https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 21 जून 2024

देश की संस्कृति में योग प्राचीनकाल से विद्यमान हमारी योग विधा ने सम्पूर्ण विश्‍व को प्रभावित- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:

स्वस्थ जीवन के लिए योग और श्रीअन्न जरूरी - कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल

उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

जिलेभर में आयोजित किए गए सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम, श्री अन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ

जिला जेल में 126 बंदियों ने किया योग, जाना योग क्रियो के बारे में

अनूपपुर। स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है, हमारे देश की संस्कृति में योग प्राचीनकाल से विद्यमान है। हमारी योग विधा ने सम्पूर्ण विश्‍व को प्रभावित किया है। इस विधा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष पहल की और उनके सद्प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर वर्ष 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष 21 जून को मनाया जाने गया। तब से हमारी प्राचीन विधा योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग के माध्यम से इसके व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे। जिला मुख्यालय अनूपपुर के शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (स्वयं एवं समाज के लिए योग विषय) तथा श्री अन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहीं।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक नयन मिश्रा एवं माधुरी राठौर द्वारा योगाभ्यास कराया गया एवं योग विधा के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवॉर, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थियों ने भागीदारी करते हुए सामूहिक योगाभ्यास किया।

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं श्री अन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि योग शारीरिक, मानसिक एवं जीवन के समग्र विकास के लिए आवश्‍यक है। उन्होंने सभी से योग को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्री अन्न/मोटा अनाज से विभिन्न प्रकार के फायदे हैं। उन्होंने सभी को इसके संबंध में जानकारी देते हुए इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि श्री अन्न (मोटा अनाज) अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने में सहायता करता है तथा शरीर को आवश्‍यक पोषक तत्व तथा उच्च ऊर्जा प्रदान करने में सहायक होता है। कार्यक्रम में मोटे अनाज के उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित करने हेतु भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा श्री अन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया। जिलेभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला, विकासखण्ड, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय स्तर पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में विद्यार्थियों, नागरिकों, शासकीय सेवकों, पत्रकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़ कर सहभागिता की। इस अवसर पर श्री अन्न कोदो का किसानों को मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने मंच से वितरण किया किया

जिला जेल में 126 बंदियों ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वस्थ शरीर और स्थिर मानसिकता को लेकर अनूपपुर जिला जेल में बंदियों ने योग किया। जेल प्रशासन ने गया कि बंदियों के स्वास्थ्य और मानसिक रूप को बेहतर रखने के लिए समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की विभिन्न क्रियाएं जेल में कराई गई इस दौरान 13 महिला बंदियों सहित 126 बंदियों ने इस योग को अपने में समाहित किया स्वस्थ शरीर और मानसिकता को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए योग क्रियो के बारे में जाना। इस दौरान उपजेल अधिक्षक इन्द्रदेव तिवारी के साथ जेल स्टॉफ, विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के कर्मचारी शामि हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संजीवनी अस्पताल में डेंगू से युवक की मौत,डेंगू के 5 मरीज जिला चिकित्सालय में भर्ती

चार मरीज हैदराबाद से तो दो मरीज पुणे से लौटे थे वापस  अनूपपुर। जिला चिकित्सापलय अनूपपुर में डेंगू के 5 केस सामने आ चुके हैं। जिसमें 1 डेंगू ...