https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 जून 2024

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत 2 गंभीर

अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लगी हुई है।

जानकारी अनुसार बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसार में बारिश के दौरान ही तेज आंधी तूफान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय बृजमोहन कोल पुत्र गोविंद मृत्यु हो गई वहीं 25 वर्षीय अनिल कोल पुत्र मैकू कोल वर्ष निवासी छीरहिटी थाना खैरहा एवं 35 वर्षीय गोले कोल पुत्र कमल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया गया है। वहीं कपिलधारा बरघाट में पांच बकरी भी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...