पति पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर में चरित्र संदेह को लेकर आए दिन विवाद व लड़ाई झगड़े के कारण 7-8 जून की रात पति ने 23 वर्षीय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पति ने परिजनों सहित पड़ोसियों को पत्नी के फांसी लगा लेने के कारण बेहोश हो जाने की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर महिला को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शनिवार को पंचनामा तैयार करते हुए शव का पोस्टमार्डम करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप पर पुलिस जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने आरोपित पति संतोष गिरी गोस्वामी पिता अशोक गिरी गोस्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना का मृतिका के 6 वर्षीय पुत्र शिवांश गोस्वामी प्रत्यक्षदर्शी रहा जिसने बताया कि रात को जब वह सो रहा था तब अचानक मम्मी और पापा लड़ाई कर रहे थे, जहां पापा ने पहले मम्मी को मारा और फिर उनका गला पकड़ लिया था।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10
शांति नगर में निवास करने वाले संतोष गिरी गोस्वामी ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी
साक्षी गोस्वामी पर चरित्र संदेह को लेकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया।
जिसकी सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी सहित कोतवाली पुलिस घटना
स्थल पहुंच कर निरीक्षण करने के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतिका के परिजनों से
पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि साक्षी का विवाह 6 वर्ष पूर्व संतोष गिरी गोस्वामी
के साथ हुआ था, जिनसे 6 वर्षीय एवं
डेढ़ वर्षीय दो बच्चे है। वहीं मृतिका का मायका ग्राम तरौर जिला माऊगंज है। परिजनों
ने बताया कि 7-8 जून की रात संतोष गिरी का फोन आया कि उसकी पत्नी साक्षी गोस्वामी
अचानक बेहोश हो गई है, जिसके बाद परिजनों
के पहुंचने के बाद महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था।
परिजनों ने बताया कि दोनो पति-पत्नी
के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था। आरोपित पति संतोष गिरी गोस्वामी के अनुसार उसकी
पत्नी साक्षी गोस्वामी किसी तीसरे व्यक्ति के साथ लगातार बातचीत करने तथा मिलने के
कारण परेशान हो जाने पर तथा कई बार समझाईश के बाद नही मानने के कारण आए दिन वाद
विवाद तथा लड़ाई झगड़ा होता था। जिससे परेशान होकर पति संतोष गिरी गोस्वामी ने पत्नी
साक्षी गोस्वामी की बीती रात गला दबा कर हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस अब तीसरे
व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने
बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, पीएम रिपोर्ट अप्राप्त है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें