसम्बटर से आवागमन के लिए खोला जा रहा हैं। ज्ञात हो कि इस मार्ग को 15 दिसम्बटर को से खोला जाना था।

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

जीप मी जबरदस्त टक्कर एक बाइक सवार की मौत दो घायल

अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम धनगवा के पास बाइक सवार 3 युवकों की स्कोर्पियो से भिड़ंत में 1 बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है। मामला 14 दिसंबर की रात 9:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार जैतहरी समुदायिक स्वस्थ केंद्र में आयोजित नसबंदी शिविर से महिलाएं जीप से छत्तीसगढ़ के नवागांव जा रहे थे तभी मुर्रा गाँव के 3 युवक खुटाटोला तरफ से नशे में वाहन चलाते आरहे थे उसी वक़्त स्कोर्पियो का अगला टायर फट गया जिससे गाड़ी बहकने लगी और दोनों वाहनो का आपस मे टक्कर हो गयी। घटना में बाइक सवार युवको में 1 युवक की मौत हो गयी है 2 घायलों में जैतहरी अस्पताल भेजा गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद अनूपपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है।

आपसी विवाद पर पति ने पत्नि की गला गला दबाकर की हत्या, पति पर हत्‍या का मामला दर्ज

फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहका में 30 वर्षीय महिला का शव 14 नवम्ब र की सुबह उसके घर में मिलने की सूचना पड़ोस के लोगो ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची ने घटना स्थल व शव का निरीक्षण किया गया, जहां मृतिका के शरीर में कोई चोट के निशान नही मिले, वहीं मृतिका के गले में हल्का निशान देखा गया, जिससे संभावना जताई जा रही है कि महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टईमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने पोस्ट्मार्टम के बाद हत्याब का मामला पंजीबद्ध कर अरोपित की तलाश में जुट गई हैं। वहीं घर में मृतिका का पति गायब मिला और उसका 8 वर्षीय पुत्र घर में था। जानकारी के अनुसार ग्राम कोहका निवासी 30 वर्षीय गुड्डी बाई पति फगनू का घर सुबह देर तक नही खुलने पर आसपास पड़ोस के लोगो ने वहां पहुंचे, जहां घर के अंदर गुड्डी बाई मृत हालत में पड़ी थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मृतिका का पति फगनू रात से ही लापता था तथा घर के मृतिका का 8 वर्षीय बच्चा था। पूछताछ में बालक ने बताया कि रात के समय उनके मॉ और पिता के बीच नोंक झोंक हुई थी। जिसके बाद पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। संभावना जताई जा रही है कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया होगा, जिससे पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और घर छोड़कर वहां से भाग निकला। वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंजतार कर रही है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।

बूचड़ खाने ले जा रहे मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त

23 नग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ट्रक में किया गया था लोड़ अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लपटा से राजेन्द्रग्राम होते हुए महाराष्ट्र के बूचड़ खाने ले जा रहे मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने 14 दिसम्बर को पकड़ते हुए कार्यवाही कर अज्ञात ट्रक चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 6, 6 (क,ख), 9-10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 (घ) पशु कू्ररता अधिनियम, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुटी हुई है। वहीं ट्रक के अंदर क्रूरता पूर्वक 23 नग मवेशी भरे हुए थे। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1822 में अवैध तरीके से मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर ग्राम लपटा से राजेन्द्रग्राम होते हुए बूचड़ खाना महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस राजेन्द्रग्राम की ओर रवाना हुई। जहां तिपान नदी पुल से पहले ही उक्त ट्रक सड़क के किनारे लावारिस हालत में खड़ा था, पुलिस ने ट्रक के ऊपर लगे त्रिपाल को हटाते हुए जांच की गई। जहां ट्रक के अंदर लगभग 23 नग मवेशी जिनमें 13 नग भैंस व 10 नग पड़वा ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। ट्रक के आसपास कोई नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त करते हुए उसे लोड मवेशियों को करन साय राठौर पिता स्व. कमतईया राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 15 जैतहरी को देख भाल व सुरक्षा हेतु सुपुर्द किया गया।

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मियों ने 2 माह का वेतन न मिलने काम बंद कर बैठे हड़ताल पर

सिविल सर्जन ने तीन दिवस के अंदर भुगतान करने का मिला आश्वासन अनूपपुर। जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मियों ने अपने दो माह के मानदेय का भुगतान नहीं होने से नाराजगी जताते हुए 13 दिसम्बर को कार्य से बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गए। जिसके कारण सुबह से लेकर शाम तक जिला चिकित्सालय परिसर में सफाई कार्य नहीं हो सकी। जिसके कारण सामान्य वार्ड से लेकर संवेदनशील वार्ड में भी गंदगी भरी पड़ी रही। इससे मरीजों के साथ परिजनों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सफाई कर्मियों ने मांग थी कि जब तक जिला चिकित्सालय प्रबंधक उनके मानदेय का भुगतान नहीं करता है तब तक कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सफाई कर्मियों ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। लेकिन सिविल सर्जन ने स्पष्ट जानकारी देने के बजाय असमंजस्यता में जवाब दिया, जिससे सफाई कर्मियों की नाराजगी और बढ़ गई। सफाई कर्मियों ने जब तक वेतन का भुगतान नहीं तब तक कार्य नहीं की बात कहते हुए विरोध प्रदर्शन करते रहे। सफाई कर्मियों का कहना था कि जिला चिकित्सालय के अवलोकन में आए जिला प्रभारी मंत्री मीना सिंह के समक्ष भी सफाई कर्मियों ने दो माह के वेतन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर दो दिनों में भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन चार दिन बीत चुके हैं। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में 2 सुपरवाईजर एवं 34 सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कार्य किया जाता है। जहां 2 माह के वेतन न मिलने के कारण उन्हे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। जिस पर सफाई कर्मियो ने तत्काल भुगतान कराए जाने की मांग की गई। जिस पर सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते बजट नही आने का कारण बताया गया। लेकिन दोपहर तक बजट आ जाने के बाद उन्होने तीन दिन के अंदर सफाई कर्मचारियेां को भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।

चार थाना क्षेत्रों में शराब बेचने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही

अनूपपुर। जिले के चार थाना क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री को लेकर 13 दिसम्बर को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 अरोपितो पर कार्यवाई की गई। है। कार्यवाई अनूपपुर,कोतमा, भालूमाड़ा एवं राजेन्द्राग्राम थाना क्षेत्र में की गई। जानकारी अनुसार कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचखुरा में 42 वर्षीय बेसाहू लाल केवट पिता स्व. बाबूलाल केवट वर्ष को घर में शराब रखकर अवैध बिक्री हेतु रखे होने पर 6 लीटर महुआ शराब जप्तभ कर कार्यवाई की गई। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसला चरतरिहा टोला में 40 वर्षीय हरी प्रसाद केवट पिता गोविंद प्रसाद घर के सामने बिक्री हेतु शराब रखा था, जिस पुलिस ने कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब, भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोही बेलहा निवास गोविंदा अगरिया पिता अमेली अगरिया को घर के सामने से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ, राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरहर में 20 वर्षीय हेम प्रताप पिता दरोगा सिंह गोड़ को घर के सामने से 6 लीटर अवैध महुआ शराब, ग्राम पिपरहा में हीरामणि पनिका पिता भैयालाल पनिका उम्र 36 वर्ष को 6लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ मौके से गिरफ्तार करते हुए सभी आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34 (1) के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है।

रविवार, 12 दिसंबर 2021

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगवानी में रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने 12 दिसम्बर को बिना नंबर की ट्रैक्टर जब्त करते हुए चालक 35 वर्षीय सत्यनारायण साहू पिता स्व. धनपत साहू निवासी ठाकुर बाबा बहेराबांध के खिलाफ धारा 379, 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक बिना नंबर की ट्रैक्टर हनुमान घाट केवई नदी निगवानी से रेत की चोरी कर ग्राम निगवानी की तरफ जा रहा है। सूचना पर पुलिस निगवानी तिराहा पर ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर जा रहा था जिसे पुलिस ने रोकते हुए चालक से वाहन में लोड़ रेत से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई, मौके पर चालक ने किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे कोतमा थाना में सुराक्षार्थ खड़ा कराते हुए चालक के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

गाड़ी एक नियम दो, पश्चिम मध्य समान्य टिकट पर यात्रा, दपूम रेल्वे में बिना आरक्षण नहीं चढ़ सकते

