https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 3 जून 2024

भाजपा की हिमान्‍द्री सिंह 2 लाख से अधिक वोट की बढ़त

 

अनूपपुर। शहडोल लोकसभा सीट पर हिमाद्री सिंह को लगातार लोकसभा सीट से बढ़त मिल रही है। सुबह 11 बजे तक हिमाद्री सिंह 209167 हजार वोट से बढ़त बनाए हुए है। भाजपा को कुल 377671 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार फुन्देलाल सिंह को 168504 वोट मिले हैं। शहडोल लोकसभा की आठों विधानसभा में पहले राउंड से ही भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं पोस्टल बैलेट में भी भाजपा को बढ़त मिली है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में प्रातः 08 बजे से प्रारंभ हुई।

मतगणना की विधानसभावार जानकारी

शहडोल लोकसभा की 8 विधानसभा में 118 टेबल 2033 राउंड में मतगणना जारी हैं।

अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के 202 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 15 राउंड में पूरी होगी। वहीं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 16 राउंड में व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के 301 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के 315 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ के 271 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 23 राउंड में पूरी होगी। इसी प्रकार कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के 299 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

जोहिला नदी में नहाने गये किशोर-किशोरी की डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम बसनिहा में जोहिला नदी में 25 जून की दोपहर नहाने गये दो किशोरो की डूबने से मृत्यु ...