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के बाद रेल्वेग ने यात्रियों गाडि़यो का परिचालन कुछ हद तक चालू किया हैं किन्तु अपने शर्तो में जिससे आम जनता परेशान हैं। एक रेल्वेक दो नियम जहां एक रेल जोन अपने जोन से समान्य टिकट देकर यात्रियो की यात्रा सुगम कर रहा हैं तो दूसरे जोन प्रतिबंध लगा रखा हैं। पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल- बिलासपुर, जबलपुर-अंबिकापुर गाड़ी में समान्या टिकटे देकर यात्रियो की यात्रा सुगम कर रहा तो दूसरी ओर दक्षिण पूर्व मध्य- रेल्वेड बिना आरक्षण के प्रवेश नहीं दे रहा। दस सम्बसध में यात्रा कर रहें यत्रियों ने बताया कि कटनी से अनूपपुर आने के लिए हमें समान्यं टिकट मिल जाती हैं किन्तु अनूपपुर से कटनी की यात्रा बड़ी कठीन हैं बिना आरक्षण के यात्रा नहीं कर सकते। एक रेल जोन में नियम अलग दूसरे में अलग यह रेल्वेो का कैसा नियम जिससे यात्रियों को परेशानी हो। देश में कोराना की तीसरी लहर की आंशका की फिर लाकडाउन न लगे नहीं तो समान्यय वर्ग सड़क पर होगा तो दूसरी ओर रेल्वे ने समान्य यत्रियों की जेबे हल्कीे कर अपनी आमदनी बढ़ा रहा हैं। इसके लिए जनप्रतिनिधि दायित्व है की क्षेत्र के यात्रियो की समस्या् का समाधान करायें। आज जब जबलपुर जोन ने अपने यहां से चलने वाली गाड़ी में समान्यष टिकट चालू कर दिया तो बिलासपुर जोन क्यों यात्रियों से खून निकाल रहा हैं। 2 वर्ष बाद भी रेल यातायात पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया हैं अभी कई या‍त्री गाडि़यो का परिचालन शुरू नहींकिया गया हैं। ऐसा लगता हैं कि बिलासपुर कटनी सीआईसी रेल सेक्शन के लोगो को परेशान करने में लगा हुआ है। सभी बंदिसे इसी मार्ग में हैं। जनप्रतिनिधियो के मूक का फायदा रेल्वेन उठा रहा हैं। वर्षो से इस क्षेत्र के लोगो ने चिकित्‍सा सुविधा के लिए सीधे नागपुर के लिए गाड़ी की मांग कर रहें हैं किन्तु इसे बार-बार अनसुना कर सब्र की परिक्षा ले रहें हैं।

तीन थाना क्षेत्रों में आबकारी अधिनियम में 4 पर हुई कार्यवाही

अनूपपुर। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री को लेकर 12 दिसम्बर को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 अरोपितो पर कार्यवाई की गई। है। कार्यवाई अनूपपुर अमरकंटक एवं राजेन्द्रलग्राम थाना क्षेत्र में की गई। अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में 55 वर्षीय छल्कू अगरिया पिता महगू अगरिया घर के पीछे अवैध बिक्री हेतु शराब रखा हुआ है, जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुए उसके घर से 7 लीटर देशी कच्ची शराब, सामतपुर अनूपपुर में 57 वर्षीय विश्वनाथ चौधरी पिता स्व. शुद्धु चौधरी निवासी वार्ड क्रमांक 6 के घर से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब का मामला दर्ज किया हैं। अमरकंटक थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 बांधा अमाकंटक में 35 वर्षीय संगीता बाई रौतेल पति गुलाब सिंह के घर से 6 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम मसना टोला बसनिहा निवासी 32 वर्षीय प्रेम सिंह पिता लल्ला सिंह मरावी यात्री प्रतिक्षालय के पास शराब की अवैध बिक्री करने हेतु खड़ा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ते हुए उसके कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जप्तख किया इसी तरह राजेन्द्रग्राम बस स्टैण्ड के पीछे 20 वर्षीय ईश्वरदीन रजक पिता पूरनलाल रजक निवासी प्रेमनगर थाना राजेन्द्रग्राम को पकड़ते हुए उसके कब्जे से 5 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए सब पर आबाकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

राष्ट्रीय लोक अदालत में पति-पत्नि और भाई बहन के बीच हुई सुलह

जिले की तीन न्यायालयों में 3279 प्रकरणों में 351 प्रकरण निराकरण प्रीलिटिगेशन के 1646 मामलों में 68 का निराकरण, 1 करोड़ 59 लाख से अधिक का हुआ अवार्ड अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 11 दिसम्ब4र को राष्ट्रीय लोक अदालत में 16 खंडपीठों में 239 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। वहीं 1 करोड़ 59 लाख से अधिक राशि का अवार्ड हुआ। इसके पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर रत्नेश चन्द्र सिंह बिसेन,कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा व राजेन्द्रग्राम तहसील स्तरीय न्यायालय में 11 दिसम्बसर को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में जिले के तीनों न्यायालय के लिए कुल 16 खंडपीठों का गठन किया गया था, जिसमे जिला न्यायालय अनूपपुर में 7 खण्डपीठ, व्यवहार न्यायालय तहसील राजेन्द्रग्राम में 3 खण्डपीठ एवं व्यवहार न्यायालय तहसील कोतमा में 6 खण्डपीठ रहीं। प्रत्येक खण्डपीठ में दो सदस्यों की नियुक्ति की गई थी। जहां दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला मुख्यालय अनूपपुर, तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम में लंबित प्रकरणों मे से 3279 प्रकरणों को लोक अदालत में रेफर किया गया था, जिनमें कुल 351 प्रकरणों का निराकरण सम्भव हो सका। जबकि प्रीलिटिगेशन के 1646 प्रकरण में से 68 प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ। वहीं पुराने प्रकरणों में आपराधिक 343 में 68 प्रकरण निपटे, प्रकाम्य अधिनियम 462 में 40, विद्युत्त 196 में 56, क्लेम प्रकरण 273 में 39, वैवाहिक प्रकरण 297 में 26, अन्य सिविल प्रकरण 926 में 38 एवं अन्य प्रकरण 736 में 85 का निराकरण हुआ। इसी प्रकार बैंकों के 1528 में 47 एवं विद्युत के 63 में 14 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ। आयोजित लोक अदालत में कुल 1 करोड़ 59 लाख 62 हजार 99 राशि, वहीं प्रीलिटिगेशन में 14 लाख 63 हजार 668 की राशि अवार्ड पारित हुआ।
पति-पत्नि और भाई बहन के बीच हुई सुलह अनूपपुर के ग्राम परसवार की ललिता बाई को उसके पति पंचु वर्मा ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था, ललिता बाई ने स्वंय तथा अपने बच्चे के भरण पोषण के लिए कुटुम्ब न्यायालय में मुकदमा लगाया था। लोक अदालत में समझाईश के बाद दोनों के बीच आपसी समझौता हुआ, जिसमें दोनों पति पत्नी और बच्चे एक साथ रहने के लिए सहमत हो गए और अदालत से मुकदमा वापस लेते हुए घर वापसी कर गए। इसी तरह कमलेश मिश्रा कॉलरी कर्मचारी की मृत्यु होने के बाद उसके पुत्र अजय मिश्रा को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। कमलेश की बेटी इंदु मिश्रा भी थी, जिसके भरण पोषण में उपेक्षा हुई। तब उसने अपने भाई अजय के खिलाफ भरण पोषण की मांग की। जिला न्यायाधीश रत्नेश सिंह ने समझाते हुए सुलह कराया जिसमें अजय ने अपनी बहन को प्रतिमाह दस हजार रूपए देने के लिए समझौता किया। दोनों भाई बहन के बीच प्रेम पूर्वक समझौता हो गया।

छात्राओं के जिम्मे स्कूल की चाभी, शिक्षक पड़ोसी प्रदेश से करते आना जाना

बिना शिक्षको के अध्ययन कर रही कन्या माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर की छात्राएं अपने उत्तरदायित्वों से मुंह फेरी संकुल प्राचार्य, जवाब न देने पर कार्यालय छोड़कर भागी अनूपपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए डेढ़ वर्ष बाद 50 प्रतिशत बच्चो की उपस्थिति में स्कूल को खोलने का आदेश शासन ने दिए है। जिसके बाद स्कूल तो खोल दिया गया, वहीं बच्चो की पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचने लगे, लेकिन बच्चों को शिक्षा देने के लिए यहां शिक्षक ही विद्यालय में नहीं आ रहें हैं। छात्राएं जहां स्वयं स्कूल खोलकर अपने कक्षाओं में बैठ बिना शिक्षको की पढ़ाई कर रही है। वहीं छुट्टी होने पर ताला बेद कर बिना पढ़े घर चली जाती हैं। यह है मामला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय वेंकटनगर में अध्ययनरत 54 छात्राओं को पढ़ाने के लिए 3 शिक्षक पदस्थ है। लेकिन 11 दिसम्बवर शनिवार को विद्यालय में 9 छात्राएं उपस्थित रही, जो बिना शिक्षको के ही अपनी कक्षाओं में बैठी रही। छात्राओं से शिक्षक के संबंध में पूछा गया तो उन्होने बताया आज कोई भी शिक्षक विद्यालय ही नही आये है और स्कूल का निर्धारित समय में बंद होने का इंतजार के बाद स्वंछम स्कूाल बंद कर घर चली गई। जब छात्राओं से विद्यालय में दर्ज व उपस्थित बच्चों की संख्यां पूछी गई तो उन्होने बताया कि कक्षा 6वीं में 15 में 1 उपस्थित, कक्षा 7वीं में 13 में 5 उपस्थित एवं कक्षा 8वीं में 26 में 3 छात्रायें उपस्थित है। तीनो शिक्षक एक साथ हुए नदारद विद्यालय में पदस्थ तीन शिक्षको जिनमें प्रधानाध्यापक मन्नू लाल रौदास एवं दो शिक्षिका नीलकुश मिंज व संगीता चौधरी पदस्थ है। अचानक 11 दिसम्बमर को तीनों शिक्षको के एक साथ नदारद मिले छात्राओं को मिलने वाली गुणवत्ता युक्त शिक्षा व शिक्षको के कर्तव्यों पर प्रश्र चिन्ह खड़ा कर रहा है। जबकि विद्यालय परिसर से ही महज 100 मीटर की दूरी पर संकुल प्राचार्य का विद्यालय संचालित है। लेकिन तीनों शिक्षको की अनुपस्थिति होने पर उनके द्वारा निरीक्षण तक नही किया गया। जब इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मन्नू लाल रैदास से फोन में चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि मै आज अवकाश पर हूं तथा दो शिक्षको के विद्यालय पर न होने के संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है। जानकारी अनुसार वेंकटनगर में संचालित प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्ड्री विद्यालय में कार्यरत अधिकांश शिक्षक व शिक्षिकाएं मुख्याालय में नहीं रहती बल्ि्ड् पड़ोसी के प्रदेश छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा में रहती है, जहां से प्रतिदिन विद्यालय आना जाना करती है, और समय से पूर्व ही विद्यालय को छोड़ कर चली जाती है। जिसके कारण विद्यालय समय पर नही खुल पाता है और बच्चों् को पूरी शिक्षा नहीं मिल पा रहीं हैं। जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश है कि जहां विद्यालय संचालित है, वहीं पर मुख्या़लय बनाकर निवास करना है। जिम्मेदारी से मुंह फेरी संकुल प्राचार्य पूरे मामले में जब संकुल प्राचार्य शासकीय उमावि बालक वेंकटनगर सुषमा श्रीवास्तव से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि कन्या माध्यमिक विद्यालय से किसी भी शिक्षक का अवकाश पर जाने के संबंध में मेरे पास कोई भी आवेदन नही आया है। वहीं प्रधानाध्यापक मन्नूलाल रैदास की ड्यूटी टीकाकरण अभियान में लगी हुई है। शिक्षको के छत्तीसगढ़ से आने जाने के कारण विद्यालय समय से न खुलने व निर्धारित समय से पहले बंद होने के संबंध में पूछा गया तो उन्होने कहा की मै अपने स्वयं की साधन से समय पर विद्यालय पहुंच जाती हॅू और 4 बजे के बाद ही गौरेला-पेण्ड्रा जाती हॅू। जबकि शासन द्वारा स्कूल बंद होने का समय 5 बजे निर्धारित है। जिसके बाद संकुल प्राचार्य अपना आपा खोते ही महिला अधिकारों की बात करते हुए धमकी देना प्रयास किया और सवालों से बचते हुए अपना ही कार्यालय छोड़कर भाग निकली। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पी.एन.चतुर्वेदी कहा कि मुख्या लय पर सभी शिक्षको को रहना अनिवार्य है साथ ही पूरे समय तक विद्यालय संचालित करना है। अनुपस्थित शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कामरेड त्रिपाठी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे - कामरेड हरिद्वार सिहं

मजदूर नेता की शोक सभा में नेताओं दी श्रद्धांजलि अनूपपुर। आरएस त्रिपाठी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे, वह सिर्फ मजदूरों के लिए ही नहीं बल्कि हर वंचित तबके की लड़ाई लड़ने वाले एक अग्रणी कतार के महान योद्धा थे उनके निधन से अविभाजित शहडोल जिले में मजदूर आंदोलन को व्यापक क्षति पहुंची है। त्रिपाठी की याद में मजदूर यूनियन कार्यालय में एक आदम कद की प्रतिमा 3 दिसंबर 2022 को उनके प्रथम पुण्यतिथि पर स्थापित की जाएगी। मजदूर नेता कामरेड आरएस त्रिपाठी की शोक सभा 11 दिसम्बपर को ओ.पी एम.अमलाई के मजदूर यूनियन कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्यि मजदूर संघठनो द्वारा आयोजित शोक सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य,एटक मध्य प्रदेश के अध्यक्ष व एसकेएमएस एसईसीएल के महासचिव कामरेड हरिद्वार सिहं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहीं। ज्ञात हो कि त्रिपाठी लंबे समय से अस्वस्थ थे 3 दिसंबर को उनका निधन हो गया था। इस दौरान मजदूरों ने उनके निधन पर गहरा शोक का व्याक्तप करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश शर्मा धड़कन, कामरेड ओपी गुप्ता, शैलेंद्र जार्ज, कामरेड संतोष शुक्ला, श्याम नारायण, ओरियंट पेपर मिल लेबर यूनियन तथा हसदेव क्षेत्र के मजदूर नेता श्रीकांत मिश्रा,विजय सिंह, लालमन सिंह,अशोक पांडे, राजेश शर्मा, राघवेंद्र शुक्ला, किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड जनक राठौर, नरेश नामदेव, रामकुमार, गोपाल गौतम,दिलीप चौधरी, संतोष केवट,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य कामरेड विजेन्द्र सोनी एडवोकेट सहित अन्यत वक्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

राजनीतिक अक्रमण्डता से पिछड़ता जिला,प्रभारी मंत्री का होता है कागजी दौरा

शहडोल में बैठ कर जनसंपर्क जारी करता हैं खबर,सच्चा ई से कोषो दूर अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए जहां मुख्यमंत्री दिन रात एक कर व्यवस्थाओं को बनाने में जूटे है इसके लिए उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठकों में मंत्रियों को बार-बार हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि मंत्री भोपाल में ना बैठे बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों के साथ प्रभार वाले जिलों में जाकर संक्रमण से बचने के लिए किए जा रहे उपायों पर अपनी नजर रखकर कार्य शीघ्र कराएं ताकि आम जनमानस को इसका फायदा मिल सके। बार-बार इस हिदायत के बाद भी मंत्रियों के रवैया में कोई सुधार नहीं आया हैं। अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह आदिम जनजाति कल्याण मंत्री बुधवार को गुपचुप तरीके से जिला मुख्यालय पहुंच कर जिला चिकित्सालय में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट और सीटी स्कैन मशीन को देखकर बिना कुछ निर्देश देकर निकल गई और इसकी खबर शहडोल में बैठकर जनसंपर्क ने उनके अपने ढंग से बना कर प्रसारित कर कर दिया। मजे की बात यह रहीं कि इसी दिन शहडोल में भी प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम था जिसे जनसंपर्क विभाग के अधिकारी चलाकी दिखाते हुए शहडोल की खबर को अनूपपुर की बनाते नाम बदल कर चपका दी। जिससे मंत्री सरकारी भोंपू से अपने मुंह मिट्ठू बन गई। मंत्री के गुपचुप दौरे की जानकारी मीडिया में ना आना सवाल खड़े करता है। जिला प्रशासन दौरों की जानकारी छिपाने का प्रयास करता है। ताकि पत्रकार उनसे ना मिल सके जिससे जिले की कमिया उजागर न हो। नाकामी छिपाने के लिए जिला प्रशासन अपने सरकारी भोपू से अपने ढंग से खबर प्रसारित कर छपवाने पर भी मजबूर करने का प्रयास करता हैं। यह भी बता दे कि अनूपपुर में ऑक्सीजन प्लांट और सीटी स्कैन मशीन जुलाई में स्थाकपित होना था किन्तुल प्रशासनिक लापरवाही व राजनीतिक लापरवाही के कारण आज तक स्थारपित नहीं हो सका। इससे सरकार के दावों की पोल खुलती हें। जबकि क्षेत्र के विधायक मंत्री भी हैं। इसके बावजूद अनूपपुर का स्वीककृत ऑक्सीजन प्लांट खंडवा चला गया। बुधवार 8 दिसम्ब्र को बिना सूचना के प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय में आनन-फानन में आई और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कुछ निर्देश अधिकारियों को देकर रवाना हो गई। प्रभारी मंत्री का यह पहली बार नहीं हुआ हैं। इसके पहले भी बैठक कर कुछ घंटों में अपने गृह ग्राम रवाना हो जाती हैं। इससे लोग अपनी बात उन तक नहीं रख पाते और समस्या ज्योु की त्योन बनी रहती हैं। उन्हें इस जिले की लोगों से क्या मतलब जहां उन्हें वोट मिले हैं पहले वहां की जिम्मेदारी बनती हैं। इससे शिवराज सिंह के दावों की पोल यह मंत्री जरूर खोल रहे हैं। प्रभार वाले जिलों में प्रभारी मंत्री दौरे के दौरान खानापूर्ति कर शीघ्र अपने क्षेत्र में जाने की जल्दी में ठीक ढंग से निरीक्षण नहीं करते अधिकारियों की सुनकर उसी ढंग से निर्देश देकर रवाना होने की परंपरा से क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। इसके लिए मंत्रियों को प्रभार के जिलों में रहकर क्षेत्र भ्रमण कर वहां की समस्याओं को बारीकी से जानने का प्रयास करना चाहिए। शिवराज मंत्रिमंडल में क्षेत्र दो मंत्री दिए हैं किंतु इन दोनों मंत्रियों में आपसी मनमुटाव से जिले को नुकसान पहुंच रहा है आपसी मतभेद से विकास कार्य की गति धीमी पड़ी है जिसका उदाहरण रेलवे फ्लाईओवर सामने है। ठेकेदार 16 अप्रैल 2021 से कार्य प्रारंभ का बॉडीगार्ड अपने घर में बैठा है और प्रशासन मंत्री की भय उसे कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है ऐसे में फ्लाईओवर बनना दूर की कौड़ी नजर आता है।

धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण 3 व्यावसाई पर कार्यवाई में 838 बोरी धान को जब्त

अनूपपुर। जिले में धान उपार्जन खरीदी के अंतिम तिथि तक धान के अवैध भंडारण व परिवहन की संघन जांच के निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को दिए गए है, जिस पर जिले में पंजीकृत किसानों से धान उपार्जन में धान की अवैध विक्री न कर सके। 10 दिसम्ब र को जिला मुख्याृलय में खाद्व आपूर्ति विभाग द्वारा तीन स्थानों में छापामार कार्यवाही करते हुए 838 बोरी धान को जब्त किया। जानकारी के अनुसार छापामार कार्यवाही में जिला मुख्याएलय अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 14 में व्यापारी द्वारिका प्रसाद गुप्ता की दुकान व मकान की जांच के दौरान जिसमें 736 कट्टी वजन 331.45 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाए जाने पर कार्यवाही की गई, इसी वार्ड में वाहन क्रमांक एमपी 65 एल 0128 में 38 कट्टी धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर उक्त वाहन को जब्त करते हुए कोतवाली अनूपपुर परिसर में खड़ा कराया गया, तीसरे मामले में वार्ड क्रमांक 11 बस्ती रोड अनूपपुर में किराना व्यापारी अनिल गुप्ता की दुकान व सह दुकान में खाद्य विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए 64 बोरी वजन 25.60 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाई गई, जिसे जब्त करते हुए कार्यवाही की गई है। कार्यवाई में प्रभारी जिला नागरिक आपूर्ति विभाग विजय कुमार डहेरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, कुंजन सिंह व सीमा सिन्हा शामिल रहे।

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...